पंजाब के पटियाला में पतंग उड़ाते समय पांचवीं कक्षा का छात्र छत से गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। यह घटना पटियाला के सहजपुरा रोड स्थित कुलारां मोहल्ला में रविवार देर शाम हुई। बच्चे की पहचान पटियाला के गांव कुलारां निवासी 11 वर्षीय जशनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक जशनदीप के पिता गुरतेज सिंह ने बताया- उनका बेटा अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी वह छत से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वे उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. सुरिंदर सिंह के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे कुछ नहीं बताया जा सका। जब तक परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां पिछले ढाई साल से अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने अभी तक मामले में किसी भी तरह से हाथ नहीं डाला है। मौत के बाद परिजन बच्चे का शव अस्पताल से ले गए। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पंजाब के पटियाला में पतंग उड़ाते समय पांचवीं कक्षा का छात्र छत से गिर गया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई। यह घटना पटियाला के सहजपुरा रोड स्थित कुलारां मोहल्ला में रविवार देर शाम हुई। बच्चे की पहचान पटियाला के गांव कुलारां निवासी 11 वर्षीय जशनदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक जशनदीप के पिता गुरतेज सिंह ने बताया- उनका बेटा अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी वह छत से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वे उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. सुरिंदर सिंह के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे कुछ नहीं बताया जा सका। जब तक परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां पिछले ढाई साल से अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने अभी तक मामले में किसी भी तरह से हाथ नहीं डाला है। मौत के बाद परिजन बच्चे का शव अस्पताल से ले गए। बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में शिअद के लिए SGPC चुनाव होंगे चुनौती:लगातार हार से पार्टी में बगावत; निशाने पर सुखबीर; बड़े बादल से अनुभव की कमी
पंजाब में शिअद के लिए SGPC चुनाव होंगे चुनौती:लगातार हार से पार्टी में बगावत; निशाने पर सुखबीर; बड़े बादल से अनुभव की कमी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में बगावत ने पार्टी नेतृत्व को पूरी तरह उलझा दिया है। बागी गुट के नेता पार्टी की इस हालत के लिए प्रधान सुखबीर बादल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। पार्टी में फूट का असर जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में भी साफ देखने को मिला। जहां शिअद के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को 1500 से भी कम वोट मिले और उसकी जमानत तक जब्त हो गई। वहीं, अगर यह बगावत जल्द नहीं थमी तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) चुनाव भी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन जाएंगे। ऐसे में आइए समझते हैं कि पार्टी में बगावत क्यों पैदा हुई। 10 साल सत्ता में रहने के बाद लगातार हार शिरोमणि अकाली दल वो पार्टी है जो 2017 तक लगातार दो बार सरकार बनाने में सफल रही। हालांकि, साल 2015 में बेअदबी कांड और डेरा प्रमुख को माफ़ी देने का मामला हुआ। इससे लोगों की नाराज़गी बढ़ती चली गई। जिसका असर 2017 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला। पार्टी सिर्फ़ 15 सीटों पर सिमट गई। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी दो सीटें जीतने में कामयाब रही। कार्यकर्ता भी पार्टी से दूर होने लगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ़ 3 सीटें मिलीं। सभी बड़े नेता चुनाव हार गए। हालांकि, उस समय प्रकाश सिंह बादल ज़िंदा थे। ऐसे में उन्होंने झुंडा कमेटी बनाकर संगठनात्मक ढांचे को भंग कर दिया। हालांकि, सुखबीर बादल को प्रधान बनाए रखा। लोकसभा चुनाव में एक सीट तक सीमित 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रमुख ने पंजाब बचाओ यात्रा निकाली। लोगों से जुड़ने की कोशिश की गई। साथ ही पार्टी को मजबूत किया गया। लेकिन इससे भी पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ। पार्टी बठिंडा सीट को छोड़कर किसी भी सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुई। यह सीट भी बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने जीती। इसके बाद जैसे ही चुनाव के लिए मंथन शुरू हुआ, उससे पहले ही पार्टी प्रमुख से इस्तीफा मांग लिया गया। इसके बाद बागी गुट श्री अकाली तख्त पहुंच गया। माफी के लिए अर्जी भी लगा दी। अब आइए जानते हैं एसजीपीसी चुनाव की चुनौतियां इस बार एसजीपीसी चुनाव में शिअद को किसी और से नहीं बल्कि अपने ही लोगों से चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अकाली दल के बागी गुट में शामिल हुए नेता ही अकाली दल की ताकत हैं। इन लोगों का अपना प्रभाव है। चाहे वो वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींडसा हों, प्रो. प्रेम चंदूमाजरा हों, बीबी जागीर कौर हों या कोई और नाम। अमृतपाल और खालसा की तरफ झुकाव खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह और फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा ने चुनाव जीता है। वे शिरोमणि अकाली दल के थिंक टैंक की भी नींद उड़ा रहे हैं। माना जा रहा है कि वे इस बार एसजीपीसी चुनाव में अपने समर्थकों को भी उतारेंगे। सरबजीत सिंह खालसा ने कुछ दिन पहले दिल्ली में मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में इस बारे में फैसला लिया जाएगा। दोनों का अपने इलाकों में अच्छा प्रभाव है। एसजीपीसी में बड़े नेताओं की दिलचस्पी बीजेपी और आप में शामिल कई सिख नेता भी एसजीपीसी चुनाव में काफी दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे में अकाली दल के लिए सीधी चुनौती है। अगर पिछले ढाई दशक की बात करें तो कभी ऐसा मौका नहीं आया जब किसी ने पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार को चुनौती दी हो। लेकिन अगर वे चुनाव में कमजोर पड़ गए तो यह भी देखने को मिलेगा। अकालियों के पास जो ताकत है वह भी उनके हाथ से निकल जाएगी। बड़े बादल जैसे अनुभव की कमी भले ही पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के पास करीब 29 साल का राजनीतिक अनुभव है, लेकिन उनके पास अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल जैसा अनुभव नहीं है, जो नाराज लोगों को मनाने और दुश्मन को गले लगाने में माहिर थे। इसका फायदा अब विपक्ष उठा रहा है। हालांकि प्रकाश सिंह बादल के बाद तीन बार सरकार बनी। उस समय भी कई नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी को बगावत का मौका नहीं दिया।
जालंधर में घर के अंदर घुसकर पति-पत्नी पर हमला:आरोप-नशे में हमलावरों ने तेजधार हथियार से उंगलियां काटी, कंधा उतारा; बाल-बाल बचा बच्चा
जालंधर में घर के अंदर घुसकर पति-पत्नी पर हमला:आरोप-नशे में हमलावरों ने तेजधार हथियार से उंगलियां काटी, कंधा उतारा; बाल-बाल बचा बच्चा पंजाब के जालंधर में गुरुवार को देर रात मोहल्ला कोट सदीक में घर के अंदर खाना खा रहे पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। घटना के वक्त उनका छोटा बच्चा भी मौके पर मौजूद था, जिसकी जान मां ने किसी तरह बचाई। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त सभी आरोपी घटना के वक्त नशे में थे। जिन्होंने पहले उन्हें घर के अंदर घुसकर पीटा और फिर जब वह अस्पताल लौट रहे थे, तब उन्हें बूटा मंडी के पास बुरी तरह से पीटा गया। देर रात परिवार द्वारा सिविल अस्पताल जालंधर से एमएलआई कटवाई गई थी और मामले की जानकारी सिटी पुलिस को दी गई थी। पीड़िता बोली- पड़ोस में रहते हैं सभी आरोपी कोट सदीक मोहल्ले की रहने वाली पूजा ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने घर पर मौजूद थे। उनके साथ उनका पति और बच्चा भी थे। इस दौरान उन पर हमला हुआ। जब वह इलाज के लिए जा रहे थे तो रास्ते में भी आरोपियों ने हमला किया। पीड़ित महिला ने कोट सदीक के रहने वाले सोनी, शिकारी, रवि और अन्य युवकों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पूजा ने कहा- मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी उनके पड़ोस में ही रहते हैं। पहले कभी भी उनके साथ कोई विवाद नहीं हुआ था। मगर देर रात नशे में धुत होकर आरोपियों ने वारदात कर दी। पीड़िता बोली- मारपीट के दौरान मुझे गलत ढंग से छुआ गया पीड़ित पूजा ने कहा- मारपीट के दौरान एक युवक अपने कान में बालियां पहनी हुई थी, उसने गलत ढंग से छूने की कोशिश की। मगर किसी तरह महिला ने अपनी इज्जत बचाई। पूजा ने आरोप लगाया है कि उक्त आरोपियों ने पति के कंधे और उंगलियों पर कई वार किए गए। पूजा ने कहा- मेरे पति का कंधा उतार दिया गया और उनकी उंगलियां काट दी गई।
लुधियाना के SHO की सड़क हादसे में मौत:इनोवा कार खड़े ट्रक से टकराई, एयरबैग खुले, सिर में गंभीर चोट
लुधियाना के SHO की सड़क हादसे में मौत:इनोवा कार खड़े ट्रक से टकराई, एयरबैग खुले, सिर में गंभीर चोट पंजाब के लुधियाना के एक SHO की सड़क हादसे में मौत हो गई। SHO इनोवा कार में सवार थे। SHO अमलोह रोड से गुजर रहे थे। अचानक उनकी कार आगे जा रहे एक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे के तुरंत बाद कार की अगली सीट के एयरबैग खुल गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। SHO के सिर में गंभीर चोटें आईं। मृतक अधिकारी का नाम दविंदरपाल सिंह है। SHO समराला थाने में तैनात थे जानकारी के अनुसार एसएचओ दविंदरपाल सिंह थाने से मंडी गोबिंदगढ़ अपने घर लौट रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा भीषण था। आस-पास के लोगों ने एसएचओ को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि SHO की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ एसएचओ के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी।