पटियाला में बिना वर्दी ASI काट रहा था चालान:युवक ने बनाई वीडियो, पुलिसकर्मी के वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एक्सपायर होने का आरोप

पटियाला में बिना वर्दी ASI काट रहा था चालान:युवक ने बनाई वीडियो, पुलिसकर्मी के वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर एक्सपायर होने का आरोप

पटियाला के लीला भवन इलाके में ट्रैफिक पुलिस का एक ASI बिना वर्दी के वाहनों का चालान काट रहा था, इस दौरान पुलिस कर्मी चप्पल पहने हुए था। एक वाहन का चालान काटने पर गाड़ी चालक ने उक्त पुलिस मुलाजिम की वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। वीडियो में इस युवक ने एएसआई पर आरोप लगाया है कि बिना वर्दी पहने टो वैन लेकर यह मुलाजिम इलाके में लोगों के चालान काट रहा था। जिस टो वैन को लेकर यह मुलाजिम चालान काटने की कार्रवाई कर रहे हैं, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर 3 साल पहले वैद्यता खत्म कर चुका है। बावजूद इसके इस वाहन को लेकर ट्रैफिक मुलाजिम बिना वर्दी पहने चालान काट रहे हैं। इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस के जिला इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रीति इंदर सिंह ने कहा कि सिटी ट्रैफिक इंचार्ज से इस संबंध में जवाब तलब की गई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। पटियाला के लीला भवन इलाके में ट्रैफिक पुलिस का एक ASI बिना वर्दी के वाहनों का चालान काट रहा था, इस दौरान पुलिस कर्मी चप्पल पहने हुए था। एक वाहन का चालान काटने पर गाड़ी चालक ने उक्त पुलिस मुलाजिम की वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। वीडियो में इस युवक ने एएसआई पर आरोप लगाया है कि बिना वर्दी पहने टो वैन लेकर यह मुलाजिम इलाके में लोगों के चालान काट रहा था। जिस टो वैन को लेकर यह मुलाजिम चालान काटने की कार्रवाई कर रहे हैं, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर 3 साल पहले वैद्यता खत्म कर चुका है। बावजूद इसके इस वाहन को लेकर ट्रैफिक मुलाजिम बिना वर्दी पहने चालान काट रहे हैं। इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस के जिला इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रीति इंदर सिंह ने कहा कि सिटी ट्रैफिक इंचार्ज से इस संबंध में जवाब तलब की गई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर