पटियाला के गांव चुपकी स्थित फिजिकल कॉलेज के नजदीक हाईवे पर सड़क किनारे स्थित सूखी घास में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। आग लगने के कारण सड़क पर धुआं ही धुआं हो गया, जिस कारण ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दी गई है। धुआं बहुत हो जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया। ऐसे में कुछ लोगों ने ट्रैफिक खुद ही कंट्रोल करना शुरु कर दिया। आग लगने की घटना के कारण पता नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तकरीबन 1 घंटे बाद आग शांत हो पाई। इस दौरान कुछ लोग जान जोखिम में डालकर गुजरते रहे तो कुछ लोगों ने अपने वाहन रोकने के बाद आग बुझने का इंतजार किया। आपको बता दें कि, बता दें बीते दिनों गांव नरडू में इसी तरह से खेतों में आग लगने की वजह से काफी धुआं फैल गया था, जिस वजह से दिखाई देना बंद हो गया। उसी दौरान धुएं की वजह से रूकी हुई एक गाड़ी में बुलेट सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया और बुलेट भी टूटा और बुलेट चला रहे व्यक्ति के काफी चोट भी लगी। पटियाला के गांव चुपकी स्थित फिजिकल कॉलेज के नजदीक हाईवे पर सड़क किनारे स्थित सूखी घास में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी। आग लगने के कारण सड़क पर धुआं ही धुआं हो गया, जिस कारण ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दी गई है। धुआं बहुत हो जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया। ऐसे में कुछ लोगों ने ट्रैफिक खुद ही कंट्रोल करना शुरु कर दिया। आग लगने की घटना के कारण पता नहीं चल पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तकरीबन 1 घंटे बाद आग शांत हो पाई। इस दौरान कुछ लोग जान जोखिम में डालकर गुजरते रहे तो कुछ लोगों ने अपने वाहन रोकने के बाद आग बुझने का इंतजार किया। आपको बता दें कि, बता दें बीते दिनों गांव नरडू में इसी तरह से खेतों में आग लगने की वजह से काफी धुआं फैल गया था, जिस वजह से दिखाई देना बंद हो गया। उसी दौरान धुएं की वजह से रूकी हुई एक गाड़ी में बुलेट सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया और बुलेट भी टूटा और बुलेट चला रहे व्यक्ति के काफी चोट भी लगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोहाली में दो प्रॉपर्टी कारोबारियों की एक्सीडेंट में मौत:फार्रच्यूनर और स्कोडा कार में हुई टक्कर, पूर्व सेहत मंत्री के करीबी हैं मृतक
मोहाली में दो प्रॉपर्टी कारोबारियों की एक्सीडेंट में मौत:फार्रच्यूनर और स्कोडा कार में हुई टक्कर, पूर्व सेहत मंत्री के करीबी हैं मृतक पंजाब के मोहाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक फार्रच्यूनर कार की स्कोडा से टक्कर हो गई। हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि फार्रच्यूनर सवार मौके से फरार हाे गया। मृतकों की पहचान गुरबंस सिंह राजा ढिल्लों (48) व दलजीत सिंह (43) के रूप में हुई है। दोनों प्रॉपर्टी कारोबारी थे, वह मूलरूप से तपा के रहने वाले थे और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के करीबी थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि फार्रच्यूनर कार सवार को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा। ऐसे हुआ था यह हादसा जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात रविवार रात साढ़े दस बजे का है। तेज रफ्तार फार्रच्यूनर कार ने स्कोडा सवार कार को टक्कर मार दी । स्कोडा कार के कंडक्टर साइड को हिट किया गया। जिससे कार सवार दोनों प्रॉपर्टी कारोबारियों की मौत हो गई। फार्रच्यूनर कार एयरपोर्ट से लांडरा की तरफ जा रही थी, जबकि स्कोडा सेक्टर-79 की तरफ जा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि मौके पर कार कोन चल रहा था।
खन्ना में पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा:मृतक के परिजनों ने मोर्चरी का गेट तोड़ा, डॉक्टर को गालियां देकर छीने कागजात, केस दर्ज
खन्ना में पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा:मृतक के परिजनों ने मोर्चरी का गेट तोड़ा, डॉक्टर को गालियां देकर छीने कागजात, केस दर्ज खन्ना में रोड एक्सीडेंट मामले में पोस्टमार्टम को लेकर हंगामे की खबर सामने आई है। घटना दो दिन पहले 1 जून की बताई जा रही है। जिसका खुलासा आज आरोपियों खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद हुआ। इस मामले में सिटी थाना 2 पुलिस ने सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गुरविंदर सिंह कक्कड़ की शिकायत पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में जम्मू कश्मीर के कठुआ के रहने वाले मोहम्मद शरीफ चौधरी, शमशेर और सुरमुदीन के इलावा इनके एक दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों खिलाफ केस दर्ज किया। क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कठुआ के रहने वाले जाकिर हुसैन (22) का कुछ दिनों पहले मलेरकोटला से खन्ना आते समय इकोलाहा गांव के पास हादसा हो गया था। जाकिर की महिंद्रा गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी थी। हादसे में घायल जाकिर की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान 31 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद खन्ना सदर थाना के हवलदार अमरजीत सिंह द्वारा पीजीआई से शव को खन्ना सिविल अस्पताल लाया गया। खन्ना में पोस्टमार्टम के लिए आवेदन किया गया। जिसके बाद एसएमओ डॉक्टर मनिंदर सिंह भसीन ने पोस्टमार्टम की मंजूरी देते हुए डॉक्टर गुरविंदर सिंह कक्कड़ की ड्यूटी लगाई। क्योंकि 1 जून को वोटिंग थी। सभी ड्यूटी में लगे थे। इसके बावजूद मृतक के जम्मू कश्मीर से संबंधित होने के चलते अस्पताल प्रशासन ने इंसानियत दिखाते हुए उसी दिन पोस्टमार्टम के लिए सहमति जताई और मेडिकल ऑफिसर की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई। मृतक के परिजनों का हंगामा जब मोर्चरी में जाकिर हुसैन का पोस्टमार्टम किया जा रहा था, तो वहां बाहर बैठे मृतक के परिजन भड़क गए और गेट तोड़कर जबरदस्ती मोर्चरी के अंदर चले गए। वहां इन्होंने हंगामा कर दिया और पोस्टमार्टम से इंकार करने लगे। डॉक्टर गुरविंदर कक्कड़ को गालियां दी गईं। हाथापाई की कोशिश की गई। पोस्टमार्टम की फाइल छीनकर फाड़ने की कोशिश की। जिसके बाद एसएमओ डॉक्टर मनिंदर भसीन ने पुलिस फोर्स बुलाई और दो थानों की फोर्स ने आकर प्रदर्शनकारियों को संभाला। उस दिन वोटिंग के मद्देनजर पुलिस ने किसी तरीके से प्रदर्शनकारियों को शांत करके शव उन्हें सौंप जम्मू भेज दिया था। इसके बाद मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कक्कड़ ने पुलिस कंप्लेंट की और इस पर केस दर्ज किया गया। आरोपी न पकड़ने पर डॉक्टर कर सकते हैं हड़ताल वहीं दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ में इस घटना को लेकर भारी रोष है। हालांकि खन्ना पुलिस ने एक्शन लेकर आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन डॉक्टरों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी से डॉक्टर अन्य स्टाफ को लेकर हड़ताल भी कर सकते हैं।
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए AAP सरकार जल्दी ही पूरे राज्य में 260 खेल नर्सरियां शुरू करेगी। कोचों की भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है। सीएम भगवंत मान चयनित कोचों को अगले महीने नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद यह नर्सरियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान जिस इलाके में जो गेम प्रसिद्व होगी, उसी की नर्सरी वहां स्थापित की जाएगी। पंजाब सरकार साल 2016 से नेशनल, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं व ओलिंपिक में हिस्सा लेने वालों को खेल विभाग में नौकरी देगी। यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। हमारी कोशिश खेलों के माध्यम से अपने राज्य की प्रतिभा को तराशना है । पहले नौकरियां केवल चुनावी साल में देते थे सांसद गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन उस समय चुनावी साल में नौकरियां दी जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने बाकायदा स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है। खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया है। भर्ती नियम तय किए गए हैं। ऐसे में अब पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं आएगी। उन्हें पहले ही बिल्कुल साफ है कि अगर वह गेम्स में जैसा पद लेकर आएंगे, उसे उसी हिसाब से नौकरी मिलेगी। इसके अलावा जिनको नौकरी मिल जाएगी, उन्हें प्रमोशन व अन्य लाभ भी सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं, एक हजार नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी। याद रहे कि इस बार जब अवार्ड दिए गए तो थे तो शूटर सिफ्त कौर ने भी कहा था कि खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी जानी चाहिए।
3 नई गेम्स, 40 प्लस वालों को भी कैश प्राइज गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दिया सीजन तीन का संगरूर से वीरवार को आगाज हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेले होती थी। लेकिन उसमें दस से पंद्रह हजार ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते थे। सरकार द्वारा ऐसे अखबारों का विज्ञापन दिया जाता था, जिसे कोई पढ़े ही न । खेलों का पता नहीं चलता था। लेकिन हमारी सरकार खेल कल्चर को बढ़ावा देने लगी है। खेलों के पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार इससे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार साइकिलिंग , ताइक्वावांडो और बेसबॉल तीन नई गेम्स को शामिल किया है। पहले 65 प्लस तक लोग हिस्सा ले पाते थे। इस बार 70 प्लस शुरू की गई। कैश प्राइज 40 पार को भी मिंलेंगे।