पठानकोट में एक हफ्ते में 7 संदिग्ध दिखे:सेना की यूनिफॉर्म पहनी थी; ड्रोन से तलाश जारी

पठानकोट में एक हफ्ते में 7 संदिग्ध दिखे:सेना की यूनिफॉर्म पहनी थी; ड्रोन से तलाश जारी

पठानकोट में पाकिस्तान के साथ सरहदी इलाके में संदिग्धों की मूवमेंट लगातार सामने आ रही है। दो दिन पहले छोड़ियां गांव में तीन संदिग्धों को देखे जाने के बाद अब 29 अगस्त की रात को चकराल गांव में चार संदिग्धों को ग्रामीणों की ओर से देखा गया है। सरहदी इलाके के इस गांव से थोड़ी दूर पर ही जम्मू कश्मीर का बार्डर भी पड़ता है। सबसे पहले रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के युवक रिशु ने गांव के मोड़ के पास गन्ने के खेत के बाहर दो संदिग्धों को सेना की यूनिफॉर्म में देखा। दोनों ने मुंह ढ़के हुए थे। लेकिन उनके पास कोई हथियार नहीं था। उन्होंने रिशु से पूछा कि कहां जा रहे हो। जिस पर रिशु ने कहा कि सैर करने। संदिग्धों ने उससे पूछा कि क्या रात को आपके गांव में पहरा लगता है और कितने आदमी होते हैं। रिशु ने जवाब दिया कि करीब 10 से 15 लोग पहरा देते हैं। इसके बाद संदिग्धों ने उसे वापस जाने के लिए कहा। रिशु ने गांव आकर सरपंच को इसके बारे बताया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद रात करीब पौने दस बजे गांव का एक अन्य व्यक्ति रघुवीर सिंह सैर के दौरान गांव के मोड़ आगे पानी की टंकी सामने गन्ने के खेत के बाहर चार संदिग्धों को देखा। उनके पास भी कोई हथियार नहीं था और वर्दी में थे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सर्च ऑपरेशन की तस्वीरें… ड्रोन की मदद से संदिग्धों को ढूंढा जा रहा है
ग्रामीण से संदिग्धों ने पहले वाले सवाल जवाब किए और वापस घर जाने को कहा। सूचना पाकर पुलिस फोर्स गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। संदिग्धों को के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। दो दिन पहले गांव छोड़ियां में तीन संदिग्धों ने एक घर कर दरवाजा खटखटा कर महिला से कुछ पैसों की मांग की थी। संदेह होने पर महिला ने दरवाजा नहीं खोला और पड़ोसियों को इसके बारे बताया। तब तक तीनों संदिग्ध वहां से फरार हो गए। पुलिस ने ड्रोन से भी संदिग्धों को ढूंढने का प्रयास किया था। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। पठानकोट में पाकिस्तान के साथ सरहदी इलाके में संदिग्धों की मूवमेंट लगातार सामने आ रही है। दो दिन पहले छोड़ियां गांव में तीन संदिग्धों को देखे जाने के बाद अब 29 अगस्त की रात को चकराल गांव में चार संदिग्धों को ग्रामीणों की ओर से देखा गया है। सरहदी इलाके के इस गांव से थोड़ी दूर पर ही जम्मू कश्मीर का बार्डर भी पड़ता है। सबसे पहले रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के युवक रिशु ने गांव के मोड़ के पास गन्ने के खेत के बाहर दो संदिग्धों को सेना की यूनिफॉर्म में देखा। दोनों ने मुंह ढ़के हुए थे। लेकिन उनके पास कोई हथियार नहीं था। उन्होंने रिशु से पूछा कि कहां जा रहे हो। जिस पर रिशु ने कहा कि सैर करने। संदिग्धों ने उससे पूछा कि क्या रात को आपके गांव में पहरा लगता है और कितने आदमी होते हैं। रिशु ने जवाब दिया कि करीब 10 से 15 लोग पहरा देते हैं। इसके बाद संदिग्धों ने उसे वापस जाने के लिए कहा। रिशु ने गांव आकर सरपंच को इसके बारे बताया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद रात करीब पौने दस बजे गांव का एक अन्य व्यक्ति रघुवीर सिंह सैर के दौरान गांव के मोड़ आगे पानी की टंकी सामने गन्ने के खेत के बाहर चार संदिग्धों को देखा। उनके पास भी कोई हथियार नहीं था और वर्दी में थे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सर्च ऑपरेशन की तस्वीरें… ड्रोन की मदद से संदिग्धों को ढूंढा जा रहा है
ग्रामीण से संदिग्धों ने पहले वाले सवाल जवाब किए और वापस घर जाने को कहा। सूचना पाकर पुलिस फोर्स गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। संदिग्धों को के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। दो दिन पहले गांव छोड़ियां में तीन संदिग्धों ने एक घर कर दरवाजा खटखटा कर महिला से कुछ पैसों की मांग की थी। संदेह होने पर महिला ने दरवाजा नहीं खोला और पड़ोसियों को इसके बारे बताया। तब तक तीनों संदिग्ध वहां से फरार हो गए। पुलिस ने ड्रोन से भी संदिग्धों को ढूंढने का प्रयास किया था। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।   पंजाब | दैनिक भास्कर