पंजाब के पठानकोट में पिछले 3 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसका कारण भारत-पाक सीमा के पास कोट पट्टियां गांव में संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है। बता दें कि बीती रात भी जिला पठानकोट के पास गांव कीड़ी गंडियाल में कुछ अज्ञात व्यक्ति मौजूद मिला था। जिसके चलते आज तीसरे दिन भी पठानकोट पुलिस ने अन्य एजेंसियों और फोर्स की मदद से दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद सबसे बड़ी खबर ये सामने आई कि पंजाब पुलिस की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया गया है। जिसे बीती रात पंजाब जम्मू बॉर्डर पर जम्मू के कीड़ी गंडियाल इलाके में देखा गया। डीआईजी बॉर्डर रेंज ने भी प्रेस नोट जारी कर लोगों से सहयोग करने की अपील की है। जानकारी देने के लिए जारी किए नंबर जिसमें उन्होंने अपील की कि अगर किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपको बता दें कि सूचना देने के लिए पठानकोट पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है। 87280-33500 (कंट्रोल रूम) 98722-00309 (डीएसपी रूरल) 99884-11405 (SHO नरोट जैमल सिंह) पंजाब के पठानकोट में पिछले 3 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसका कारण भारत-पाक सीमा के पास कोट पट्टियां गांव में संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है। बता दें कि बीती रात भी जिला पठानकोट के पास गांव कीड़ी गंडियाल में कुछ अज्ञात व्यक्ति मौजूद मिला था। जिसके चलते आज तीसरे दिन भी पठानकोट पुलिस ने अन्य एजेंसियों और फोर्स की मदद से दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद सबसे बड़ी खबर ये सामने आई कि पंजाब पुलिस की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया गया है। जिसे बीती रात पंजाब जम्मू बॉर्डर पर जम्मू के कीड़ी गंडियाल इलाके में देखा गया। डीआईजी बॉर्डर रेंज ने भी प्रेस नोट जारी कर लोगों से सहयोग करने की अपील की है। जानकारी देने के लिए जारी किए नंबर जिसमें उन्होंने अपील की कि अगर किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपको बता दें कि सूचना देने के लिए पठानकोट पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है। 87280-33500 (कंट्रोल रूम) 98722-00309 (डीएसपी रूरल) 99884-11405 (SHO नरोट जैमल सिंह) पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में AAP कैंडिडेट का नामांकन रद्द करने की मांग:कांग्रेस विधायक बोले-अमित ढल्ल ने छिपाई जानकारी, सुनवाई नहीं हुई तो जाएंगे हाईकोर्ट
जालंधर में AAP कैंडिडेट का नामांकन रद्द करने की मांग:कांग्रेस विधायक बोले-अमित ढल्ल ने छिपाई जानकारी, सुनवाई नहीं हुई तो जाएंगे हाईकोर्ट आम आदमी पार्टी द्वारा ऐलान गए पार्षद पद के उम्मीदवार अमित ढल्ल के खिलाफ कांग्रेस द्वारा एक शिकायत रिटर्निंग अधिकारी को दी गई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अमित ढल्ल द्वारा चुनाव अधिकारियो जमा करवाने गए दस्तावेजों में कमी है। उन्होंने उन पर दर्ज एफआईआर और कोर्ट के ऑर्डर का वेरवा छिपाया गया है। जिसके चलते कांग्रेस ने उक्त शिकायत दी गई। आज जालंधर नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी ने कहा- इसे लेकर अगर कल तक चुनाव अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। विधायक बावा हैनरी ने कहा कि आज दो बजे हमें शिकायत का रिप्लाई प्राप्त हुआ है। अब हमने इसे लेकर चुनाव अधिकारी कम डीसी को इसे लेकर शिकायत दी है। अगर हमारी सुनवाई यहां नहीं होती तो हम पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। साथ ही जिस रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ भी उक्त मामले में कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया जाएगा। कांग्रेसी नेता सतीश धीर ने दी थी शिकायत नॉर्थ हलके के वार्ड-24 से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार सतीश धीर द्वारा शुक्रवार को एक शिकायत रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह को दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि AAP के उम्मीदवार अमित ढल्ल के नामांकन पत्र रद्द किया जाए। क्योंकि अमित ढल्ल अंडर सेक्शन 353, 186, 160, 148 आईपीसी के तहत कनविक्ट है, और एफआईआर नंबर 130 डेट 27-09-2009 अंडर सेक्शन 307, 353, 333, 186, 148 व 25/27 आर्म एक्ट पुलिस डिविजनल नंबर 1 है। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक इनके अंडर सेक्शन 8 रिप्रजेंटेंशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 के तहत इनके कागजात रद्द होने चाहिए। अंडर सेक्शन 353 के तहत अमित ढल्ल को 2 साल की सजा और 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। धीर ने शिकायत में कई पुराने केसों का हवाला भी दिया गया है।
पीएसआईईसी प्लॉट आवंटन घोटाले में इंजीनियर गिरफ्तार
पीएसआईईसी प्लॉट आवंटन घोटाले में इंजीनियर गिरफ्तार चंडीगढ़ | विजिलेंस ब्यूरो ने औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन के मामले में वांछित आरोपी एवं पीएसआईईसी के उप मंडल इंजीनियर (एसडीई) स्वतेज सिंह को पकड़ा है। मामले में पहले ही फ्लाइंग स्क्वायड 1 थाना मोहाली में केस दर्ज किया था। दोषी ने मैसर्स गुरतेज इंडस्ट्रीज नामक फर्जी फर्म बनाई थी। आरोपी ने अपने बेटे मनरूप सिंह और रिश्तेदारों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर फर्म के नाम पर एक प्लॉट इंडस्ट्रियल फोकल पॉइंट अमृतसर में अलॉट किया था। आरोपी ने खुद मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया, जिसे 3 दिन के रिमांड पर भेजा है।
पीलीभीत एनकाउंटर केस में हाई लेवल जांच की मांग उठी:पंजाब के MLA ने स्पीकर को लिखा पत्र; 15 दिन के अंदर दर्ज होंगे परिजनों के बयान
पीलीभीत एनकाउंटर केस में हाई लेवल जांच की मांग उठी:पंजाब के MLA ने स्पीकर को लिखा पत्र; 15 दिन के अंदर दर्ज होंगे परिजनों के बयान यूपी के पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए तीन पंजाबी युवकों की मौत का मामला गरमा गया है। इस मामले में पंजाब के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार से संपर्क कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। उधर, यूपी में इस मामले की जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच कर रहे डीएम संजय कुमार ने मृतकों के परिजनों को बयान दर्ज कराने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इसके अलावा अगर किसी अन्य व्यक्ति के पास कोई जानकारी है तो वह भी 3 जनवरी तक अपना बयान दर्ज करा सकेगा। हमले के बाद यूपी भाग गए थे मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे। हमले के बाद तीनों पंजाब से भागकर यूपी के पीलीभीत चले गए थे। पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस को सूचना दी थी कि ये आरोपी जिले में छिपे हुए हैं। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जसप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह और वीरेंद्र सिंह को मार गिराया। पुलिस ने इनके पास से दो एके-47 राइफल और दो विदेशी पिस्तौल भी बरामद की हैं। आतंकी रिंदा समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज यूपी पुलिस मुठभेड़ मामले की जांच कर रही है। यूपी पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए तीनों युवक बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े थे। आतंकी उनकी मदद कर रहे थे। इनमें से एक आतंकी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्दू बब्बर ने उन्हें होटल में कमरा दिलाने में मदद की थी। पुलिस ने कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू, पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और फतेह सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।