पत्नी का दिल नहीं जीत पाया…जा रहा हूं:मुरादाबाद में सुसाइड से पहले वीडियो बनाया; वेलेंटाइन डे पर फंदे से लटका

पत्नी का दिल नहीं जीत पाया…जा रहा हूं:मुरादाबाद में सुसाइड से पहले वीडियो बनाया; वेलेंटाइन डे पर फंदे से लटका

मुरादाबाद में एक युवक ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। जान देने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया। कहा- मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हारा दिल नहीं जीत सका। अब जा रहा हूं…तुम खुश रहना। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में अंबेडकर नगर की है। गुरुवार देर रात संदीप कुमार का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को युवक के मोबाइल से सुसाइड से ठीक पहले का वीडियो मिला है। संदीप कुमार (36 साल) के परिवार में पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां किट्टू (10 साल) और अन्नी (5 साल) हैं। नीलम से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी। संदीप कुमार की ससुराल दलपतपुर के पास वीरपुर गांव में है। वह एक स्कूल की वैन चलाता था और समोसे का ठेला भी लगाता था। पत्नी का फोन पर देख लिया था चैट
संदीप के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी नीलम जतिन नाम के लड़के से बाते करती थी। उसने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग भी देख ली थी। इसको लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर गुरुवार को ससुराल वालों ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। वहां से लौटने के बाद ही गुरुवार देर रात संदीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को शव को फंदे से उतरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… कानपुर डीएम बोले-गुटखा खाना छोड़ दो, बात मान लूंगा:आपको देखकर 100 लोग और छोड़ेंगे, पान-मसाला सबसे बड़ी समस्या मैं आपकी बात मान लूंगा,अगर आपने गुटखा खाना छोड़ दिया तो। आपको देखकर 100 लोग और छोड़ देंगे। शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है गुटखा। पान मसाला का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। ये बातें कानपुर के DM ने ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष से कही। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में एक युवक ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। जान देने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया। कहा- मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हारा दिल नहीं जीत सका। अब जा रहा हूं…तुम खुश रहना। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में अंबेडकर नगर की है। गुरुवार देर रात संदीप कुमार का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को युवक के मोबाइल से सुसाइड से ठीक पहले का वीडियो मिला है। संदीप कुमार (36 साल) के परिवार में पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां किट्टू (10 साल) और अन्नी (5 साल) हैं। नीलम से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी। संदीप कुमार की ससुराल दलपतपुर के पास वीरपुर गांव में है। वह एक स्कूल की वैन चलाता था और समोसे का ठेला भी लगाता था। पत्नी का फोन पर देख लिया था चैट
संदीप के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी नीलम जतिन नाम के लड़के से बाते करती थी। उसने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग भी देख ली थी। इसको लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर गुरुवार को ससुराल वालों ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। वहां से लौटने के बाद ही गुरुवार देर रात संदीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को शव को फंदे से उतरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… कानपुर डीएम बोले-गुटखा खाना छोड़ दो, बात मान लूंगा:आपको देखकर 100 लोग और छोड़ेंगे, पान-मसाला सबसे बड़ी समस्या मैं आपकी बात मान लूंगा,अगर आपने गुटखा खाना छोड़ दिया तो। आपको देखकर 100 लोग और छोड़ देंगे। शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है गुटखा। पान मसाला का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। ये बातें कानपुर के DM ने ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष से कही। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर