पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मार डाला:शक न हो, इसलिए रोने का नाटक करती रही; कानपुर के लव अफेयर की कहानी

पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मार डाला:शक न हो, इसलिए रोने का नाटक करती रही; कानपुर के लव अफेयर की कहानी

‘मेरे और भतीजे के बीच प्रेम संबंध थे। पति ने एक दिन हम दोनों को रिलेशन बनाते पकड़ लिया। इसके बाद हमारा मिलना बंद हो गया। तभी हमने पति की हत्या की योजना बना ली। 10 मई की रात हमने पति के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। उसके गहरी नींद में सो जाने के बाद मैंने दरवाजे की चौखट से सिर पर कई वार किए। इसके बाद भतीजे के साथ मिलकर शव उठाकर घर के बाहर चारपाई पर लिटा दिया। सुबह गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी।’ यह कहना है कानपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में पति की हत्या करने वाली पत्नी रीना पासवान का। 11 मई की सुबह उसके पति धीरेंद्र पासवान का शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला था। किसी को उस पर शक न हो, इसीलिए रीना गांव वालों के सामने खूब रोती रही। साथ ही गांव के 3 लोगों पर नामजद FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने उनमें से 2 को जेल भी भेज दिया। लेकिन, पुलिस को रीना पर शक हो गया। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, तो सबसे ज्यादा बात भतीजे सतीश के नंबर पर मिली। इसके बाद पुलिस ने रविवार को रीना और सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पत्नी रीना और उसके प्रेमी भतीजे सतीश ने ही पति धीरेंद्र की हत्या की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला
साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव में रहने वाला धीरेंद्र पासवान (32) ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। घर में धीरेंद्र की 75 साल की बधिर मां, 30 साल की पत्नी रीना और 4 साल का बेटा है। 23 साल का भतीजा सतीश पासवान पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहता है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। धीरेंद्र 10 मई की देर रात घर के बाहर चारपाई पर लेटा था। 11 मई की सुबह चारपाई पर ही उसका खून से लथपथ शव मिला था। पास में खून से सनी एक ईंट पड़ी थी। पत्नी रीना ने आरोप लगाया था कि गांव के रहने वाले कीर्ति यादव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पति की ईंट से कूचकर हत्या की है। इसके बाद भीम आर्मी भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा किया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर गांव के कीर्ति यादव, रविंद्र यादव और राजू यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। उसी दिन रविंद्र और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गांववालों ने पूरा घर धोने पर उठाए थे सवाल
वहीं, दो युवकों के जेल जाने के बाद गांव वालों ने भी धीरेंद्र की हत्या को लेकर हंगामा कर दिया था। उनका कहना था कि 10 मई की रात में सबमर्सिबल पंप चलाकर पूरे घर को धोया गया था। कुछ पानी कमरे के अंदर रखे बक्से और मेज के नीचे भी भरा मिला है। यही नहीं, आंगन के किनारे बने बाथरूम में टंगे मिले सलवार और तौलिए पर भी खून के धब्बे मिले थे। रसोई में कटी मिली सब्जी से आशंका जताई थी कि शनिवार देर रात खाना बनाने की तैयारी के बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि खाना नहीं बन सका। ग्रामीण इन्हीं बातों को लेकर शक की उंगलियां घर के करीबी की ओर उठा रहे थे। पुलिस को भी घर में खून के छींटे मिलने से हुआ था शक
पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र का शव घर के बाहर मिला था, जबकि खून के छींटे घर के अंदर तक दिखाई दिए। फिर घर के अंदर फोरेंसिक जांच करने पर पता चला कि बाथरूम में भी खून के छींटे हैं। पुलिस ने घर के आंगन और बाथरूम का बेंजाडीन टेस्ट कराया, जिसमें आंगन और बाथरूम में खून के अंश मिले। इसके बाद पुलिस ने भतीजे सतीश और रीना के फोन का सीडीआर निकलवाया। इसमें दोनों के बीच लंबी बातचीत का पता चला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो दोनों बरगलाते रहे, लेकिन बाद में हत्या करने की बात कबूल कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला- भारी चीज से हत्या की गई
पुलिस को शक था कि धर्मेंद्र ने अपने बचाव में हाथ-पैर जरूर चलाए होंगे। लेकिन, रीना और सतीश के हाथों में खरोंच के कोई निशान नहीं थे। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भारी चीज के हमले से खोपड़ी की हड्डी टूटी मिली। जांच में यह भी पता चला था कि खून के फव्वारे निकलने से आसपास खून फैला होगा। जबकि, खून सिर्फ चारपाई के नीचे टपकने से ही फैला मिला था। इन बातों से भी लगा था कि हत्या कहीं और करके शव घर के बाहर चारपाई पर रखा गया है। पत्नी ने हत्या के बाद घर धुला, फिर खुद भी नहाया
पत्नी रीना ने पुलिस को बताया- हत्या करने के बाद हमने खून से सनी चौखट घर के अंदर ही छिपा दी। इसके बाद सतीश को बताया कि चौखट छिपा दी है। इस पर उसने कहा कि फर्श पर खून लगा हुआ दिख रहा है। उसके बाद हम दोनों ने मिलकर घर धोया। फिर हम दोनों ने भी बाथरूम में नहाया, जिससे मेरे और उसके कपड़ों में लगा खून साफ हो जाए। पासी और यादव समाज के विवाद का उठाया फायदा
पुलिस के अनुसार, गांव में पासी और यादव समाज के बीच आपस में विवाद चलता है। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने इसका फायदा उठाया। इसी वजह से पत्नी ने यादव समुदाय के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। परिवार वालों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव न उठने की बात कहकर हंगामा भी किया था। पुलिस बोली- दोनों आरोपियों को निकालेंगे बाहर
कानपुर एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया- रीना और सतीश को हत्या और एविडेंस मिटाने और हत्या की साजिश करने का आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। जेल भेजे गए दोनों युवकों के पक्ष में 169 की कार्रवाई करके उन्हें जेल से बाहर लाने में मदद की जाएगी। जांच के दौरान पत्नी रीना की कॉल डिटेल्स से पता चला कि उसका मृतक के भतीजे सतीश से लगातार संपर्क था। दोनों के मोबाइल से अश्लील तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। ———————- ये खबर भी पढ़ें… जौनपुर में तस्करों ने सिपाही को कुचलकर मार डाला, VIDEO; पुलिस ने पीछाकर बदमाशों को घेरा, एनकाउंटर में तस्कर सलमान को मार गिराया यूपी के जौनपुर में गो-तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी। इसमें एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस टीम ने तस्करों को पीछा कर लिया। 10-12 किमी दूर जाने पर पुलिस ने तस्करों को घेर लिया। पढ़िए पूरी खबर ‘मेरे और भतीजे के बीच प्रेम संबंध थे। पति ने एक दिन हम दोनों को रिलेशन बनाते पकड़ लिया। इसके बाद हमारा मिलना बंद हो गया। तभी हमने पति की हत्या की योजना बना ली। 10 मई की रात हमने पति के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। उसके गहरी नींद में सो जाने के बाद मैंने दरवाजे की चौखट से सिर पर कई वार किए। इसके बाद भतीजे के साथ मिलकर शव उठाकर घर के बाहर चारपाई पर लिटा दिया। सुबह गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी।’ यह कहना है कानपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में पति की हत्या करने वाली पत्नी रीना पासवान का। 11 मई की सुबह उसके पति धीरेंद्र पासवान का शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला था। किसी को उस पर शक न हो, इसीलिए रीना गांव वालों के सामने खूब रोती रही। साथ ही गांव के 3 लोगों पर नामजद FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने उनमें से 2 को जेल भी भेज दिया। लेकिन, पुलिस को रीना पर शक हो गया। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, तो सबसे ज्यादा बात भतीजे सतीश के नंबर पर मिली। इसके बाद पुलिस ने रविवार को रीना और सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पत्नी रीना और उसके प्रेमी भतीजे सतीश ने ही पति धीरेंद्र की हत्या की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला
साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव में रहने वाला धीरेंद्र पासवान (32) ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। घर में धीरेंद्र की 75 साल की बधिर मां, 30 साल की पत्नी रीना और 4 साल का बेटा है। 23 साल का भतीजा सतीश पासवान पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहता है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। धीरेंद्र 10 मई की देर रात घर के बाहर चारपाई पर लेटा था। 11 मई की सुबह चारपाई पर ही उसका खून से लथपथ शव मिला था। पास में खून से सनी एक ईंट पड़ी थी। पत्नी रीना ने आरोप लगाया था कि गांव के रहने वाले कीर्ति यादव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पति की ईंट से कूचकर हत्या की है। इसके बाद भीम आर्मी भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा किया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर गांव के कीर्ति यादव, रविंद्र यादव और राजू यादव के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली। उसी दिन रविंद्र और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गांववालों ने पूरा घर धोने पर उठाए थे सवाल
वहीं, दो युवकों के जेल जाने के बाद गांव वालों ने भी धीरेंद्र की हत्या को लेकर हंगामा कर दिया था। उनका कहना था कि 10 मई की रात में सबमर्सिबल पंप चलाकर पूरे घर को धोया गया था। कुछ पानी कमरे के अंदर रखे बक्से और मेज के नीचे भी भरा मिला है। यही नहीं, आंगन के किनारे बने बाथरूम में टंगे मिले सलवार और तौलिए पर भी खून के धब्बे मिले थे। रसोई में कटी मिली सब्जी से आशंका जताई थी कि शनिवार देर रात खाना बनाने की तैयारी के बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि खाना नहीं बन सका। ग्रामीण इन्हीं बातों को लेकर शक की उंगलियां घर के करीबी की ओर उठा रहे थे। पुलिस को भी घर में खून के छींटे मिलने से हुआ था शक
पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र का शव घर के बाहर मिला था, जबकि खून के छींटे घर के अंदर तक दिखाई दिए। फिर घर के अंदर फोरेंसिक जांच करने पर पता चला कि बाथरूम में भी खून के छींटे हैं। पुलिस ने घर के आंगन और बाथरूम का बेंजाडीन टेस्ट कराया, जिसमें आंगन और बाथरूम में खून के अंश मिले। इसके बाद पुलिस ने भतीजे सतीश और रीना के फोन का सीडीआर निकलवाया। इसमें दोनों के बीच लंबी बातचीत का पता चला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो दोनों बरगलाते रहे, लेकिन बाद में हत्या करने की बात कबूल कर ली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला- भारी चीज से हत्या की गई
पुलिस को शक था कि धर्मेंद्र ने अपने बचाव में हाथ-पैर जरूर चलाए होंगे। लेकिन, रीना और सतीश के हाथों में खरोंच के कोई निशान नहीं थे। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भारी चीज के हमले से खोपड़ी की हड्डी टूटी मिली। जांच में यह भी पता चला था कि खून के फव्वारे निकलने से आसपास खून फैला होगा। जबकि, खून सिर्फ चारपाई के नीचे टपकने से ही फैला मिला था। इन बातों से भी लगा था कि हत्या कहीं और करके शव घर के बाहर चारपाई पर रखा गया है। पत्नी ने हत्या के बाद घर धुला, फिर खुद भी नहाया
पत्नी रीना ने पुलिस को बताया- हत्या करने के बाद हमने खून से सनी चौखट घर के अंदर ही छिपा दी। इसके बाद सतीश को बताया कि चौखट छिपा दी है। इस पर उसने कहा कि फर्श पर खून लगा हुआ दिख रहा है। उसके बाद हम दोनों ने मिलकर घर धोया। फिर हम दोनों ने भी बाथरूम में नहाया, जिससे मेरे और उसके कपड़ों में लगा खून साफ हो जाए। पासी और यादव समाज के विवाद का उठाया फायदा
पुलिस के अनुसार, गांव में पासी और यादव समाज के बीच आपस में विवाद चलता है। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने इसका फायदा उठाया। इसी वजह से पत्नी ने यादव समुदाय के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। परिवार वालों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव न उठने की बात कहकर हंगामा भी किया था। पुलिस बोली- दोनों आरोपियों को निकालेंगे बाहर
कानपुर एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया- रीना और सतीश को हत्या और एविडेंस मिटाने और हत्या की साजिश करने का आरोपी बनाया गया है। दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। जेल भेजे गए दोनों युवकों के पक्ष में 169 की कार्रवाई करके उन्हें जेल से बाहर लाने में मदद की जाएगी। जांच के दौरान पत्नी रीना की कॉल डिटेल्स से पता चला कि उसका मृतक के भतीजे सतीश से लगातार संपर्क था। दोनों के मोबाइल से अश्लील तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। ———————- ये खबर भी पढ़ें… जौनपुर में तस्करों ने सिपाही को कुचलकर मार डाला, VIDEO; पुलिस ने पीछाकर बदमाशों को घेरा, एनकाउंटर में तस्कर सलमान को मार गिराया यूपी के जौनपुर में गो-तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी। इसमें एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस टीम ने तस्करों को पीछा कर लिया। 10-12 किमी दूर जाने पर पुलिस ने तस्करों को घेर लिया। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर