पत्नी से लिपटकर रोया, कहा- जहर खा लिया, बचा लो:झांसी में भाई को कॉल की, 20 साल से बच्चे नहीं हुए थे

पत्नी से लिपटकर रोया, कहा- जहर खा लिया, बचा लो:झांसी में भाई को कॉल की, 20 साल से बच्चे नहीं हुए थे

झांसी में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने भाई को फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। इसके बाद फोन काट दिया। युवक घर पहुंचा, पत्नी से लिपटकर रोने लगा। बोला- मुझे बचा पाओ तो बचा लो। घटना टोड़ीफतेहपुर के तलापुरा मोहल्ले की है। युवक और उसकी पत्नी को शादी के 20 साल बाद भी बच्चे नहीं हो रहे थे। इसी वजह से वह परेशान रहता था। परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए… जानकी प्रसाद कुशवाहा (39) पुत्र सीताराम कुशवाहा टोड़ीफतेहपुर के तलापुरा मोहल्ले का रहने वाला था। उसके छोटे भाई देवेंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम 6:30 बजे बड़े भाई जानकी का फोन आया। वह बोले कि बचा पाओ तो बचा लो। इसके बाद फोन काट दिया। मैंने तुरंत ही भाभी हरकुंवर को फोन लगाकर भाई की लोकेशन पूछी। भाभी ने बताया कि वे बस स्टैंड की तरफ गए हैं। थोड़ी देर बाद भाभी की कॉल आई। वह रोते हुए कहने लगीं कि जानकी ने जहर खा लिया है। आनन-फानन में परिजन भाई को मऊरानीपुर लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिवार वाले जैसे ही भाई को लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चे न होने से परेशान रहता था युवक जानकी की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। मगर बच्चे नहीं थे। इसको लेकर वह दुखी रहता था। देवेंद्र ने कहा कि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भाई ने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये किसी को नहीं पता है। टोड़ी फतेहपुर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। झांसी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ————————– ये खबर भी पढ़ें… 10वीं में 90% स्टूडेंट्स पास, जालौन का यश टॉपर, आगरा जिले का सबसे अच्छा रिजल्ट, सोनभद्र का खराब यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। 10वीं में आगरा अव्वल नंबर पर रहा। यहां के 94.99 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। 94.67 फीसदी के साथ बस्ती दूसरे नंबर पर, जबकि 94.60 फीसदी के साथ मथुरा तीसरे स्थान पर रहा। सोनभद्र सबसे फिसड्डी जिला रहा। यहां सिर्फ 74.72 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर ललितपुर रहा, जहां 78.82 प्रतिशत, जबकि तीसरे नंबर पर पीलीभीत रहा, जहां 82.59 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने भाई को फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। इसके बाद फोन काट दिया। युवक घर पहुंचा, पत्नी से लिपटकर रोने लगा। बोला- मुझे बचा पाओ तो बचा लो। घटना टोड़ीफतेहपुर के तलापुरा मोहल्ले की है। युवक और उसकी पत्नी को शादी के 20 साल बाद भी बच्चे नहीं हो रहे थे। इसी वजह से वह परेशान रहता था। परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए… जानकी प्रसाद कुशवाहा (39) पुत्र सीताराम कुशवाहा टोड़ीफतेहपुर के तलापुरा मोहल्ले का रहने वाला था। उसके छोटे भाई देवेंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम 6:30 बजे बड़े भाई जानकी का फोन आया। वह बोले कि बचा पाओ तो बचा लो। इसके बाद फोन काट दिया। मैंने तुरंत ही भाभी हरकुंवर को फोन लगाकर भाई की लोकेशन पूछी। भाभी ने बताया कि वे बस स्टैंड की तरफ गए हैं। थोड़ी देर बाद भाभी की कॉल आई। वह रोते हुए कहने लगीं कि जानकी ने जहर खा लिया है। आनन-फानन में परिजन भाई को मऊरानीपुर लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिवार वाले जैसे ही भाई को लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चे न होने से परेशान रहता था युवक जानकी की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। मगर बच्चे नहीं थे। इसको लेकर वह दुखी रहता था। देवेंद्र ने कहा कि सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भाई ने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये किसी को नहीं पता है। टोड़ी फतेहपुर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। झांसी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ————————– ये खबर भी पढ़ें… 10वीं में 90% स्टूडेंट्स पास, जालौन का यश टॉपर, आगरा जिले का सबसे अच्छा रिजल्ट, सोनभद्र का खराब यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। 10वीं में आगरा अव्वल नंबर पर रहा। यहां के 94.99 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। 94.67 फीसदी के साथ बस्ती दूसरे नंबर पर, जबकि 94.60 फीसदी के साथ मथुरा तीसरे स्थान पर रहा। सोनभद्र सबसे फिसड्डी जिला रहा। यहां सिर्फ 74.72 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर ललितपुर रहा, जहां 78.82 प्रतिशत, जबकि तीसरे नंबर पर पीलीभीत रहा, जहां 82.59 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर