<p style=”text-align: justify;”><strong>Palghar Perfume Blast:</strong> महाराष्ट्र के पालघर जिले में परफ्यूम की बोतलों पर से, परफ्यूम को इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) बदलने के प्रयास के दौरान एक फ्लैट में हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके नाला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (नौ) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शुरुआती खबर का हवाला देते हुए, अधिकारी ने कहा कि विस्फोट परफ्यूम की बोतलों पर, उनका इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ. परफ्यूम बनाने में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि कुमार हर्षवर्धन का नाला सोपारा में लाइफ केयर अस्पताल में इलाज हो रहा है, जबकि अन्य का इलाज उसी इलाके के ऑस्कर अस्पताल में किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-yerawada-police-arrested-associates-including-gangster-after-after-illegal-procession-ann-2860080″ target=”_self”>गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Palghar Perfume Blast:</strong> महाराष्ट्र के पालघर जिले में परफ्यूम की बोतलों पर से, परफ्यूम को इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) बदलने के प्रयास के दौरान एक फ्लैट में हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके नाला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई. पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (नौ) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शुरुआती खबर का हवाला देते हुए, अधिकारी ने कहा कि विस्फोट परफ्यूम की बोतलों पर, उनका इस्तेमाल करने वाली तारीख (एक्सपायरी डेट) को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ. परफ्यूम बनाने में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि कुमार हर्षवर्धन का नाला सोपारा में लाइफ केयर अस्पताल में इलाज हो रहा है, जबकि अन्य का इलाज उसी इलाके के ऑस्कर अस्पताल में किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-yerawada-police-arrested-associates-including-gangster-after-after-illegal-procession-ann-2860080″ target=”_self”>गैंगस्टर का जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, येरवडा पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड, फिर किया गिरफ्तार</a></strong></p> महाराष्ट्र महाकुंभ में वक्फ बोर्ड कहां से आ गया? मौलाना रजवी के बयान पर साक्षी महाराज का पलटवार
परफ्यूम की बोतल में ब्लास्ट, चार घायल, आखिर कैसे हुआ ये हादसा
![परफ्यूम की बोतल में ब्लास्ट, चार घायल, आखिर कैसे हुआ ये हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/10/63767869c2943934a4999c0dad4b5c801736496343705614_original.png)