जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा:शटर तोड़कर दुकान से की थी चोरी, 34 फोन और अन्य सामान बरामद
बठिंडा पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा:शटर तोड़कर दुकान से की थी चोरी, 34 फोन और अन्य सामान बरामद बठिंडा के पारस राम नगर आलमपुरा बस्ती मेन रोड पर सिंगल एंटरप्राइजेज का शटर तोड़कर 54 मोबाइल फोन, 6 एलईडी, एसी, 60 प्रेस और 1.25 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इस वारदात को ट्रेस करने के लिए सीआईए स्टाफ-2 और थाना कैनाल कॉलोनी की पुलिस पार्टी की टीम बनाई गई। परस राम नगर बठिंडा में हुई चोरी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। तकनीकी आधार पर सीआईए और थाना कैनाल कॉलोनी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और बठिंडा पुलिस द्वारा खुफिया सूत्रों से चोरी का पता लगाया, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया आरोपियों की पहचान साजन पुत्र दीपा उर्फ बाबा, सागर पुत्र दीपा उर्फ बाबा अमरपुरा बस्ती नरुआना रोड बठिंडा के रूप में हुई है। चोरी हुए सामान में अलग-अलग ब्रांड के 34 मोबाइल फोन, 2 स्टेपलर, दो प्रेस, एक स्प्लिट एसी, एक एलईडी असेंबली और एक ई-रिक्शा शामिल है।
जालंधर में कारोबारी ने की आत्महत्या:पैसों के लेन-देन का मामला, दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान
जालंधर में कारोबारी ने की आत्महत्या:पैसों के लेन-देन का मामला, दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान पंजाब के जालंधर में पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यापारी ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जालंधर हाइट्स-1 के अर्बन एस्टेट फेज-2 में हुई। व्यापारी ने ब्लॉक ए से छलांग लगा दी। उसे खून से लथपथ देखकर लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तरुण मरवाहा के रूप में हुई है। तरुण अर्बन एस्टेट का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जानकारी देते हुए थाना सदर के सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि पुणे जालंधर हाइट्स-1 में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उक्त व्यापारी ने कार पार्किंग में खड़ी की और कहा कि वह ब्लॉक-ए में किसी से मिलेगा। कुछ देर बाद उक्त व्यापारी ने ब्लॉक ए से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान अर्बन एस्टेट फेज 2 निवासी तरुण मरवाहा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
होशियारपुर में लुटेरों ने दुकानदार को मारी गोली:लूट में असफल होने पर दिया घटना को अंजाम, घर जा रहा था पीड़ित
होशियारपुर में लुटेरों ने दुकानदार को मारी गोली:लूट में असफल होने पर दिया घटना को अंजाम, घर जा रहा था पीड़ित होशियारपुर जिले के दसूहा के गांव सगरा में बाइक पर सवार होकर आए 3 लुटेरों ने लूट की घटना को असफल होता देख आटा चक्की दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमला करने के साथ साथ गोली मारकर वहां से फरार हो गए। घायल व्यक्ति को दसूहा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। जहां जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के बाद पीड़ित के बयान दर्ज कर मामला दर्ज करने में जुट गई। लूट के इरादे से आए थे आरोपी घायल अमृतपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह (45) ने बताया की रोजाना की तरह आटे की चक्की बंद करके अपने भाई की दुकान पर आकर बैठ गया। ताकि छोटे भाई के साथ दुकान बन्द करवाकर घर जाएं। दुकान के ऊपर ही हमारा घर है। भाई के थोड़ी देर बाद घर आने का कहने पर जब में दुकान से बाहर ही निकला तो बाइक पर आए 3 नकाबपोश लुटेरों ने हाथ में पकड़ा पैसों का थैला खींचने की कोशिश की ओर मुझ पर धारदार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। जब वह लगातार नाकाम होते रहे तो उनके द्वारा मेरे ऊपर 3 फायर किए। जिसमें से एक गोली मेरी बांए पैर में लगी। घटना के बाद हमलावर बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए। मामले की जांच मे जुटी पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर टीम सहित पहुंचे दसूहा डीएसपी जगदीश राज और थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया की घटना की सारी फुटेज बरामद कर ली है। पुलिस की टीमें बनाकर एरिया में भेज दी गई हैं। वहीं घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया जा रहा। उन्होंने बताया किया फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।