जालंधर| एलकेसीटीसी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने पिम्स और श्रीमन अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में संभावित करियर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन के बारे में बताना था। भ्रमण के दौरान, छात्रों को अस्पताल के भीतर अत्याधुनिक सुविधाओं और विभागों के बारे में बताया गया। उन्हें अनुभवी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों द्वारा निर्देशित किया गया। कपिल कंवर (प्रिंसिपल-स्कूल ऑफ फार्मेसी), डॉ. संदीप राहर (एचओडी- फार्मेसी), अमनदीप पाल (एचओडी- पैरामेडिकल साइंस) के साथ-साथ संकाय सदस्य कृतिका वाधवा, गगनदीप, हरप्रीत कौर, फकीर चंद, दराक्षा एवं संदीप ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। सुखबीर सिंह चट्ठा (निदेशक, शैक्षणिक मामले, केसीएल समूह) और डॉ. आरएस देयोल (निदेशक, एलकेसीटीसी) ने िवद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और संकाय सदस्यों को भविष्य में इसी तरह के क्षेत्रिय दौरे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। जालंधर| एलकेसीटीसी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने पिम्स और श्रीमन अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में संभावित करियर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन के बारे में बताना था। भ्रमण के दौरान, छात्रों को अस्पताल के भीतर अत्याधुनिक सुविधाओं और विभागों के बारे में बताया गया। उन्हें अनुभवी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों द्वारा निर्देशित किया गया। कपिल कंवर (प्रिंसिपल-स्कूल ऑफ फार्मेसी), डॉ. संदीप राहर (एचओडी- फार्मेसी), अमनदीप पाल (एचओडी- पैरामेडिकल साइंस) के साथ-साथ संकाय सदस्य कृतिका वाधवा, गगनदीप, हरप्रीत कौर, फकीर चंद, दराक्षा एवं संदीप ने इस शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। सुखबीर सिंह चट्ठा (निदेशक, शैक्षणिक मामले, केसीएल समूह) और डॉ. आरएस देयोल (निदेशक, एलकेसीटीसी) ने िवद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और संकाय सदस्यों को भविष्य में इसी तरह के क्षेत्रिय दौरे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोशल मीडिया पर सलाह से मंगाए लोशन से एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा खराब
सोशल मीडिया पर सलाह से मंगाए लोशन से एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा खराब आजकल सोशल मीडिया पर स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की मुफ्त सलाह तेजी से वायरल हो रही हैं। इनका बिना सोचे-समझे इस्तेमाल लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। शहर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन सलाह पर मंगाए बालों के लोशन से सिर में एलर्जी, झाइयों की क्रीम से चेहरा बिगड़ना, डर्मा रोलर के कारण चेहरे पर गंभीर संक्रमण हो जाना शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन मामलों में खुद से इलाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है और हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना जरूरी है। फ्री ऑनलाइन टिप्स से दूर रहें खुद की डॉक्टरी से नुकसान के कुछ वास्तविक मामले : बाल तो लंबे नहीं हुए लेकिन झड़ना जरूर शुरू हो गए केस 1: 30 साल की एक महिला ने अपने बालों को लंबा और घना करने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित एक लोशन मंगवाया। यह सोचकर कि यह लोशन बाल बढ़ाने में मददगार साबित होगा, लेकिन इसके बजाय उसे सिर की त्वचा पर गंभीर एलर्जी का सामना करना पड़ा। लोशन के इस्तेमाल के कुछ ही दिनों बाद उसकी खोपड़ी पर जलन और खुजली शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़कर गंभीर एलर्जी में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि डॉक्टरों को उसे इंजेक्शन देकर एलर्जी को नियंत्रित करना पड़ा। इसके बाद उन्हे कई महीने मेडिकेशन पर रखा गया, जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार आया। इस दौरान उसे बालों के झड़ने और त्वचा की संवेदनशीलता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। केस 2: क्रीम लगाने से चेहरे पर बाल उग आए: 35 साल की एक महिला ने सोशल मीडिया पर झाइयों की क्रीम का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने का फैसला किया। बिना किसी विशेषज्ञ से सलाह लिए, उसने दो महीने तक नियमित रूप से क्रीम का इस्तेमाल किया, जिसका गंभीर दुष्प्रभाव उसके चेहरे पर दिखाई देने लगा। यह क्रीम स्टेरॉयडयुक्त थी, जिससे उसकी त्वचा पर बाल उग आए, चेहरा लाल हो गया और बहुत ज्यादा एक्ने हो गए। शुरुआती दिनों में उसे लगा कि क्रीम अपना असर दिखा रही है, लेकिन धीरे-धीरे समस्या बढ़ती चली गई। स्किन पर गंभीर स्टेरॉयड डैमेज होने के कारण उसे लंबा इलाज कराना पड़ा। महीनों बाद उसे राहत मिली। केस 3 : संक्रमण तो ठीक हो गए लेकिन निशान नहीं गए: 23 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने का मन बनाया। उसने ऑनलाइन कई वीडियो और टिप्स देखे और बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के इसे खरीद लिया। रोलर का उपयोग करने के कुछ ही दिनों बाद उसके चेहरे पर लालपन और सूजन होने लगी। बाद में उस स्थान पर गंभीर संक्रमण हो गया, जो धीरे-धीरे और बढ़ने लगा। संक्रमण के कारण उसके चेहरे पर दाग-धब्बे और गहरे हो गए। डर्मेटोलॉजिस्ट के इलाज से संक्रमण तो ठीक हो गया, लेकिन स्कार्स ठीक नहीं हो सके।
बरनाला में दंपती ने किया ट्रक ड्राइवर का मर्डर:लिफ्ट लेकर लूटपाट की कोशिश, लहूलुहान करने के बाद दूसरे ट्रक से भागे
बरनाला में दंपती ने किया ट्रक ड्राइवर का मर्डर:लिफ्ट लेकर लूटपाट की कोशिश, लहूलुहान करने के बाद दूसरे ट्रक से भागे पंजाब के बरनाला में एक सप्ताह पूर्व मिले ट्रक ड्राइवर के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले एक दंपती को गिरफ्तार किया है। दंपती ने ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेने के बाद मौत के घाट उतारा था। आपको बता दें कि 8 जून को पुलिस स्टेशन रुडेके कलां के क्षेत्रांतर्गत मानसा रोड पर एक ट्रक ड्राइवर की ट्रक में लाश मिली थी। पुलिस ने इस केस को सुलझाने का दावा किया है और बठिंडा निवासी जसवंत सिंह और उसकी पत्नी अंजू निवासी बठिंडा को गिरफ्तार किया है। आज प्रेस वार्ता के दौरान बरनाला पुलिस के एसपी सनदीप सिंह मंड, डीएसपी तथा मनजीत सिंह ने बताया कि 8 जून को तेजिंदर सिंह निवासी उत्तर प्रदेश की लाश मिली थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी जसवंत सिंह और अंजू ने उससे लिफ्ट मांगी थी और ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की कोशिश की थी। नेशनल हाईवे पर दिया वारदात को अंजाम पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों पर पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने उन्हें जिला बठिंडा के चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पड़ते गांव जेठूके जिला बठिंडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी बठिंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने बठिंडा से बरनाला जाने वाले हाईवे पर ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर से कहा था कि उन्हें बरनाला जाना है। ट्रक ड्राइवर ने उन्हें अपने साथ बैठा लिया। ट्रक ड्राइवर से उन्होंने लूटपाट की कोशिश की। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने उसे उनके साथ हाथापाई की। आरोपी जसवंत ने ट्रक में पड़े एक लोहे के औजार से ट्रक ड्राइवर के सिर पर वार किए। जिससे वह लहूलुहान हो गया। उन्होंने ट्रक ड्राइवर के1500 रुपए व एक मोबाइल ले लिया और ट्रक में उसे छोड़कर भाग गए। फिर उन्होंने किसी दूसरे ट्रक को हाथ दिया और उस पर चढ़कर बठिंडा चले गए। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लोहे का औजार और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
जगराओं में पकड़ी गई दो महिला तस्कर:100 नशीली गोलियां बरामद, जमानत पर जेल से रिहा हुई थी, करने जा रही थी सप्लाई
जगराओं में पकड़ी गई दो महिला तस्कर:100 नशीली गोलियां बरामद, जमानत पर जेल से रिहा हुई थी, करने जा रही थी सप्लाई पंजाब के जगराओं में नशा तस्करी के धंधे में शामिल महिलाओं ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी 2 महिलाओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों महिलाएं नशे की गोलियां बेचने जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों से 100 नशे की गोलियां बरामद कर थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान सिमरनजीत कौर उर्फ सीमा तथा प्रेमो बाई निवासी खोलिया वाला पुल मलासिया बाझन सिधवां बेट के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव गिद्दडविडी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नशा तस्करी के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आई दोनों महिलाओं ने अपनी आदत नही बदली। आरोपियों ने फिर से नशा तस्करी का धंधा शुरू करते हुए आसपास के एरिया में नशे की गोलियां सप्लाई करना शुरू कर दिया। 2023 में भी पकड़ी गई थी तस्करी करते हुए इस समय भी दोनों आरोपी महिलाएं नशे की गोलियां लेकर अपने घर से बेचने के लिए बाहर निकली हैं और गांव मलासिया बाझन से मेन जीटी रोड सिधवां बेट से होते हुए किशनपुरा चौक की तरफ आ रही है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्ते में नाकाबंदी कर आरोपी महिलाओं को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 100 नशे की गोलियां बरामद कर थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों महिलाओं पर पहले 2023 में भी नशा तस्करी का मामला सिधवां बेट में दर्ज हुआ था। जिसके चलते आरोपी दोनों महिलाएं जेल में बंद थी। कुछ समय पहले ही दोनों आरोपी महिलाएं जेल से जमानत पर बाहर निकली थी।