पलवल में बदमाशों ने महिला का पर्स छीना:जेबीटी परीक्षा देकर लौट रही थी महिला, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पलवल में बदमाशों ने महिला का पर्स छीना:जेबीटी परीक्षा देकर लौट रही थी महिला, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पलवल में जेबीटी की परीक्षा देकर लौट रही महिला से नेशनल हाईवे-19 पर दो बाइकर्स ने अपनी बाइक को उनकी बाइक के बराबर लाकर पर्स छीन लिया। पर्स में पांच हजार रुपए, दो महिलाओं के मोबाइल फोन व जरूरी कागजात थे। होडल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पापा की बाइक पर रही थी लौट होडल थाना प्रभारी दौलतराम के अनुसार गढ़ी पट्टी होडल निवासी हेमलता ने दी शिकायत में कहा कि उसके पति फौज में नौकरी करते है। उसका और उसकी सहेली कृष्णा कुमारी का भरतपुर (राजस्थान) नीमदा गेट में जेबीटी का पेपर था। शिकायत में कहा कि वह और उसकी सहेली कृष्णा दोनों कृष्णा के पापा भूपेंद्र की बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट कर आ रही थी। बाइक को भूपेंद्र चला रहे थे, जब नेशनल हाईवे-19 पर बाबरी मोड के पास पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर दो युवक सवार होकर आए। पीछे बाइक लगाकर पकड़ने का किया प्रयास महिला का आरोप है कि आरोपी अपनी बाइक को उनकी बाइक के बराबर लेकर आए और उसके हाथ से पर्स को छीनकर ले गए। महिला का आरोप है कि पर्स में पांच हजार रुपए, आधार कार्ड, जेबीटी के रोल नंबर व दोनों के मोबाइल फोन थे। भूपेंद्र ने अपनी बाइक को आरोपियों के पीछे लगाकर उन्हें पकडने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। . पलवल में जेबीटी की परीक्षा देकर लौट रही महिला से नेशनल हाईवे-19 पर दो बाइकर्स ने अपनी बाइक को उनकी बाइक के बराबर लाकर पर्स छीन लिया। पर्स में पांच हजार रुपए, दो महिलाओं के मोबाइल फोन व जरूरी कागजात थे। होडल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पापा की बाइक पर रही थी लौट होडल थाना प्रभारी दौलतराम के अनुसार गढ़ी पट्टी होडल निवासी हेमलता ने दी शिकायत में कहा कि उसके पति फौज में नौकरी करते है। उसका और उसकी सहेली कृष्णा कुमारी का भरतपुर (राजस्थान) नीमदा गेट में जेबीटी का पेपर था। शिकायत में कहा कि वह और उसकी सहेली कृष्णा दोनों कृष्णा के पापा भूपेंद्र की बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट कर आ रही थी। बाइक को भूपेंद्र चला रहे थे, जब नेशनल हाईवे-19 पर बाबरी मोड के पास पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर दो युवक सवार होकर आए। पीछे बाइक लगाकर पकड़ने का किया प्रयास महिला का आरोप है कि आरोपी अपनी बाइक को उनकी बाइक के बराबर लेकर आए और उसके हाथ से पर्स को छीनकर ले गए। महिला का आरोप है कि पर्स में पांच हजार रुपए, आधार कार्ड, जेबीटी के रोल नंबर व दोनों के मोबाइल फोन थे। भूपेंद्र ने अपनी बाइक को आरोपियों के पीछे लगाकर उन्हें पकडने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। .   हरियाणा | दैनिक भास्कर