पलवल में भतीजे ने की थी बुजुर्ग ताऊ की हत्या:जमीन बेचने से आए पैसे हड़पने को रची साजिश; साथी समेत गिरफ्तार

पलवल में भतीजे ने की थी बुजुर्ग ताऊ की हत्या:जमीन बेचने से आए पैसे हड़पने को रची साजिश; साथी समेत गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल में शनिवार को हुई किसान की हत्या के ब्लाइंड मर्डर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। किसान की हत्या जमीन के पैसों की लालच में सगे भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। वह खेत पर सो रहा था और सरिया व गहदारे से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक किसान के भतीजे व साथी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने संडे को बताया कि किसान की खेत में हत्या की गई थी। पुलिस टीम ने गांव में जाकर मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक बुजुर्ग किसान हेतलाल अविवाहित था। उसने कुछ दिन पहले ही अपने हिस्से की कुछ जमीन को बेचा था और इससे मिले रुपए वह अपने पास ही रखे हुए थे। रुपए के लालच में उसके भतीजे डिगंबर उर्फ डिग्गु ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर ताऊ की हत्या की योजना बनाई। स्कूटी पर खेत गए दोनों पुलिस के अनुसार डिगंबर उर्फ डिग्गु अपने साथी रवि के साथ स्कूटी पर रात को खेतों में गए। खेत में सो रहे ताऊ हेतलाल के सिर में लोहे की रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर मौके से अपने घर आकर सो गए। मृतक के अविवाहित होने व जमीन के पैसों को परिजनों को न देने पर पुलिस की शक की सुई आरोपी डिगंबर की तरफ घूमी। सीआईए की टीम ने मिंडकौला पुलिस चौकी की टीम के साथ डिगंबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया। इसके बाद उसके रवि को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, लोहे की सरिया (गहतारे) को बरामद करने के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हरियाणा के पलवल में शनिवार को हुई किसान की हत्या के ब्लाइंड मर्डर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। किसान की हत्या जमीन के पैसों की लालच में सगे भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। वह खेत पर सो रहा था और सरिया व गहदारे से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक किसान के भतीजे व साथी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने संडे को बताया कि किसान की खेत में हत्या की गई थी। पुलिस टीम ने गांव में जाकर मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक बुजुर्ग किसान हेतलाल अविवाहित था। उसने कुछ दिन पहले ही अपने हिस्से की कुछ जमीन को बेचा था और इससे मिले रुपए वह अपने पास ही रखे हुए थे। रुपए के लालच में उसके भतीजे डिगंबर उर्फ डिग्गु ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर ताऊ की हत्या की योजना बनाई। स्कूटी पर खेत गए दोनों पुलिस के अनुसार डिगंबर उर्फ डिग्गु अपने साथी रवि के साथ स्कूटी पर रात को खेतों में गए। खेत में सो रहे ताऊ हेतलाल के सिर में लोहे की रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर मौके से अपने घर आकर सो गए। मृतक के अविवाहित होने व जमीन के पैसों को परिजनों को न देने पर पुलिस की शक की सुई आरोपी डिगंबर की तरफ घूमी। सीआईए की टीम ने मिंडकौला पुलिस चौकी की टीम के साथ डिगंबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया। इसके बाद उसके रवि को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, लोहे की सरिया (गहतारे) को बरामद करने के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर