राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार में जलकर मौत के मामले में उनकी मां गायत्री देवी ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने जयपुर पुलिस को शिकायत भी की है। गायत्री ने कहा कि उदेश ने मेरी बेटी को ब्लैकमेल किया, तभी वह बिना बताए दिल्ली से हिसार आई। दैनिक भास्कर से बातचीत में गायत्री देवी ने हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (HAU) के आरोपी क्लर्क उदेश की पत्नी निक्की और मां मुनेश के लगाए आरोपों के भी जवाब दिए। गायत्री ने 35 लाख मांगने के सवाल पर भी कहा कि पैसे तो लड़का पक्ष को दिए जाते हैं। उन्होंने निक्की और भावना की कथित चैटिंग को भी नकारते हुए कहा कि कोई भी किसी के नाम से नंबर फीड करके ऐसे कर सकता है। इस दौरान गायत्री ने भावना को हिसार से जयपुर अस्पताल ले जाने की वजह भी बताई। भावना की मां गायत्री की 5 अहम बातें… डॉक्टर की मां के पुलिस और उदेश के परिवार से 3 सवाल 1. निक्की रात को आई तो तभी क्यों नहीं बताया?
गायत्री देवी ने पूछा- मेरी बेटी अगर रात को ही उदेश के पास आ गई थी तो उसने सुबह आग लगने का इंतजार क्यों किया? अगर उसके पास पेट्रोल की बोतल थी तो आग लगने के बाद फोन करने की बजाय पहले कॉल क्यों नहीं की? बेटी क्वार्टर की 8 फीट ऊंची दीवार को कैसे फांद सकती है। 2. निक्की ने मुझे क्यों नहीं बताई चैटिंग की बात?
गायत्री देवी ने पूछा- अगर बेटी उदेश की पत्नी निक्की के साथ लंबे समय से चैटिंग कर रही थी। इस दौरान वो सुसाइड की धमकी भी दे रही थी तो निक्की ने अपने परिवार या मुझे फोन करके क्यों नहीं बताया? आखिर क्यों निक्की ने पूरे मामले को दबाया? कोई भी पत्नी यह कैसे बर्दाश्त कर सकती है। यह यूरोप नहीं, इंडिया है। यहां कोई पति किसी दूसरी महिला से बात भी कर ले तो हंगामा हो जाता है। ऐसे में कोई उसके पति के प्यार में पागल थी और उसने कोई कदम नहीं उठाया? 3. 5 दिन बाद घटनास्थल क्यों गई पुलिस
हिसार पुलिस ने आरोपी को बचाने का काम किया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पुलिस ने 5 दिन लगा दिया। 5 दिन में आरोपी बहुत सारी चीजें अपने हिसाब से मैनेज कर सकता है। पुलिस को घटनास्थल हिसार में होने के बावजूद वहां जांच में 5 दिन का समय क्यों लगा? उदेश की पत्नी निक्की और मां मुनेश ने भावना को लेकर क्या कहा था जांच में खुलासा- प्री प्लांड था मर्डर
3 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद रविवार को उदेश को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि भावना का मर्डर प्री प्लांड था। उदेश ने पहले ही सोच रखा था कि अगर भावना ने पत्नी को तलाक देकर शादी का दबाव बनाया तो वह उसकी हत्या कर देगा। जांच में यह भी सामने आया कि 23 अप्रैल काे क्वार्टर में भावना खुद आई थी। दोनों के बीच तलाक देकर शादी करने की बात पर बहस हुई। इसके चलते उदेश ने वारदात काे अंजाम दिया। ********************** ये खबरें भी पढ़ें :- उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। पढ़ें पूरी खबर पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार में जलकर मौत के मामले में उनकी मां गायत्री देवी ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। उन्होंने जयपुर पुलिस को शिकायत भी की है। गायत्री ने कहा कि उदेश ने मेरी बेटी को ब्लैकमेल किया, तभी वह बिना बताए दिल्ली से हिसार आई। दैनिक भास्कर से बातचीत में गायत्री देवी ने हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (HAU) के आरोपी क्लर्क उदेश की पत्नी निक्की और मां मुनेश के लगाए आरोपों के भी जवाब दिए। गायत्री ने 35 लाख मांगने के सवाल पर भी कहा कि पैसे तो लड़का पक्ष को दिए जाते हैं। उन्होंने निक्की और भावना की कथित चैटिंग को भी नकारते हुए कहा कि कोई भी किसी के नाम से नंबर फीड करके ऐसे कर सकता है। इस दौरान गायत्री ने भावना को हिसार से जयपुर अस्पताल ले जाने की वजह भी बताई। भावना की मां गायत्री की 5 अहम बातें… डॉक्टर की मां के पुलिस और उदेश के परिवार से 3 सवाल 1. निक्की रात को आई तो तभी क्यों नहीं बताया?
गायत्री देवी ने पूछा- मेरी बेटी अगर रात को ही उदेश के पास आ गई थी तो उसने सुबह आग लगने का इंतजार क्यों किया? अगर उसके पास पेट्रोल की बोतल थी तो आग लगने के बाद फोन करने की बजाय पहले कॉल क्यों नहीं की? बेटी क्वार्टर की 8 फीट ऊंची दीवार को कैसे फांद सकती है। 2. निक्की ने मुझे क्यों नहीं बताई चैटिंग की बात?
गायत्री देवी ने पूछा- अगर बेटी उदेश की पत्नी निक्की के साथ लंबे समय से चैटिंग कर रही थी। इस दौरान वो सुसाइड की धमकी भी दे रही थी तो निक्की ने अपने परिवार या मुझे फोन करके क्यों नहीं बताया? आखिर क्यों निक्की ने पूरे मामले को दबाया? कोई भी पत्नी यह कैसे बर्दाश्त कर सकती है। यह यूरोप नहीं, इंडिया है। यहां कोई पति किसी दूसरी महिला से बात भी कर ले तो हंगामा हो जाता है। ऐसे में कोई उसके पति के प्यार में पागल थी और उसने कोई कदम नहीं उठाया? 3. 5 दिन बाद घटनास्थल क्यों गई पुलिस
हिसार पुलिस ने आरोपी को बचाने का काम किया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पुलिस ने 5 दिन लगा दिया। 5 दिन में आरोपी बहुत सारी चीजें अपने हिसाब से मैनेज कर सकता है। पुलिस को घटनास्थल हिसार में होने के बावजूद वहां जांच में 5 दिन का समय क्यों लगा? उदेश की पत्नी निक्की और मां मुनेश ने भावना को लेकर क्या कहा था जांच में खुलासा- प्री प्लांड था मर्डर
3 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद रविवार को उदेश को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि भावना का मर्डर प्री प्लांड था। उदेश ने पहले ही सोच रखा था कि अगर भावना ने पत्नी को तलाक देकर शादी का दबाव बनाया तो वह उसकी हत्या कर देगा। जांच में यह भी सामने आया कि 23 अप्रैल काे क्वार्टर में भावना खुद आई थी। दोनों के बीच तलाक देकर शादी करने की बात पर बहस हुई। इसके चलते उदेश ने वारदात काे अंजाम दिया। ********************** ये खबरें भी पढ़ें :- उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। पढ़ें पूरी खबर पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर
