पलवल में युवक की हादसे में मौत:नेशनल हाईवे-19 पर गाड़ी ने मारी टक्कर, काम से पैदल लौट रहा था घर

पलवल में युवक की हादसे में मौत:नेशनल हाईवे-19 पर गाड़ी ने मारी टक्कर, काम से पैदल लौट रहा था घर

हरियाणा के पलवल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना नेशनल हाईवे-19 पर बंचारी गांव के पास की है, जहां देर रात मजदूरी से लौट रहे हेमू को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि उनका बेटा हेमू रोजाना की तरह गुरुवार को भी मजदूरी करने गया था। देर रात जब वह घर लौट रहा था और NH-19 को पैदल पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हेमू को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है। हरियाणा के पलवल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। घटना नेशनल हाईवे-19 पर बंचारी गांव के पास की है, जहां देर रात मजदूरी से लौट रहे हेमू को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि उनका बेटा हेमू रोजाना की तरह गुरुवार को भी मजदूरी करने गया था। देर रात जब वह घर लौट रहा था और NH-19 को पैदल पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हेमू को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर