पलवल जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास और देवरों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि 3 दिन पहले आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर मायके से 2 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा था। होडल थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। दहेज को लेकर की थी मारपीट उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के ऐलमपुर गांव निवासी चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब 6 साल पहले उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी गुंजन की शादी रेलवे रोड़ होडल निवासी लखविंद्र उर्फ देवा के साथ की थी। शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। 10 अक्टूबर को उसकी बेटी गुंजन ने उनके पास फोन किया कि पति लखविंद्र, सास पुष्पा, देवर अंकित व सौरव ने उसके साथ मारपीट की है। परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप आरोपी उससे 2 लाख रुपए लाने के लिए कह रहे हैं। वह अपने भाई के साथ गुंजन की ससुराल पहुंचा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तथा गुंजन को साथ भेजने के लिए कहा, परंतु उन्होंने नहीं भेजा। रविवार रात को लखविंद्र का फोन आया कि गुंजन ने फांसी लगा ली है। वह तुरंत गुंजन की ससुराल पहुंचा तो आरोपियों ने कहा कि गुंजन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। गुंजन के गले पर निशान है। उन्हें शक है कि लखविंद्र, पुष्पा, अंकित और सौरव ने उसकी बेटी गुंजन को फांसी लगाकर हत्या की है। जांच में जुटी पुलिस होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका गुंजन के पिता ने जो शिकायत दी है, उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पलवल जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास और देवरों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि 3 दिन पहले आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर मायके से 2 लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा था। होडल थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। दहेज को लेकर की थी मारपीट उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के ऐलमपुर गांव निवासी चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब 6 साल पहले उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी गुंजन की शादी रेलवे रोड़ होडल निवासी लखविंद्र उर्फ देवा के साथ की थी। शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। 10 अक्टूबर को उसकी बेटी गुंजन ने उनके पास फोन किया कि पति लखविंद्र, सास पुष्पा, देवर अंकित व सौरव ने उसके साथ मारपीट की है। परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप आरोपी उससे 2 लाख रुपए लाने के लिए कह रहे हैं। वह अपने भाई के साथ गुंजन की ससुराल पहुंचा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तथा गुंजन को साथ भेजने के लिए कहा, परंतु उन्होंने नहीं भेजा। रविवार रात को लखविंद्र का फोन आया कि गुंजन ने फांसी लगा ली है। वह तुरंत गुंजन की ससुराल पहुंचा तो आरोपियों ने कहा कि गुंजन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। गुंजन के गले पर निशान है। उन्हें शक है कि लखविंद्र, पुष्पा, अंकित और सौरव ने उसकी बेटी गुंजन को फांसी लगाकर हत्या की है। जांच में जुटी पुलिस होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका गुंजन के पिता ने जो शिकायत दी है, उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में अमनदीप की गाड़ी पर फायरिंग का मामला:बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए रचा षडयंत्र,UP से शूटरों को किया था हायर, 4 गिरफ्तार
करनाल में अमनदीप की गाड़ी पर फायरिंग का मामला:बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए रचा षडयंत्र,UP से शूटरों को किया था हायर, 4 गिरफ्तार हरियाणा में करनाल के बस स्टैंड के पास स्थित इमिग्रेशन ऑफिस के बाहर वरना गाड़ी पर हुई फायरिंग के मामले में STF ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड के रूप में ऑफिस के मालिक अमनदीप को पाया है, जिसने बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए यूपी से बदमाशों को हायर किया और अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करवाई। इस मामले में STF ने शुक्रवार देर शाम को मास्टरमाइंड अमनदीप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे एक अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपी और भी है जो अभी फरार चल रहे उनको पकड़ने के लिए टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। आज सभी आरोपियों को टीम द्वारा अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। लारेंस बिश्नोई गैंग की धमकी बीती 23 जून को करनाल के बस अड्डे के पीछे औपेरा एजुकेशन कन्सलटैन्ट प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस के मालिक अमनदीप की ब्लैक वरना गाड़ी पर दो नकाबपोश बाइक सवारों ने पांच राउंड फायर किए थे। फायरिंग के बाद अमनदीप को विदेशी नंबर से वॉट्सअप के माध्यम से वॉयस नोट भेजा गया, जिसमें गोल्डी बराड़ के छोटे भाई और लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी दी गई कि फिरौती के पैसे नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। अमनदीप का बयान अमनदीप ने उस समय सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है और उसका ऑफिस करनाल में स्थित है। घटना के दिन वह अपनी गाड़ी को ऑफिस के बाहर खड़ी करके अंदर गया था, तभी बाहर गोलियों की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो बदमाश गाड़ी पर फायर करके भाग रहे थे। अमनदीप ने यह भी बताया कि उसे पिछले तीन महीने में दो बार विदेशी मोबाइल नंबर से धमकियां मिल चुकी थीं, जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। घटना के बाद पुलिस ने सिविल लाइन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पांच शूटर आए थे करनाल पुलिस के मुताबिक, अमनदीप ने UP के शामली से पांच शूटरों को हायर किया था। घटना वाले दिन गाड़ी से आरोपी करनाल पहुंचे थे। उन्होंने पीछे ही कहीं पर गाड़ी को खड़ा कर दिया था। करनाल में ही शूटरों को बाइक उपलब्ध करवाई गई थी। दो शूटर बाइक पर सवार होकर ऑफिस के बाहर पहुंचे थे और पांच राउंड फायर करके वहां से फरार हो गए थे। जांच STF करनाल के इंचार्ज दीपेंद्र राणा और उनकी टीम कर रही थी। जांच के दौरान तीन आरोपियों कादरगढ़ निवासी रितिक कुमार उर्फ लाला, भाईसैनी इस्लामपुर निवासी मोहम्मद नाजिम और हसनपुर निवासी विपुल कुमार को मंगलौरा नाके से गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक शूटर भी है, जिसने फायरिंग की थी। अमनदीप को करनाल से ही गिरफ्तार किया गया है। अमनदीप ने ही करवाई थी फायरिंग जब शूटर से गहनता से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि शिकायतकर्ता अमनदीप के कहने पर ही गोलियां चलाई गई थी। इसके बाद STF ने अमनदीप को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने सारी बात कबूल कर ली। इस पूरे षडयंत्र का मास्टरमाइंड अमनदीप ही था, जिसने अपनी बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए अपनी गाड़ी पर गोलियां चलवाई। STF इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि फिरौती की जो कॉल आई थी, वह सच में ही लोरेंस बिश्नोई के आदमी की तरफ से आई थी, या फिर अमनदीप ने वह भी किसी से करवाई थी, वह जांच का विषय है। जिसके लिए अमनदीप को रिमांड पर लिया जाएगा। आज सभी आरोपियों का अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पानीपत की दुल्हन ने ससुराल वालों को लूटा:यमुनानगर में शादी, पगफेरे के लिए आई, बीच सड़क पर नकदी-फोन छीनकर परिवार समेत फरार
पानीपत की दुल्हन ने ससुराल वालों को लूटा:यमुनानगर में शादी, पगफेरे के लिए आई, बीच सड़क पर नकदी-फोन छीनकर परिवार समेत फरार हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी की 23 वर्षीय लुटेरी दुल्हन ने यमुनानगर से अपने ससुराल वालों को ठग लिया। शादी के एक दिन बाद उसे पग फेरे की रस्म के लिए पानीपत बुलाया गया। जब वह वहां पहुंची तो सड़क पर उसका सामना हुआ। जहां दुल्हन और उसके परिजनों ने उसके साथ झगड़ा किया। इसके बाद उन्होंने उसका एक लाख रुपए से भरा बैग और मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गए। शादी के नाम पर ठगी का अहसास होने पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शादी के दो दिन तक ससुराल में ठीक रही महिला
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में साहिल(23) ने बताया कि वह खानपुर, यमुनानगर का रहने वाला है। उसने हरबीरी नाम की एक महिला से संपर्क किया। जिसने उसे कहा था कि वह उसकी शादी करवा देगी। जिसकी बातों में आकर उसने अपने परिवार से बात की और हरबीरी से फोन पर बात हुई। इसके बाद वह उन्हें पानीपत की सैनी कॉलोनी में ले आई। यहां उसके साथ नीटू, उसकी पत्नी और मीना नाम की महिला भी थी। यहां पर उन्होंने सीता(23) नाम की लड़की दिखाई। जहां बात पक्की हो गई। 27 जून की रात को यमुनानगर के मंदिर में शादी हुई। दो दिन सीता ससुराल में बिल्कुल ठीक रही। रिश्ते की शुरुआत में भी लिए थे 55 हजार
29 जून को लड़की वालों ने फेरे की रस्म के लिए पानीपत बुलाया। यहां उन्होंने कोर्ट के सामने आने को कहा था। यहां पहुंचने के बाद साहिल, सीता, सीता की बहन उषा और उसकी भाभी ई-रिक्शा में बैठकर असंध रोड पर हनुमान मंदिर के पास ले आए। जहां उनके साथ झगड़ा किया। इसके बाद वे उनका बैग, मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। बैग में 1 लाख रुपए कैश था। साहिल ने बताया कि उन्होंने लड़की वालों को रिश्ते की शुरुआत में 55 हजार रुपए कैश भी दिए थे। उसकी झूठी शादी करवाई गई है।
गुरूग्राम के नाले में मिला टेंपो चालक का शव:आरोपियों ने पीट-पीट कर की हत्या, परिजनों ने पुलिस को दी चेतावनी
गुरूग्राम के नाले में मिला टेंपो चालक का शव:आरोपियों ने पीट-पीट कर की हत्या, परिजनों ने पुलिस को दी चेतावनी हरियाणा के गुरुग्राम में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे सुनसान नाले में फेंक दिया। मंगलवार सुबह उसका शव मिला। युवक के हाथ और पैर टूटे मिले हैं। वहीं इसका पता लगते ही परिवार और ग्रामीण भड़क गए। वह मंगलवार सुबह सोहना सिटी थाने में पहुंचे। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने 2 युवकों पर शक जताया है। मृतक युवक की पहचान कुलदीप (29) निवासी गांव रायसीना के रूप में हुई है। वह इकलौता बेटा था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। टेंपो चलाकर परिवार पाल रहा था। छात्राओं को स्कूल लेकर गया, वापस नहीं आया
मृतक युवक के चाचा ने बताया कि कुलदीप का खुद का टेंपो था। वह गांव की छात्राओं को सरकारी स्कूल ले जाता और लाता था। सोमवार (5 अगस्त) को छात्राओं को स्कूल लेकर गया, लेकिन वह वापस घर नहीं आया। जब दो बजे छात्रों ने घर पर खबर की टेंपू खड़ा है, लेकिन कुलदीप टेंपो में नहीं है। जिसको लेकर उन्होंने सोहना थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के दर्ज पर पुलिस ने कुलदीप की तलाश शुरू की मंगलवार की सुबह करीब 2:30 बजे पुलिस को केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे पड़े एक सुनसान नाले में कुलदीप का शव मिला। परिजनों ने बताया कि उसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे।। वह उसके हाथ पैर टूटे हुए थे। परिजनों यह भी बताया कि उनके किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन दो दिन पहले एक सेंट्रो गाड़ी में कुछ युवक कुलदीप की तलाश कर रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। कुलदीप को ढूंढ रहे लोगों की तलाश जारी एसीपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं आस-पास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहे हैं। दो दिन पहले जो युवक कुलदीप के बारे में पूछ रहे थे उसके सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस तलाश कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।