<p style=”text-align: justify;”><strong>Anupriya Patel VS Pallavi Patel:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित मीरजापुर से लोकसभा सांसद और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी है. बिना पल्लवी का नाम लिए संगठन की बैठक में अनुप्रिया ने कहा कि हम षड्यंत्रों का जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि षडयंत्रों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाता है. संगठन की ताकत को और बढ़ते जाइए उसके बाद सारे के सारे षड्यंत्रकारी चुपचाप किसी कोने में दुबककर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे. प्रतिष्ठा पर बात आएगी तो हम चुप नहीं रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीष पटेल के भाषण का जिक्र करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि हमारे मंत्री ने अभी आपसे बात की. उनके मन में पीड़ा थी इसलिए उन्होंने आपसे कुछ कहा भी बहुत सारी अपनी मन की पीड़ा को साझा भी किया. मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते सभी भाइयों बहनों और समर्थकों से जो दूर-दराज से आए हैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि अपना दल बहुत लंबे संघर्षों से जूझता हुआ यहां तक पहुंचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bjp-president-bhupendra-singh-chaudhary-told-date-for-new-president-of-bjp-up-unit-ann-2854603″><strong>यूपी बीजेपी को कब तक मिलेगा नया अध्यक्ष? भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बता दी तारीख, किया ये दावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो भी षड्यंत्र चल रहा है वह किसके इशारे पर चल रहा है कहां से चल रहा है कैसे चल रहा है अपना दल का एक-एक शुभचिंतक और समर्थक भली भांति जानता है. जो भी षड्यंत्र करने वाली ताकत है वह कल कान खोल कर सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि इन षडयंत्रों से डर कर अपना डालना सामाजिक न्याय के विषय को उठाना छोड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है. जब हमारी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र होते हैं तो एक बात साफ हो जाती है कि जब भी अपना दल पिछड़ों और दलितों के हाकमरी पर सवाल खड़ा करता है तो कहीं ना कहीं किसी न किसी के पेट में दर्द तो जरूर होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल ना किसी से डरने वाला है से डरने वाला है और ना ही अपने विचारों से सामाजिक न्याय की लड़ाई को और भी मजबूती से लड़ने से काम करेंगे पूरी ताकत से लड़ेंगे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Anupriya Patel VS Pallavi Patel:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित मीरजापुर से लोकसभा सांसद और अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी है. बिना पल्लवी का नाम लिए संगठन की बैठक में अनुप्रिया ने कहा कि हम षड्यंत्रों का जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि षडयंत्रों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाता है. संगठन की ताकत को और बढ़ते जाइए उसके बाद सारे के सारे षड्यंत्रकारी चुपचाप किसी कोने में दुबककर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे. प्रतिष्ठा पर बात आएगी तो हम चुप नहीं रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीष पटेल के भाषण का जिक्र करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि हमारे मंत्री ने अभी आपसे बात की. उनके मन में पीड़ा थी इसलिए उन्होंने आपसे कुछ कहा भी बहुत सारी अपनी मन की पीड़ा को साझा भी किया. मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते सभी भाइयों बहनों और समर्थकों से जो दूर-दराज से आए हैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि अपना दल बहुत लंबे संघर्षों से जूझता हुआ यहां तक पहुंचा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bjp-president-bhupendra-singh-chaudhary-told-date-for-new-president-of-bjp-up-unit-ann-2854603″><strong>यूपी बीजेपी को कब तक मिलेगा नया अध्यक्ष? भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बता दी तारीख, किया ये दावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो भी षड्यंत्र चल रहा है वह किसके इशारे पर चल रहा है कहां से चल रहा है कैसे चल रहा है अपना दल का एक-एक शुभचिंतक और समर्थक भली भांति जानता है. जो भी षड्यंत्र करने वाली ताकत है वह कल कान खोल कर सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि इन षडयंत्रों से डर कर अपना डालना सामाजिक न्याय के विषय को उठाना छोड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है. जब हमारी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र होते हैं तो एक बात साफ हो जाती है कि जब भी अपना दल पिछड़ों और दलितों के हाकमरी पर सवाल खड़ा करता है तो कहीं ना कहीं किसी न किसी के पेट में दर्द तो जरूर होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल ना किसी से डरने वाला है से डरने वाला है और ना ही अपने विचारों से सामाजिक न्याय की लड़ाई को और भी मजबूती से लड़ने से काम करेंगे पूरी ताकत से लड़ेंगे. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अस्पताल ने मृत घोषित किया, अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी गड्ढे से टकराई एंबुलेंस और जिंदा हो गया शख्स