<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत के मुसलामनों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में जो हुआ उसका खुलकर तमाम देश के लोगों ने, हर जात-धर्म के लोगों ने निंदा की. खासकर तौर पर भारत का मुसलमान चिल्ला-चिल्लाकर ये कह रहा है कि हम भारत सरकार के साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ सरकार को कड़े से कड़ा एक्शन लेना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जब से ये सरकार आई है…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अबू आजमी ने कहा, “आतंकवादियों ने वहां पर जात (धर्म) पूछकर मारा. भारतवर्ष में आज क्या हो रहा है? जब से ये सरकार आई है, हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है. लगता है आतंकवादियों को मालूम था कि ये बात करेंगे तो देश के अंदर अशांति फैलेगी…यहां के लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा रहे हैं. जबकि वहां के आदिल और नजाकत ने किस तरह से काम किया, जितने लोग गए थे वो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि वहां के मुसलमानों ने हमें बहुत मदद किया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Maharashtra: Samajwadi Party MLA Abu Azmi (<a href=”https://twitter.com/abuasimazmi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@abuasimazmi</a>) says, “People irrespective of the religion and the caste across the country are openly condemning the Pahalgam terrorist attack, especially the Muslims are saying that they are with the nation. The terrorists asked… <a href=”https://t.co/vxOPnKsd01”>pic.twitter.com/vxOPnKsd01</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1916802035154076063?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 28, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’भारतवर्ष के मुसलमानों के साथ जुल्म क्यों'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक ने आगे कहा, “भारतवर्ष के मुसलमानों के साथ जुल्म क्यों किया जा रहा है. खबर में आया कि आगरा में गौरक्षा ग्रुप ने एक मुसलमान को मारा और कहा कि 26 को मारा है तो 2600 को मारेंगे. मुसलमानों ने कहां मारा है? भारतवर्ष के मुसलमानों ने तो किसी को नहीं मारा. अगर किसी ने मारा है तो उसको मारो न! हमें क्यों परेशान किया जा रहा है. कल दादर के अंदर दुकानवालों को बुरी तरह मारा गया. देश के कोने-कोने में इस तरह की वारदात हो रही हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी से की ये अपील</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं देश के प्रधानंत्री, गृहमंत्री और आरएसएस चीफ मोहन भागवत, महाराष्ट्र के सीएम से कहना चाहता हूं कि खुलकर कहिए कि भारतवर्ष के मुसलमानों के साथ इस मसले पर कोई ज्यादती नहीं होनी चाहिए. अगर ये एक बार कहेंगे तो शांति होगी लेकिन कोई नहीं बोल रहा है. सब वोटों के ध्रवीकरण में लगे हुए हैं.” </p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत के मुसलामनों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में जो हुआ उसका खुलकर तमाम देश के लोगों ने, हर जात-धर्म के लोगों ने निंदा की. खासकर तौर पर भारत का मुसलमान चिल्ला-चिल्लाकर ये कह रहा है कि हम भारत सरकार के साथ हैं, आतंकवाद के खिलाफ सरकार को कड़े से कड़ा एक्शन लेना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जब से ये सरकार आई है…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अबू आजमी ने कहा, “आतंकवादियों ने वहां पर जात (धर्म) पूछकर मारा. भारतवर्ष में आज क्या हो रहा है? जब से ये सरकार आई है, हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है. लगता है आतंकवादियों को मालूम था कि ये बात करेंगे तो देश के अंदर अशांति फैलेगी…यहां के लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ा रहे हैं. जबकि वहां के आदिल और नजाकत ने किस तरह से काम किया, जितने लोग गए थे वो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि वहां के मुसलमानों ने हमें बहुत मदद किया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Maharashtra: Samajwadi Party MLA Abu Azmi (<a href=”https://twitter.com/abuasimazmi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@abuasimazmi</a>) says, “People irrespective of the religion and the caste across the country are openly condemning the Pahalgam terrorist attack, especially the Muslims are saying that they are with the nation. The terrorists asked… <a href=”https://t.co/vxOPnKsd01”>pic.twitter.com/vxOPnKsd01</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1916802035154076063?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 28, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’भारतवर्ष के मुसलमानों के साथ जुल्म क्यों'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा विधायक ने आगे कहा, “भारतवर्ष के मुसलमानों के साथ जुल्म क्यों किया जा रहा है. खबर में आया कि आगरा में गौरक्षा ग्रुप ने एक मुसलमान को मारा और कहा कि 26 को मारा है तो 2600 को मारेंगे. मुसलमानों ने कहां मारा है? भारतवर्ष के मुसलमानों ने तो किसी को नहीं मारा. अगर किसी ने मारा है तो उसको मारो न! हमें क्यों परेशान किया जा रहा है. कल दादर के अंदर दुकानवालों को बुरी तरह मारा गया. देश के कोने-कोने में इस तरह की वारदात हो रही हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी से की ये अपील</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं देश के प्रधानंत्री, गृहमंत्री और आरएसएस चीफ मोहन भागवत, महाराष्ट्र के सीएम से कहना चाहता हूं कि खुलकर कहिए कि भारतवर्ष के मुसलमानों के साथ इस मसले पर कोई ज्यादती नहीं होनी चाहिए. अगर ये एक बार कहेंगे तो शांति होगी लेकिन कोई नहीं बोल रहा है. सब वोटों के ध्रवीकरण में लगे हुए हैं.” </p> महाराष्ट्र पहलगाम पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप, प्रोफेसर को नोटिस, पाक में भी वायरल था वीडियो
पहलगाम में धर्म पूछकर हत्या पर अबू आजमी अब बोले, ‘लगता है आतंकवादियों को मालूम था कि…’
