‘पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को’, कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला का तंज

‘पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को’, कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला का तंज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है. इसी बीच जेजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ़ यारों को.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी और फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा के बयान पर उन्होंने निशाना साधा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पहले जमीनें बेची सौदेगारों को,<br />अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को,<br />फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, <br />नौकरियां देंगे सिर्फ़ यारों को। <a href=”https://t.co/qtMnuBPf3D”>pic.twitter.com/qtMnuBPf3D</a></p>
&mdash; Dushyant Chautala (@Dchautala) <a href=”https://twitter.com/Dchautala/status/1836309118358835468?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 18, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले थे शमशेर सिंह गोगी और नीरज शर्मा?</strong><br />बता दें कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी और फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें शमशेर सिंह गोगी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे है कि सरकार आने पर असंध का हिस्सा भी होगा. सरकार आने पर पहले अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे जो हमारी मदद कर रहे हैं, जो भाईचारे में आ रहे हैं उसकी मदद करेंगे, लेकिन पहले अपना घर तो भरेंगे ही. इसलिए सरकार में पड़ने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा के वीडियो में साफ तौर सुना जा सकता है जिसमें वे कह रहे है भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार आने पर दो लाख नौकरियां देंगे, इसमें से दो हजार नौकरियों का कोटा हमें मिलेगा. जिस गांव से जितनी ज्यादा वोट मिलेगी उतनी ज्यादा नौकरी मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी घेरा</strong><br />वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर उन्होंने लिखा कि कांग्रेस मैनिफेस्टो का दूसरा वादा, पहले अपना घर भरो बाद में कुछ बच जाए तो जनता के लिए करो. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए. कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा में &lsquo;हैट्रिक&rsquo; बनाने के कोशिश में BJP, कांग्रेस ने कैस बढ़ाईं चुनौतियां? समझें पूरा सियासी गणित” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-election-2024-bjp-trying-to-make-hat-trick-congress-increasing-challenges-bhupinder-singh-hooda-nayab-saini-2786042″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा में &lsquo;हैट्रिक&rsquo; बनाने के कोशिश में BJP, कांग्रेस ने कैस बढ़ाईं चुनौतियां? समझें पूरा सियासी गणित</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है. इसी बीच जेजेपी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ़ यारों को.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी और फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा के बयान पर उन्होंने निशाना साधा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पहले जमीनें बेची सौदेगारों को,<br />अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को,<br />फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, <br />नौकरियां देंगे सिर्फ़ यारों को। <a href=”https://t.co/qtMnuBPf3D”>pic.twitter.com/qtMnuBPf3D</a></p>
&mdash; Dushyant Chautala (@Dchautala) <a href=”https://twitter.com/Dchautala/status/1836309118358835468?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 18, 2024&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले थे शमशेर सिंह गोगी और नीरज शर्मा?</strong><br />बता दें कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी और फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें शमशेर सिंह गोगी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे है कि सरकार आने पर असंध का हिस्सा भी होगा. सरकार आने पर पहले अपने रिश्तेदारों को खुश करेंगे जो हमारी मदद कर रहे हैं, जो भाईचारे में आ रहे हैं उसकी मदद करेंगे, लेकिन पहले अपना घर तो भरेंगे ही. इसलिए सरकार में पड़ने के लिए चुनाव जीतना जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा के वीडियो में साफ तौर सुना जा सकता है जिसमें वे कह रहे है भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार आने पर दो लाख नौकरियां देंगे, इसमें से दो हजार नौकरियों का कोटा हमें मिलेगा. जिस गांव से जितनी ज्यादा वोट मिलेगी उतनी ज्यादा नौकरी मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी घेरा</strong><br />वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर उन्होंने लिखा कि कांग्रेस मैनिफेस्टो का दूसरा वादा, पहले अपना घर भरो बाद में कुछ बच जाए तो जनता के लिए करो. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए. कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा में &lsquo;हैट्रिक&rsquo; बनाने के कोशिश में BJP, कांग्रेस ने कैस बढ़ाईं चुनौतियां? समझें पूरा सियासी गणित” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-election-2024-bjp-trying-to-make-hat-trick-congress-increasing-challenges-bhupinder-singh-hooda-nayab-saini-2786042″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा में &lsquo;हैट्रिक&rsquo; बनाने के कोशिश में BJP, कांग्रेस ने कैस बढ़ाईं चुनौतियां? समझें पूरा सियासी गणित</a></strong></p>  हरियाणा हरियाणा में ‘हैट्रिक’ बनाने के कोशिश में BJP, कांग्रेस ने कैस बढ़ाईं चुनौतियां? समझें पूरा सियासी गणित