झांसी में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या करने वाले आरोपी युवक ने मुरैना में सुसाइड कर लिया। मंगलवार को उसका शव एक होटल में फंदे से लटका मिला। रविवार को ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन की आरोपी दीपक ने दो गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुसाइड के बाद मुरैना पुलिस ने दीपक की फोटो झांसी पुलिस को भेजी थी, जो मैच हो गई थी। इसके बाद झांसी पुलिस भी मुरैना पहुंच गई। इससे पहले दुल्हन के मर्डर से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। 2.16 मिनट के फुटेज में नजर आ रहा है कि दीपक ब्यूटी पार्लर के अंदर जाकर बाहर आता है। दोबारा फिर अंदर जाकर 31 सेकंड में हत्या कर भाग जाता है। हत्या के करीब 1 घंटे तक दीपक का मोबाइल फोन चालू था। पुलिस को उसकी लोकेशन झांसी रेलवे स्टेशन की तरफ मिली थी। पुलिस ने स्टेशन की घेराबंदी की लेकिन वह नहीं मिला। मृतका की मां ने कहा था- मेरी बेटी के हत्यारे को भी गोली मारी जाए। यह है पूरा मामला दतिया के राजकुमार अहिरवार की बेटी काजल (20) की रविवार को शादी थी। पड़ोसी युवक दीपक अहिरवार काजल को पसंद करता था और शादी करना चाहता था। काजल के परिवारवालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। उन्होंने काजल की शादी झांसी में चिरगांव के सिमथरी गांव के रहने वाले राज से तय कर दी थी। रविवार को झांसी के खोडन स्थित निशा गार्डन में शादी थी। परिजन काजल को लेकर रविवार को मैरिज गार्डन पहुंचे। दुल्हन के सजने-संवरने के लिए परिवार ने गार्डन से करीब 200 मीटर दूर स्थित ब्यूटी पार्लर में बुकिंग कर रखी थी। काजल शाम 5 बजे अपनी 4 चचेरी बहनों- नेहा, मुस्कान, वंदना और अनुष्का के साथ पॉर्लर पहुंची थी। रात करीब 10 बजे आरोपी दीपक पार्लर पहुंचा, यहां काजल को साथ चलने को कहा। मना करने पर उसके सीने में दो गोली मारी और फरार हो गया। देखिए CCTV के 5 फुटेज… CCTV फुटेज में क्या दिखा था… मां ने कहा- दीपक को ऐसे ही मारा जाए काजल की मां रानी ने कहा- वे 5-6 लोग थे। कट्टा लाए थे। दीपक ने मेरी बेटी को गोली मारी है। 7 दिन पहले पूरा परिवार सो रहा था। रात को दीपक मेरी बेटी काजल को भगाकर ले गया। सुबह जागे तो काजल घर पर नहीं मिली। काजल का मोबाइल नंबर भी बंद था। थाने में जाकर शिकायत की। किसी तरह पता चला कि काजल और दीपक ग्वालियर में हैं। उन्होंने कहा- अब दीपक को भी ऐसे ही मारा जाए। उसको भी गोली मारकर सजा दी जाए। काजल के चाचा ने कहा- वह इस रिश्ते से खुश थी काजल के चाचा नरेश कुमार ने कहा- वह ग्वालियर से अपनी मर्जी से वापस आई थी। कह रही थी कि जहां आप लोग शादी करा देंगे, वहीं कर लूंगी। मैंने ही झांसी में उसका रिश्ता तय किया था क्योंकि लड़के वाले मेरे रिश्तेदार हैं। वह इस रिश्ते से खुश थी। छोटी बहन को भी मारने की बात कही थी नरेश ने कहा- बारात आने वाली थी। वो ब्यूटी पार्लर गई थी। दीपक ने काजल से कहा कि मेरे साथ भाग चल। मेरी भतीजी ने उसे मना कर दिया। उसकी जबरदस्ती शादी नहीं की जा रही थी। दीपक जब ब्यूटी पार्लर पहुंचा तो उसने छोटी बहन को भी मारने की बात कही थी। बारात घर से वापस हो गई। नरेश ने कहा- कोई तो परिवार का था, जिसने उसे बताया कि वह किस ब्यूटी पार्लर में सजने गई है। जब वो मेरी भतीजी को भगाकर ले गया था, तब पुलिस दीपक को थाने पकड़कर ले गई थी। थाने से निकलने के बाद वो अपने घर नहीं गया था। मामा के घर थी काजल, शादी के लिए तत्काल ढूंढा लड़का दीपक को दतिया पुलिस ने पकड़ लिया था। बदनामी के डर से लड़की पक्ष कानूनी कार्रवाई को तैयार नहीं हुआ। लड़की के परिवार ने दीपक के घरवालों से कहा था कि आगे से दीपक अपनी हरकतें सुधार ले। इधर, काजल को मामा के घर झांसी भेज दिया था। घटना के बाद परिजन जल्द से जल्द काजल की शादी करना चाहते थे। उनको चिरगांव के सिमथरी में राज पसंद आ गया। राज 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। उसके पिता ठेकेदारी के साथ शटरिंग का काम करते हैं। शादी तय होने पर 21 जून को फलदान में काजल के पिता ने लड़के को लगभग 8 लाख रुपए की कार और 41 हजार रुपए दिए थे। बीकॉम फाइनल का स्टूडेंट था आरोपी आरोपी दीपक ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव में ही की। इसके बाद अपने मामा के घर ग्वालियर चला गया था। वहां आईटीआई की। अभी बीकॉम फाइनल में पढ़ रहा था। साथ में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसके पिता की चार साल पहले आंधी में पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। दीपक से बड़े दो भाई अजय और सोनू खेती करते हैं। काजल के सीने में फंसी मिली गोली झांसी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को काजल के शव का एक्स-रे कराया गया। इसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम किया। काजल के सीने पर गोली मारी गई। सीने में गोली फंसी मिली है। इसी वजह से काजल की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को दतिया ले गए। सोमवार को पुलिस ने काजल के भाई विकास अहिरवार की शिकायत पर दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लिया ब्यूटी पार्लर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसमें हत्या की पूरी वारदात रिकॉर्ड है। पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लिया है। झांसी में ब्यूटी पार्लर के अंदर दुल्हन की हत्या करने वाले आरोपी युवक ने मुरैना में सुसाइड कर लिया। मंगलवार को उसका शव एक होटल में फंदे से लटका मिला। रविवार को ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन की आरोपी दीपक ने दो गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुसाइड के बाद मुरैना पुलिस ने दीपक की फोटो झांसी पुलिस को भेजी थी, जो मैच हो गई थी। इसके बाद झांसी पुलिस भी मुरैना पहुंच गई। इससे पहले दुल्हन के मर्डर से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। 2.16 मिनट के फुटेज में नजर आ रहा है कि दीपक ब्यूटी पार्लर के अंदर जाकर बाहर आता है। दोबारा फिर अंदर जाकर 31 सेकंड में हत्या कर भाग जाता है। हत्या के करीब 1 घंटे तक दीपक का मोबाइल फोन चालू था। पुलिस को उसकी लोकेशन झांसी रेलवे स्टेशन की तरफ मिली थी। पुलिस ने स्टेशन की घेराबंदी की लेकिन वह नहीं मिला। मृतका की मां ने कहा था- मेरी बेटी के हत्यारे को भी गोली मारी जाए। यह है पूरा मामला दतिया के राजकुमार अहिरवार की बेटी काजल (20) की रविवार को शादी थी। पड़ोसी युवक दीपक अहिरवार काजल को पसंद करता था और शादी करना चाहता था। काजल के परिवारवालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। उन्होंने काजल की शादी झांसी में चिरगांव के सिमथरी गांव के रहने वाले राज से तय कर दी थी। रविवार को झांसी के खोडन स्थित निशा गार्डन में शादी थी। परिजन काजल को लेकर रविवार को मैरिज गार्डन पहुंचे। दुल्हन के सजने-संवरने के लिए परिवार ने गार्डन से करीब 200 मीटर दूर स्थित ब्यूटी पार्लर में बुकिंग कर रखी थी। काजल शाम 5 बजे अपनी 4 चचेरी बहनों- नेहा, मुस्कान, वंदना और अनुष्का के साथ पॉर्लर पहुंची थी। रात करीब 10 बजे आरोपी दीपक पार्लर पहुंचा, यहां काजल को साथ चलने को कहा। मना करने पर उसके सीने में दो गोली मारी और फरार हो गया। देखिए CCTV के 5 फुटेज… CCTV फुटेज में क्या दिखा था… मां ने कहा- दीपक को ऐसे ही मारा जाए काजल की मां रानी ने कहा- वे 5-6 लोग थे। कट्टा लाए थे। दीपक ने मेरी बेटी को गोली मारी है। 7 दिन पहले पूरा परिवार सो रहा था। रात को दीपक मेरी बेटी काजल को भगाकर ले गया। सुबह जागे तो काजल घर पर नहीं मिली। काजल का मोबाइल नंबर भी बंद था। थाने में जाकर शिकायत की। किसी तरह पता चला कि काजल और दीपक ग्वालियर में हैं। उन्होंने कहा- अब दीपक को भी ऐसे ही मारा जाए। उसको भी गोली मारकर सजा दी जाए। काजल के चाचा ने कहा- वह इस रिश्ते से खुश थी काजल के चाचा नरेश कुमार ने कहा- वह ग्वालियर से अपनी मर्जी से वापस आई थी। कह रही थी कि जहां आप लोग शादी करा देंगे, वहीं कर लूंगी। मैंने ही झांसी में उसका रिश्ता तय किया था क्योंकि लड़के वाले मेरे रिश्तेदार हैं। वह इस रिश्ते से खुश थी। छोटी बहन को भी मारने की बात कही थी नरेश ने कहा- बारात आने वाली थी। वो ब्यूटी पार्लर गई थी। दीपक ने काजल से कहा कि मेरे साथ भाग चल। मेरी भतीजी ने उसे मना कर दिया। उसकी जबरदस्ती शादी नहीं की जा रही थी। दीपक जब ब्यूटी पार्लर पहुंचा तो उसने छोटी बहन को भी मारने की बात कही थी। बारात घर से वापस हो गई। नरेश ने कहा- कोई तो परिवार का था, जिसने उसे बताया कि वह किस ब्यूटी पार्लर में सजने गई है। जब वो मेरी भतीजी को भगाकर ले गया था, तब पुलिस दीपक को थाने पकड़कर ले गई थी। थाने से निकलने के बाद वो अपने घर नहीं गया था। मामा के घर थी काजल, शादी के लिए तत्काल ढूंढा लड़का दीपक को दतिया पुलिस ने पकड़ लिया था। बदनामी के डर से लड़की पक्ष कानूनी कार्रवाई को तैयार नहीं हुआ। लड़की के परिवार ने दीपक के घरवालों से कहा था कि आगे से दीपक अपनी हरकतें सुधार ले। इधर, काजल को मामा के घर झांसी भेज दिया था। घटना के बाद परिजन जल्द से जल्द काजल की शादी करना चाहते थे। उनको चिरगांव के सिमथरी में राज पसंद आ गया। राज 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। उसके पिता ठेकेदारी के साथ शटरिंग का काम करते हैं। शादी तय होने पर 21 जून को फलदान में काजल के पिता ने लड़के को लगभग 8 लाख रुपए की कार और 41 हजार रुपए दिए थे। बीकॉम फाइनल का स्टूडेंट था आरोपी आरोपी दीपक ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव में ही की। इसके बाद अपने मामा के घर ग्वालियर चला गया था। वहां आईटीआई की। अभी बीकॉम फाइनल में पढ़ रहा था। साथ में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसके पिता की चार साल पहले आंधी में पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। दीपक से बड़े दो भाई अजय और सोनू खेती करते हैं। काजल के सीने में फंसी मिली गोली झांसी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को काजल के शव का एक्स-रे कराया गया। इसके बाद डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम किया। काजल के सीने पर गोली मारी गई। सीने में गोली फंसी मिली है। इसी वजह से काजल की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को दतिया ले गए। सोमवार को पुलिस ने काजल के भाई विकास अहिरवार की शिकायत पर दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में लिया ब्यूटी पार्लर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसमें हत्या की पूरी वारदात रिकॉर्ड है। पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लिया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP को लगने वाला है बड़ा झटका, उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल होंगे ये नेता
महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP को लगने वाला है बड़ा झटका, उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल होंगे ये नेता <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. चुनाव के ऐलान से पहले ही नेताओं के दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी मे मुंबई बीजेपी के नेता रवि लांडगे मंगलवार को उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने वाले हैं. शिवसेना (यूबीटी) में शामिल होने से पहले रवि लांडगे की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की ओर से स्थापित पार्टी है, जो हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ी रही है और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रवि लांडगे ने आगे कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने विचारों के आधार पर जो शिवसैनिक चुने, वो शिवसैनिक आज भी उन विचारों पर खड़े हैं. जब उद्धव ठाकरे के साथ धोखा हुआ, विधायकों ने उनके साथ धोखा किया. इसके बावजूद उनकी पार्टी लोकसभा के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. शिवसेना एक ऐसी पार्टी है जो एक विचारधारा का पालन करती है और उनके कार्यकर्ता इसके लिए समर्पित हैं. शिवसेना एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हमारे लिए उपयुक्त है, इसलिए, हमने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a>: Former BJP corporator Ravi Landge is set to join Shiv Sena (UBT) in the presence of party chief Uddhav Thackeray in Mumbai later today.<br /><br />”Shiv Sena, a party founded by Balasaheb Thackeray, has always stood against injustice and fought for the rights of the… <a href=”https://t.co/gOp1QYPe4y”>pic.twitter.com/gOp1QYPe4y</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1825738422146703778?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं रवि लांडगे?</strong><br />रवि लांडगे पिंपरी-चिंचवड़ शहर (भोसरी) में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष स्वर्गीय अंकुशराव लांडगे के भतीजे और नगर निगम के पूर्व विपक्षी नेता स्वर्गीय बाबासाहेब लांडगे के बेटे हैं. वे आज उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगे. कांग्रेस-राष्ट्रवादी पार्टी के प्रभुत्व वाले पिंपरी-चिंचवड़ में बीजेपी के पूर्व शहर अध्यक्ष स्वर्गीय अंकुशराव लांडगे ने बीजेपी का झंडा बुलंद किया था. वे बीजेपी से दो बार पार्षद निर्वाचित हुए थे. रवि लांडगे परिवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में उभरे. 2017 के नगरपालिका चुनावों में रवि लांडगे को निर्विरोध बीजेपी नगरसेवक के रूप में चुना गया था. रवि लांडगे और उनके परिवार को पिंपरी-चिंचवड़ की राजनीति में सबसे पुराने बीजेपी वफादारों के रूप में जाना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘बीजेपी को महाराष्ट्र में हारने का डर, इसलिए…’, विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-claims-bjp-will-lost-maharashtra-assembly-election-2024-2764721″ target=”_blank” rel=”noopener”>’बीजेपी को महाराष्ट्र में हारने का डर, इसलिए…’, विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा</a></strong></p>
पंजाब के सेहत मंत्री ने बिट्टू पर कसा तंज:बलबीर सिंह बोले- रवनीत ने घुटने टेके, मंडियों का किया दौरा-किसानों से बात की
पंजाब के सेहत मंत्री ने बिट्टू पर कसा तंज:बलबीर सिंह बोले- रवनीत ने घुटने टेके, मंडियों का किया दौरा-किसानों से बात की पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बिट्टू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने घुटने टेककर पंजाब और राज्य के किसानों के हितों को भूल गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आज शाम लंग, लोट और पटियाला अनाज मंडियों दौरा किया और किसानों से बातचीत की। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार पर दबाव बना रही है कि किसानों की सोने जैसी फसल खरीदने के बाद उसे मंडियों से उठाने का काम भी साथ-साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक और राज्य के सभी मंत्री और एमएलएजी मंडियों में पहुंच गए हैं और किसानों की हर संभव मदद कर रहे हैं। बिट्टू के मंत्री बनने के बाद पंजाब से हो रहा धक्का उन्होंने रवनीत बिट्टू से पूछा कि, बताओ वह कहां है? उन्होंने कहा कि जब से रवनीत बिट्टू मंत्री बने हैं, पंजाब से धक्काशाही बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिट्टू बताएं कि वह पंजाब से तीन बार संसद गए और पंजाब के लिए क्या लेकर आए? इसलिए जब वह मोदी सरकार में कुछ बन गए हैं तो अब उन्हें पंजाब के लोगों के लिए भी कुछ करके दिखाना चाहिए। न बिट्टू न कोई और मंत्री दे रहा किसानों का साथ उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग होने के बावजूद उन्होंने किसानों का साथ नहीं दिया और न ही बिट्टू और न ही कोई अन्य केंद्रीय मंत्री या खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी किसानों का साथ देने पहुंचा। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, शैलर, मिलर्स और ट्रांसपोर्टर हमारी रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन मोदी सरकार मंडीकरण सिस्टम की दुश्मन बनकर इन्हें नुकसान पहुंचा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिट्टू के पास किसानों से जुड़ा मंत्रालय है, लेकिन वह पानी बचाने के लिए राज्य में लाए जाने वाले धान की किस्म में नमी पर कोई छूट नहीं दे रहे हैं और न ही रेलवे ने पंजाब के शैलरों में पड़े अनाज को समय पर उठाया है। जबकि बारदाना मंडियों में नहीं मिल रहा है और किसानों को डीएपी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
Deoria News: 90 विद्यार्थियों की तबीयत अचानक हुई खराब, इंटर कॉलेज में मचा हड़कंप, जानें पूरी डिटेल
Deoria News: 90 विद्यार्थियों की तबीयत अचानक हुई खराब, इंटर कॉलेज में मचा हड़कंप, जानें पूरी डिटेल <p style=”font-weight: 400; text-align: justify;”><strong>Deoria News:</strong> यूपी के देवरिया जिले में फूड प्वाइजनिंग की वजह से आश्रम पद्धति स्‍कूल में 90 छात्र बीमार पड़ गए हैं. रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित हुई स्‍कूल में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है. 90 छात्रों में 45 को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से 45 अन्य छात्रों का इलाज स्‍कूल में ही चल रहा है. सुबह के नाश्ते के बाद तीन बच्‍चों को उल्टी, सिर में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद पहले अस्‍पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद बच्‍चों की संख्‍या बढ़ने लगी. </p>
<p style=”font-weight: 400; text-align: justify;”>देवरिया जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज (आवासीय) में सोमवार को सुबह नाश्ते के आधे घंटे बाद ही बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी. उल्टी, सिर दर्द और बुखार की शिकायत से पहले तीन बच्चों को तीन को पहले महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेजा गया. इसके बाद अन्य बच्चों की भी हालत खराब होने लगी, तो जिला प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद आधा दर्जन एम्बुलेंस से लगभग 45 बच्चों को इमरजेंसी शिफ्ट किया गया.</p>
<p style=”font-weight: 400; text-align: justify;”>कॉलेज में छात्रों के बीमार होने की सूचना के बाद डीएम दिव्‍या मित्तल, एसपी संकल्प शर्मा के साथ चिकित्‍साधिकारी और अन्‍य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में छात्रों को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया. डीएम दिव्‍या मित्‍तल ने बताया कि सोमवार को सुबह नाश्ते के बाद कई बच्चों को उल्टी, सिर दर्द और बुखार की शिकायत हुई. इसके बाद बच्‍चों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनके मेरे द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. सीएमओ और सीएमएस साहब यहां उपस्थित हैं. बच्‍चों का उपचार ठीक से चल रहा है.</p>
<p style=”font-weight: 400; text-align: justify;”>उन्‍होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं, वे पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं. इसमें खाने में क्या समस्या हुई. इसके लिए फ़ूड अधिकारी ने भी सैम्पल ले लिया है. ये बताया जा रहा है कि बच्‍चों ने सुबह का बना छोला और पूरी रात में खाई थी. इस प्रकरण में इलाज और जांच दोनों चल रहा है. </p>
<p style=”font-weight: 400; text-align: justify;”><strong>स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय भेजी गई</strong><br />देवरिया जिले के बरियारपुर के मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में कुल 326 छात्रों का नामांकन है. यह आवासीय विद्यालय है. यहां पर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. यह विद्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है. सोमवार की सुबह नाश्ता करने के बाद कई बच्चे उल्टी करने लगे. कुछ को चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी और लगातार बच्चों की तबीयत बिगड़ती गई. बच्चों की लगातार बिगड़ रही तबियत के चलते स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और स्कूल ने इसकी जानकारी समाज कल्याण विभाग की दी.</p>
<p style=”font-weight: 400; text-align: justify;”>इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पर भेजी गई. कुछ बच्चों की तबीयत अधिक खराब होने की वजह से उन्‍हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें से जिनकी भी हालत थोड़ी ठीक है, उनका इलाज विद्यालय में किया जा रहा है. जब डीएम दिव्या मित्तल को यह जानकारी हुई, तो वह पहले मेडिकल कालेज पहुंचीं. इसके बाद उन्‍होंने बच्चों से बात की. उसके बाद स्वयं विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. आधा दर्जन एम्बुलेंस लगाकर लगभग बच्चों को अस्पताल शिफ्ट किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>