पहले दिन प्रशासन ने हररायपुर गोशाला में भिजवाया 200 क्विंटल मक्की अचार

पहले दिन प्रशासन ने हररायपुर गोशाला में भिजवाया 200 क्विंटल मक्की अचार

भास्कर न्यूज | बठिंडा बेजुबान की आवाज बनी समाजसेवी संस्थाओं का संघर्ष रंग लाया, जिला प्रशासन ने ख्यालीवाला स्थित सरकारी गोशाला हररायपुर कैटल पौंड में गोवंश के लिए खुराक भिजवाना शुरू कर दिया है। शनिवार को पहले दिन जिला प्रशासन की ओर से 37 क्विंटल के बाद 125 फिर 43 क्विंटल मक्की अचार हररायपुर कैटल पौंड में भिजवाया। जिला पशु भलाई सोसायटी के चेयरमैन डीसी जसप्रीत सिंह के निर्देशानुसार गोवंश के लिए खुराक लेकर गोनियाना के बीडीपीओ अमनदीप शर्मा पहुंचे। समाजसेवी संस्थाओं ने भी रोजमर्रा की 70 क्विंटल हरा चारा खिलाया। प्रशासन की इस पहल से गोवंश को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा। जिला पशु भलाई के मेंबर सचिव-कम-एडीसी डेवलपमेंट लवजीत कलसी की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, डीडीपीओ प्रतिदिन हररायपुर कैटल पौंड का विजिट करेंगे, गोशाला के प्रबंध संबंधी रिपोर्ट डीसी को पेश करेंगे। नगर निगम का एक प्रतिनिधि और गोनियाना के बीडीपीओ बीमार पशुओं के उपचार का बंदोबस्त करेंगे। एडीसी दफ्तर का एक मुलाजिम वहां समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करेगा। जिला प्रशासन की ओर से दिए सहयोग के लिए आभार जताते हुए सोनू माहेश्वरी ने बताया कि अब गोशाला में शाम के शेड्यूल में पशुओं को खिलाने के लिए पर्याप्त खुराक रहेगी, संस्था के 2-3 सदस्य शाम के समय भी गोवंश की सेवा करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला में एक सप्ताह तक अच्छी क्वालिटी के 15 कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए डीसी से बात करके एक विभागीय अफसर और दूसरा एनजीओ के मोबाइल में सीसीटीवी की रिकार्डिंग दिखेगी, जिससे वहां के हालात की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। भास्कर न्यूज | बठिंडा बेजुबान की आवाज बनी समाजसेवी संस्थाओं का संघर्ष रंग लाया, जिला प्रशासन ने ख्यालीवाला स्थित सरकारी गोशाला हररायपुर कैटल पौंड में गोवंश के लिए खुराक भिजवाना शुरू कर दिया है। शनिवार को पहले दिन जिला प्रशासन की ओर से 37 क्विंटल के बाद 125 फिर 43 क्विंटल मक्की अचार हररायपुर कैटल पौंड में भिजवाया। जिला पशु भलाई सोसायटी के चेयरमैन डीसी जसप्रीत सिंह के निर्देशानुसार गोवंश के लिए खुराक लेकर गोनियाना के बीडीपीओ अमनदीप शर्मा पहुंचे। समाजसेवी संस्थाओं ने भी रोजमर्रा की 70 क्विंटल हरा चारा खिलाया। प्रशासन की इस पहल से गोवंश को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा। जिला पशु भलाई के मेंबर सचिव-कम-एडीसी डेवलपमेंट लवजीत कलसी की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, डीडीपीओ प्रतिदिन हररायपुर कैटल पौंड का विजिट करेंगे, गोशाला के प्रबंध संबंधी रिपोर्ट डीसी को पेश करेंगे। नगर निगम का एक प्रतिनिधि और गोनियाना के बीडीपीओ बीमार पशुओं के उपचार का बंदोबस्त करेंगे। एडीसी दफ्तर का एक मुलाजिम वहां समस्याओं की रिपोर्ट तैयार करेगा। जिला प्रशासन की ओर से दिए सहयोग के लिए आभार जताते हुए सोनू माहेश्वरी ने बताया कि अब गोशाला में शाम के शेड्यूल में पशुओं को खिलाने के लिए पर्याप्त खुराक रहेगी, संस्था के 2-3 सदस्य शाम के समय भी गोवंश की सेवा करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला में एक सप्ताह तक अच्छी क्वालिटी के 15 कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए डीसी से बात करके एक विभागीय अफसर और दूसरा एनजीओ के मोबाइल में सीसीटीवी की रिकार्डिंग दिखेगी, जिससे वहां के हालात की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर