भास्कर न्यूज | बठिंडा यदि आपका थायरॉयड क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपके शरीर की लगभग हर कोशिका प्रभावित होगी। थायराइड हार्मोन सांस लेने, हृदय गति और शरीर के तापमान से लेकर पाचन और मांसपेशियों के संकुचन तक हर चीज को प्रभावित करते हैं। इस संबंध में बठिंडा मैक्स अस्पताल में एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुशील कोटरू ने कहा कि हाइपरथायरायडिज्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि अति सक्रिय होती है, या थायराइड हार्मोन का अत्यधिक स्तर पैदा करती है। उन्होंने बताया कि सामान्य लक्षणों में घबराहट, वजन कम होना, गंभीर चिंता, थायराइड का बढ़ना और भूख में वृद्धि, हाथों और उंगलियों में कांपना, पसीना आना और मासिक धर्म में बदलाव आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हाइपोथायरायडिज्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि कम सक्रिय होती है, या पर्याप्त स्तर पर थायराइड हार्मोन का उत्पादन नहीं करती है। सामान्य लक्षणों में थकान, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, ठंड के प्रति संवेदनशीलता, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, शुष्क त्वचा, कब्ज, मासिक धर्म की अनियमितता और अवसाद शामिल हैं। डॉ. सुशील ने कहा कि थायराइड रोग के लक्षण सूक्ष्म होते हैं और धीरे-धीरे विकसित होते हैं। इसके अलावा, लक्षण विशिष्ट नहीं होते हैं और इसीलिए थायरॉयड रोग का अक्सर पता नहीं चल पाता है। उन्होंने सलाह दी कि हालांकि व्यायाम करना, स्वस्थ वजन बनाए रखना और समग्र अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए तनाव का प्रबंधन करना हमेशा एक अच्छा विचार है, लेकिन ये कारक आमतौर पर आपके थायरॉयड को सीधे प्रभावित नहीं करते हैं। भास्कर न्यूज | बठिंडा यदि आपका थायरॉयड क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपके शरीर की लगभग हर कोशिका प्रभावित होगी। थायराइड हार्मोन सांस लेने, हृदय गति और शरीर के तापमान से लेकर पाचन और मांसपेशियों के संकुचन तक हर चीज को प्रभावित करते हैं। इस संबंध में बठिंडा मैक्स अस्पताल में एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुशील कोटरू ने कहा कि हाइपरथायरायडिज्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि अति सक्रिय होती है, या थायराइड हार्मोन का अत्यधिक स्तर पैदा करती है। उन्होंने बताया कि सामान्य लक्षणों में घबराहट, वजन कम होना, गंभीर चिंता, थायराइड का बढ़ना और भूख में वृद्धि, हाथों और उंगलियों में कांपना, पसीना आना और मासिक धर्म में बदलाव आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हाइपोथायरायडिज्म तब होता है जब थायरॉयड ग्रंथि कम सक्रिय होती है, या पर्याप्त स्तर पर थायराइड हार्मोन का उत्पादन नहीं करती है। सामान्य लक्षणों में थकान, ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, ठंड के प्रति संवेदनशीलता, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, शुष्क त्वचा, कब्ज, मासिक धर्म की अनियमितता और अवसाद शामिल हैं। डॉ. सुशील ने कहा कि थायराइड रोग के लक्षण सूक्ष्म होते हैं और धीरे-धीरे विकसित होते हैं। इसके अलावा, लक्षण विशिष्ट नहीं होते हैं और इसीलिए थायरॉयड रोग का अक्सर पता नहीं चल पाता है। उन्होंने सलाह दी कि हालांकि व्यायाम करना, स्वस्थ वजन बनाए रखना और समग्र अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए तनाव का प्रबंधन करना हमेशा एक अच्छा विचार है, लेकिन ये कारक आमतौर पर आपके थायरॉयड को सीधे प्रभावित नहीं करते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब-चंडीगढ़ में 5 सितंबर तक एक्टिव रहेगा मानसून:7 जिलों में बारिश के असार; 15 के बाद चिपचिपाती गर्मी से मिलेगी राहत
पंजाब-चंडीगढ़ में 5 सितंबर तक एक्टिव रहेगा मानसून:7 जिलों में बारिश के असार; 15 के बाद चिपचिपाती गर्मी से मिलेगी राहत पंजाब और चंडीगढ़ में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो चुका है। मानसून 5 सितंबर तक एक्टिव रहने का अनुमान है। आज चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के 7 जिलों में अच्छी और अन्य जिलों में सामान्य बारिश संभावनाएं बन रही हैं। मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। बीते दिन पंजाब के मोहाली में 70 मिमी बादल बरसे, वहीं पठानकोट में भी बारिश रिपोर्ट की गई। अधिकतर जिलों में बादल छाने के कारण तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिली। सोमवार शाम पंजाब के बठिंडा में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 36.2 डिग्री रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवां शहर, रूपनगर और एसएएस नगर में अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। वहीं, अधिकतर इलाकों में बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। 15 सितंबर के बाद चिपचिपाती गर्मी से मिलेगी राहत चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर सुरिंदर पाल के अनुसार पंजाब में इस मानसून तकरीबन 20 फीसदी कम बारिश के आसार बन रहे हैं। इस माह के मध्य तक पंजाब में लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। 15 सितंबर के बाद बारिश में भी कमी आएगी और उमस भी कम होगी। सितंबर महीने की बात करें तो पंजाब का औसतन पारा 25 से 37 डिग्री के बीच रहता है। वहीं, राज्य में 112 मिमी के करीब बारिश होती है। वहीं मध्य माह के बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिलने लगेगी। पंजाब- चंडीगढ़ के शहरों का तापमान चंडीगढ़- सोमवार शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- सोमवार अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। अमृतसर- सोमवार शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- बीते दिन शहर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- सोमवार अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। पटियाला- सोमवार शाम का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 27 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
गोल्डन टेंपल में योग करने पर विवाद बढ़ा:अकाल तख्त जत्थेदार बोले-योग की सिख धर्म में महत्ता नहीं; मकवाना बोली-रेप-मारने की धमकियां मिल रहीं
गोल्डन टेंपल में योग करने पर विवाद बढ़ा:अकाल तख्त जत्थेदार बोले-योग की सिख धर्म में महत्ता नहीं; मकवाना बोली-रेप-मारने की धमकियां मिल रहीं गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शिकायत पर पंजाब के अमृतसर में FIR दर्ज की जा चुकी है। अर्चना मकवाना को मिल रही धमकियों के बाद गुजरात की बड़ौदा पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दे दी। इसकी जानकारी खुद अर्चना ने दी। इसके बाद अर्चना मकवाना एक सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी कर कहा- ‘मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं। मेरा किसी को हर्ट करने का इंटेंशन नहीं था। मुझे मारने और रेप करने की धमकियां दी जा रही हैं।’ उधर, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- ‘श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) सिख रूहानियत का केंद्र है और यहां संपूर्ण मानव जात को रब्बी एकता का संदेश मिलता है। योग आसन की सिख धर्म में कोई महत्ता नहीं है। सिख धर्म एक न्यारा व निराला धर्म है। जिस बारे में कुछ ताकतें जानबूझकर गलत प्रचार करने में लगी हुई हैं।’ कहा- सिख गतका करते हैं, योग नहीं
ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सिख धर्म अपने आसपास के समाज को त्याग कर अपने शरीर की 72 हजार नाड़ियों में कुंडली जगाने वाला धर्म नहीं है, न ही अपने शरीर को कष्ट देकर नए कर्म करने वाला और जोगियों वाले 84 आसन के साथ साधना करने वाली बुद्धि है। इस पवित्र स्थान की सीमा के भीतर योग आसन आदि क्रियाएं करना सख्त मना है, जिन्हें सिख धर्म में मान्यता नहीं है। गुरुओं ने सिखों को शारीरिक व्यायाम के लिए गतका जैसी मार्शल आर्ट दी है और सिख योग नहीं, बल्कि गतका करते हैं। SGPC को संदेश, भविष्य में ऐसा न हो
ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को इस बात पर भी ध्यान देने का आदेश दिया कि भविष्य में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के समूह के भीतर इस तरह के किसी भी कार्य या कार्य की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हर किसी की अपनी-अपनी मान्यताएं हैं, लेकिन सिख कभी भी ऐसे गलत विचारों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो सिखों के सिद्धांतों और नैतिकता को चोट पहुंचाते हों। अर्चना ने सोशल मीडिया पर ये 2 फोटो पोस्ट कीं… जानिए, अर्चना ने दूसरे वीडियो में क्या कहा… अर्चना ने माफी मांगने के बाद अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें वे कह रही हैं- मुझे अभी पता चला है कि मेरे खिलाफ SGPC अमृतसर ने FIR दर्ज कर दी है। मुझे ये दुख हो रहा है कि जो मैंने गुड फेथ में किया है, उसका गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है। मैं 20 जून को वहां पर माथा टेकने गई थी, मैंने सेवा भी की। 21 जून को राष्ट्रीय योगा दिवस था। जैसे दिलजीत दोसांझ मशहूर हैं और वे योग को जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए कहते हैं। मैंने भी पंजाब के लोगों में योगा का संदेश पहुंचाने के लिए योग किया। मेरी तस्वीर खींचने वाले भी सिख थे। उन्होंने भी मुझे नहीं रोका या गलत कहा। मुझे नहीं पता था कि ये गलत है। मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने किसी को हर्ट किया। मुझे किसी को हर्ट नहीं करना था। कृपया इसे राजनीतिक या धार्मिक रूप न दीजिए। वहां एक ओंकार का संदेश दिया जाता है, सब एक है। जो लोग बोल रहे हैं कि मैं गलत मंशा लेकर वहां पर आई थी, वो पॉसिबल ही नहीं है। उनके हुकुम (गुरुओं) के बिना ये पॉसिबल ही नहीं है। मैंने गुड फेथ में ऐसा किया और मुझे बुरा लग रहा है। मैं SGPC अमृतसर और पंजाब पुलिस को कहना चाहूंगी कि दोनों दिन की CCTV निकाल जांच की जाए। अगर आप CCTV कैमरों की फुटेज पब्लिक में डाल दोगे तो भी कोई दिक्कत नहीं। मैंने ये गुड फेथ में किया। अगर फिर भी किसी को बुरा लग रहा है तो सॉरी। मैं इससे ज्यादा कर भी क्या सकती हूं। आप मुझे जेल में डाल दोगे क्या, लेकिन क्यों। मैंने ऐसा कुछ गलत नहीं किया। मैंने अपने अनुसार सब गुड फेथ में किया। बाकी वाहेगुरु जी की इच्छा। उनको पता है कि मेरे दिल में क्या है। कृपया इसे धर्म से ना जोड़ें और राजनीतिक रूप भी न दें। कृपया सोशल मीडिया इसे अपने व्यूज बढ़ाने के लिए खाली मेरे बारे में रील मत बनाएं। ये आपको फनी लगता है, ये नाजुक मामला है। मुझे इसके लिए डेथ थ्रैट, रेप थ्रैट मिल चुका है। मुझे गुजरात पुलिस ने पुलिस प्रोटेक्शन दे दी। ये बुरा है कि लोगों ने अपने अनुसार इसे सोचा। मेरा जो नजरिया था, वो किसी को दिख नहीं रहा। अगर लोगों को बुरा लगा तो मैं माफी मांगती हूं। किसी को हर्ट करना मेरा इंटेंशन था ही नहीं। इतना बड़ा गुनाह मैंने नहीं किया कि मुझे मारने व रेप की धमकी दी जा रही है। मेरे खिलाफ FIR हो गई है तो क्या कर सकते हैं। मैं ये डिजर्व नहीं करती। अर्चना ने दूसरे लोगों के योग की स्टोरी लगाई
अर्चना ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन टेंपल में दूसरे लोगों के योग करने की फोटो पोस्ट की हैं। अर्चना ने एक फोटो साल 1905 और दूसरी कुछ साल पहले की बताई है। साथ ही लिखा है कि उन लोगों को इन फोटो पर कोई आपत्ति नहीं हुई। इनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। इसके अलावा, अर्चना ने खुद की गोल्डन टेंपल में सेवा करने की वीडियो भी पोस्ट की। अर्चना मकवाना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गोल्डन टेंपल में योग करना महंगा पड़ा, युवती पर FIR:SGPC ने कहा- धार्मिक भावनाएं आहत की; इन्फ्लुएंसर को गुजरात पुलिस ने बिना मांगे सिक्योरिटी दी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का गोल्डन टेंपल में योग:SGPC बोली- सिख मर्यादा के खिलाफ, पुलिस को शिकायत; युवती माफी मांग बोली- धमकियां-गालियां दे रहे
कपूरथला में खंभे से बांधकर बुजुर्ग की पिटाई:छोटी बच्ची को गलत इशारे करने का आरोप, पुलिस के पहुंचने से पहले निपटा मामला
कपूरथला में खंभे से बांधकर बुजुर्ग की पिटाई:छोटी बच्ची को गलत इशारे करने का आरोप, पुलिस के पहुंचने से पहले निपटा मामला कपूरथला के बस स्टैंड परिसर में आज दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा खंबे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।बुजुर्ग पर आरोप लगाया गया है कि उसने किसी छोटी बच्ची को गलत इशारे किए और पैसे का लालच देकर साथ चलने का बच्ची को कह रहा था। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई कर सिटी थाना -2 पुलिस को सूचित किया। दूसरी तरफ ड्यूटी अफसर ASI मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर बस स्टैंड परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना की वायरल हुई वीडियो में उस पर बच्ची को गलत इशारे करने और बच्ची को पैसे का लालच देकर साथ चलने बारे कहने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, सूत्रों की माने तो आरोपी बुजुर्ग मेंटली डिस्टर्ब बताया जा रह है। सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी ASI मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। मोके से जानकारी मिली है कि परिवार के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति दिमागी तौर पर कमजोर है। उसके परिवार वालो ने मौके पर पहुंच लोगों से माफी मांगी और उसे घर ले गए हैं।