मुरादाबाद में शनिवार को एक साथ बैठकर शराब पीने वाले 5 पड़ोसियों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। जांच मे पता चला है कि सभी ने शराब के साथ 5 दिन पुराने बासी मुर्गे के वेस्टेज पार्ट भी खाए थे। ग्रामीणों का कहना है कि मरने वाले पांचों लोग शराब पीने के लती थे, अक्सर सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देते थे। इन सभी की मौत 15 सितंबर से 18 सितंबर तक अलग-अलग दिनों में हुई है। परिजनों ने पुलिस को खबर दिए बगैर चुपचाप पांचों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद गुरुवार को एक पार्षद ने इन मौतों की वजह कच्ची शराब होने की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। SSP सतपाल अंतिल समेत पुलिस अधिकारी उस एरिया में छापामारी और चेकिंग कर रहे हैं, जहां इन पांचों ने बैठकर शराब पी थी। पांचों शराब के लती थे
घटना मझोला थाना क्षेत्र में मीरपुर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीरपुर में रहने वाले विक्की, चंद्रपाल, दीपू, महेश और सुंदरलाल को शराब पीने की लत थी। पांचों दोस्त अक्सर दिन निकले ही आदर्श कालोनी (भांतू कालोनी) में कच्ची शराब पीने चले जाते थे। बता दें कि आदर्श कालोनी पूर्व में कच्ची शराब बनाने और बेचने के लिए बदनाम रहा है। यहां कच्ची शराब के साथ छोटे-छोटे नॉनवेज होटल भी हैं। जहां कई-कई दिन पुराना बासी खाना परोसने से फूड प्वाइजनिंग की शिकायतों के बाद पिछले दिनों पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। यहां नॉनवेज में मुर्गे के वेस्टेज पार्ट जैसे पंजे आदि भी ग्राहकों को दिए जाते रहे हैं। मरने वाले पांचों लोगों ने जिस महिला के होटल पर बैठकर मुर्गा खाया था, पता चला है कि वो भी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है। ये महिला दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रही है। पहले चंद्रपाल की तबीयत बिगड़ी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांचों शराब पीकर और मुर्गा खाकर लौटे थे। इसके बाद इनमें से चंद्रपाल की तबीयत बिगड़ी और शनिवार को ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद बारी-बारी से बाकी 4 दोस्तों की भी अलग-अलग दिनों में मौत हो गई। एक पार्षद ये मुद्दा उठाया कि हो सकता है, इनकी मौत कच्ची शराब पीने की वजह से हुई हो। ये सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में जाकर छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी का कहना है कि मामले की छानबीन और संबंधित क्षेत्र की चेकिंग की जा रही है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि शनिवार को ये सभी साथ में ही थे। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पांचों शराब के लती थे। मुरादाबाद में शनिवार को एक साथ बैठकर शराब पीने वाले 5 पड़ोसियों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। जांच मे पता चला है कि सभी ने शराब के साथ 5 दिन पुराने बासी मुर्गे के वेस्टेज पार्ट भी खाए थे। ग्रामीणों का कहना है कि मरने वाले पांचों लोग शराब पीने के लती थे, अक्सर सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देते थे। इन सभी की मौत 15 सितंबर से 18 सितंबर तक अलग-अलग दिनों में हुई है। परिजनों ने पुलिस को खबर दिए बगैर चुपचाप पांचों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद गुरुवार को एक पार्षद ने इन मौतों की वजह कच्ची शराब होने की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। SSP सतपाल अंतिल समेत पुलिस अधिकारी उस एरिया में छापामारी और चेकिंग कर रहे हैं, जहां इन पांचों ने बैठकर शराब पी थी। पांचों शराब के लती थे
घटना मझोला थाना क्षेत्र में मीरपुर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीरपुर में रहने वाले विक्की, चंद्रपाल, दीपू, महेश और सुंदरलाल को शराब पीने की लत थी। पांचों दोस्त अक्सर दिन निकले ही आदर्श कालोनी (भांतू कालोनी) में कच्ची शराब पीने चले जाते थे। बता दें कि आदर्श कालोनी पूर्व में कच्ची शराब बनाने और बेचने के लिए बदनाम रहा है। यहां कच्ची शराब के साथ छोटे-छोटे नॉनवेज होटल भी हैं। जहां कई-कई दिन पुराना बासी खाना परोसने से फूड प्वाइजनिंग की शिकायतों के बाद पिछले दिनों पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। यहां नॉनवेज में मुर्गे के वेस्टेज पार्ट जैसे पंजे आदि भी ग्राहकों को दिए जाते रहे हैं। मरने वाले पांचों लोगों ने जिस महिला के होटल पर बैठकर मुर्गा खाया था, पता चला है कि वो भी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है। ये महिला दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रही है। पहले चंद्रपाल की तबीयत बिगड़ी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांचों शराब पीकर और मुर्गा खाकर लौटे थे। इसके बाद इनमें से चंद्रपाल की तबीयत बिगड़ी और शनिवार को ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद बारी-बारी से बाकी 4 दोस्तों की भी अलग-अलग दिनों में मौत हो गई। एक पार्षद ये मुद्दा उठाया कि हो सकता है, इनकी मौत कच्ची शराब पीने की वजह से हुई हो। ये सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में जाकर छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी का कहना है कि मामले की छानबीन और संबंधित क्षेत्र की चेकिंग की जा रही है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि शनिवार को ये सभी साथ में ही थे। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पांचों शराब के लती थे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर