<p style=”text-align: justify;”><strong>Jyoti Malhotra Father:</strong> हिसार से ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों के संपर्क में थी और भारत की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तान तक पहुंचाती थी. इस खुलासे से ज्योति मल्होत्रा का परिवार भी परेशान है और उसपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज ने ज्योति मल्होत्रा के पिता से इस संदर्भ में बात की, तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप गलत हैं. पिता ने कहा, “कोई व्यक्ति अगर कहीं घूमने चला जाए, इसका मतलब यह नहीं कि वह जासूसी करने लगेगा. ज्योति एंबेसी से परमिशन लेकर, पासपोर्ट-वीजा लेकर गई है, अपनी मर्जी से नहीं चली गई. अपने आप तो मैं भी कहीं नहीं जा सकता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि ज्योति को वीजा देने से पहले घर आकर पूछताछ की गई थी. सब कुछ सही पाने जाने के बाद ही ज्योति को पाकिस्तान जाने की परमिशन दी गई. दो लोगों को विटनेस भी बनाया गया था, सब कुछ कानूनी प्रक्रिया से हुआ. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/AnzU6IvWeN8?si=Cf7REGNPZSrPt9li” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्योति मल्होत्रा कब-कब पाकिस्तान गई थी?</strong><br />यह सवाल पूछे जाने पर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि वह 2-3 साल पहले पाकिस्तान गई थी. उन्होंने बताया, “मुझे उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया. बीते गुरुवार घर में कई लोग आए, जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो मैं उससे मिलकर आया. तब उसने कहा था कि पापा कोई दिक्कत नहीं है, कल परसों छोड़ देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ज्योति के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत'</strong><br />ज्योति मल्होत्रा पर यह आरोप लगे हैं कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी, उनसे बात करती थी और उन्हें देश की इंटेलिजेंस देती थी. इसपर पिता ने कहा कि ये सब आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा, “ये लोग हमारे घर से सारे डॉक्यूमेंट ले गए हैं. क्या इन्हें कोई सबूत मिला? उन्हें एक सुई भर का भी सबूत नहीं मिला. ज्योति का फोन और सारे इलेक्ट्रॉनिक भी उनके पास हैं, उसमें से भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तानी दानिश से संपर्क के बारे में कुछ नहीं पता</strong><br />दानिश नाम का एक पाकिस्तानी व्यक्ति है, जो पाकिस्तान की बड़ी एजेंसियों के लिए काम करता है. ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह उसी के साथ काफी समय से संपर्क में थीं. इसपर ज्योति के पिता ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है. ज्योति मल्होत्रा ने अपने परिवार से कभी पाकिस्तान के बारे में जिक्र नहीं किया, न ही वहां के किसी दोस्त के बारे में बताया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ज्योति के पास नहीं है ज्यादा पैसा'</strong><br />ज्योति मल्होत्रा के बैंक अकाउंट में काफी पैसा बताया जा रहा है. पिता ने इस बात का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि ज्योति के खाते में कोई पैसा नहीं है. उनका दावा है कि आम आदमी की तरह ज्योति के खाते में हर महीने 15-20 हजार या 25 हजार रुपये आते हैं. ज्योति मल्होत्रा जो वीडियो बनाती है, उसको वही पैसे मिलते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्योति मल्होत्रा को फंसाए जाने का दावा</strong><br />पिता ने बताया कि ज्योति हिसार में ही रहती है, कभी-कभी दिल्ली जाया करती है लेकिन 3 से चार दिन के अंदर वापस आ जाती है. ज्योति के पिता का मानना है कि उसे फंसाया जा रहा है. वह किसी तरह की सूचना या जानकारी बाहर साझा नहीं करती थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जांच एजेंसी के लोग सारा सामान ले गए'</strong><br />न्यूज एजेंसी एएनाई को पिता ने यह भी बताया था कि जब उनके घर में जांच एजेंसी के लोग आए थे, तो वे सभी जरूरी कागजात भी ले गए थे. बैंक की कॉपियां, चेक बुक, एफडी आदि के कागज, सभी के फोन और लैपटॉप, सब कुछ ले गए थे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jyoti Malhotra Father:</strong> हिसार से ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों के संपर्क में थी और भारत की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तान तक पहुंचाती थी. इस खुलासे से ज्योति मल्होत्रा का परिवार भी परेशान है और उसपर लगे आरोपों को सिरे से नकार रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज ने ज्योति मल्होत्रा के पिता से इस संदर्भ में बात की, तो उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पर लगे सभी आरोप गलत हैं. पिता ने कहा, “कोई व्यक्ति अगर कहीं घूमने चला जाए, इसका मतलब यह नहीं कि वह जासूसी करने लगेगा. ज्योति एंबेसी से परमिशन लेकर, पासपोर्ट-वीजा लेकर गई है, अपनी मर्जी से नहीं चली गई. अपने आप तो मैं भी कहीं नहीं जा सकता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि ज्योति को वीजा देने से पहले घर आकर पूछताछ की गई थी. सब कुछ सही पाने जाने के बाद ही ज्योति को पाकिस्तान जाने की परमिशन दी गई. दो लोगों को विटनेस भी बनाया गया था, सब कुछ कानूनी प्रक्रिया से हुआ. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/AnzU6IvWeN8?si=Cf7REGNPZSrPt9li” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्योति मल्होत्रा कब-कब पाकिस्तान गई थी?</strong><br />यह सवाल पूछे जाने पर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि वह 2-3 साल पहले पाकिस्तान गई थी. उन्होंने बताया, “मुझे उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया. बीते गुरुवार घर में कई लोग आए, जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो मैं उससे मिलकर आया. तब उसने कहा था कि पापा कोई दिक्कत नहीं है, कल परसों छोड़ देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ज्योति के खिलाफ नहीं मिले कोई सबूत'</strong><br />ज्योति मल्होत्रा पर यह आरोप लगे हैं कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी, उनसे बात करती थी और उन्हें देश की इंटेलिजेंस देती थी. इसपर पिता ने कहा कि ये सब आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा, “ये लोग हमारे घर से सारे डॉक्यूमेंट ले गए हैं. क्या इन्हें कोई सबूत मिला? उन्हें एक सुई भर का भी सबूत नहीं मिला. ज्योति का फोन और सारे इलेक्ट्रॉनिक भी उनके पास हैं, उसमें से भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिस्तानी दानिश से संपर्क के बारे में कुछ नहीं पता</strong><br />दानिश नाम का एक पाकिस्तानी व्यक्ति है, जो पाकिस्तान की बड़ी एजेंसियों के लिए काम करता है. ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह उसी के साथ काफी समय से संपर्क में थीं. इसपर ज्योति के पिता ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है. ज्योति मल्होत्रा ने अपने परिवार से कभी पाकिस्तान के बारे में जिक्र नहीं किया, न ही वहां के किसी दोस्त के बारे में बताया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ज्योति के पास नहीं है ज्यादा पैसा'</strong><br />ज्योति मल्होत्रा के बैंक अकाउंट में काफी पैसा बताया जा रहा है. पिता ने इस बात का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि ज्योति के खाते में कोई पैसा नहीं है. उनका दावा है कि आम आदमी की तरह ज्योति के खाते में हर महीने 15-20 हजार या 25 हजार रुपये आते हैं. ज्योति मल्होत्रा जो वीडियो बनाती है, उसको वही पैसे मिलते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्योति मल्होत्रा को फंसाए जाने का दावा</strong><br />पिता ने बताया कि ज्योति हिसार में ही रहती है, कभी-कभी दिल्ली जाया करती है लेकिन 3 से चार दिन के अंदर वापस आ जाती है. ज्योति के पिता का मानना है कि उसे फंसाया जा रहा है. वह किसी तरह की सूचना या जानकारी बाहर साझा नहीं करती थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जांच एजेंसी के लोग सारा सामान ले गए'</strong><br />न्यूज एजेंसी एएनाई को पिता ने यह भी बताया था कि जब उनके घर में जांच एजेंसी के लोग आए थे, तो वे सभी जरूरी कागजात भी ले गए थे. बैंक की कॉपियां, चेक बुक, एफडी आदि के कागज, सभी के फोन और लैपटॉप, सब कुछ ले गए थे. </p> हरियाणा MP: सागर होगा देश का पहला टाइगर रिजर्व जहां बाघ, तेंदुआ और चीते रहेंगे एक साथ, WII का बड़ा ऐलान
पाकिस्तानी जासूस है आपकी बेटी? इस सवाल पर ज्योति मल्होत्रा के पिता बोले- ‘वहां जाने की परमिशन तो…’
