भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में दिवाली बनाई। सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू सिरसा में चौटाला परिवार के मेहमान बने। उन्हें पूर्व डिप्टी पीएम ताऊ देवीलाल के परिवार ने न्योता दिया था। पाक सांसद के आने पर गांव चौटाला में एक जनसभा भी रखी गई। इसमें इनेलो सुप्रीमो पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला के साथ-साथ कर्ण और पवन बेनीवाल मौजूद रहे। मंच से पाक सांसद ने भाषण भी दिया। पूर्व CM ओपी चौटाला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खून का रिश्ता है। हालांकि पाक सांसद के हरियाणा में आने पर सोशल मीडिया पर कई लोग चौटाला परिवार को ट्रोल कर रहे हैं। वह तनाव के वक्त में पाकिस्तानी सांसद की मेहमान नवाजी को लेकर उनके रिश्तों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब्दुल रहमान खान कंजू पाकिस्तान में 3 बार चुने सांसद हैं। वह 2 बार पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा उनके पिता नवाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री रहे। दादा भी राजनीति से जुड़े रहे। अब्दुल रहमान बोले- आपने जो मोहब्बत दी, आखिरी सांस तक याद रहेगी
इस मौके पर अब्दुल रहमान ने कहा कि मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा है। कर्ण और अर्जुन मेरे भतीजे जैसे हैं। गांव चौटाला के लोगों को दिवाली की बधाई देता हूं। आपने जो मोहब्बत दी है उसे आखिरी सांस तक याद रखूंगा। मेरा ताल्लुक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान और भागलपुर के बीच पड़ते जिला लोधरन से है। मैं तीसरी बार यहां से सांसद बना हूं। 22 साल की उम्र में मैं मेयर बना। मैं सबसे कम उम्र का मेयर चुना गया। मैं यहां आपको दिवाली की शुभकामनाएं और आदित्य और अर्जुन को जो कामयाबी मिली है, उसकी मुबारकबाद देने आया हूं। कंजू ने कहा कि मेरी जब भी अभय और आदित्य भाई से बात होती है जो गांव चौटाला से शुरू होती है और गांव चौटाला पर ही खत्म होती है। मेरे या मेरे परिवार में जब भी खुशी हुई या दुख हुआ तो चौटाला परिवार हमेशा मुझे आगे खड़ा मिला। अभय चौटाला भाई हरियाणा का शेर है। हम पाकिस्तान से यूट्यूब पर हरियाणा असेंबली की वीडियो देखा करते थे। देखकर बहुत मजा आता था। आपके मुद्दे उठाते थे। जहां डांग मारने की जरूरत होती थी तो डांग भी मार दिया करते थे। दिवाली अंधेरे को खत्म कर रोशनी करने का त्योहार है। ओपी चौटाला बोले- भारत-पाक के बीच दूरियां कम होंगी
इस मौके पर ओपी चौटाला ने कहा कि मैं पाक सांसद के अपने गांव में आने पर बधाई देता हूं। इन विकट परिस्थितियों में भी आज दिवाली जैसे पवित्र त्योहार पर गांव में आए हैं। दिवाली पर हम मतभेद बुलाकर एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। आज सरदार पटेल का जन्म दिवस भी है, जिनका देश के विकास में अहम रोल रहा है। भारत और पाक के लोगों के बीच खून का रिश्ता है। मजहब की दीवारों को तोड़कर देश के समूचे विकास में योगदान देना चाहिए। हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है। हम 36 बिरादरी के सपनों को साकार करना चाहते हैं। अब्दुल रहमान भारत पाक के बीच दूरियां कम करवाने में योगदान करेंगे। अभय चौटाला बोले- टेलिफोन पर निमंत्रण दिया था
अभय चौटाला ने कहा कि पाक सांसद हमारे बीच दिवाली के त्योहार में शामिल होने आए हैं। वह पाकिस्तान के बहुत बड़े परिवार में जन्मे हैं। तीन बार एमपी और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे। कंजू साहब के पिता पाकिस्तान के बहुत बड़े नेता थे, उनकी पहचान देश दुनिया में है। मैंने इनसे टेलीफोन पर चर्चा की कि हम कई दिनों से मिल नहीं पाए। मैंने कहा कि आप अर्जुन की सगाई में आए थे, इसके बाद मिले नहीं। आप हमारे पास दिवाली पर आएं। जैसे ही मैंने रिक्वेस्ट की तो तुरंत मेरी बात को मान लिया। हम कई दिन एक दूसरे के देशों में रहे हैं। आज का दिन अलग तरह का दिन है। मैं गांव के लोगों का आभारी हूं कि उनका स्वागत करने वह आए। भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच पाकिस्तानी सांसद ने हरियाणा में दिवाली बनाई। सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू सिरसा में चौटाला परिवार के मेहमान बने। उन्हें पूर्व डिप्टी पीएम ताऊ देवीलाल के परिवार ने न्योता दिया था। पाक सांसद के आने पर गांव चौटाला में एक जनसभा भी रखी गई। इसमें इनेलो सुप्रीमो पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला के साथ-साथ कर्ण और पवन बेनीवाल मौजूद रहे। मंच से पाक सांसद ने भाषण भी दिया। पूर्व CM ओपी चौटाला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खून का रिश्ता है। हालांकि पाक सांसद के हरियाणा में आने पर सोशल मीडिया पर कई लोग चौटाला परिवार को ट्रोल कर रहे हैं। वह तनाव के वक्त में पाकिस्तानी सांसद की मेहमान नवाजी को लेकर उनके रिश्तों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब्दुल रहमान खान कंजू पाकिस्तान में 3 बार चुने सांसद हैं। वह 2 बार पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा उनके पिता नवाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री रहे। दादा भी राजनीति से जुड़े रहे। अब्दुल रहमान बोले- आपने जो मोहब्बत दी, आखिरी सांस तक याद रहेगी
इस मौके पर अब्दुल रहमान ने कहा कि मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा है। कर्ण और अर्जुन मेरे भतीजे जैसे हैं। गांव चौटाला के लोगों को दिवाली की बधाई देता हूं। आपने जो मोहब्बत दी है उसे आखिरी सांस तक याद रखूंगा। मेरा ताल्लुक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान और भागलपुर के बीच पड़ते जिला लोधरन से है। मैं तीसरी बार यहां से सांसद बना हूं। 22 साल की उम्र में मैं मेयर बना। मैं सबसे कम उम्र का मेयर चुना गया। मैं यहां आपको दिवाली की शुभकामनाएं और आदित्य और अर्जुन को जो कामयाबी मिली है, उसकी मुबारकबाद देने आया हूं। कंजू ने कहा कि मेरी जब भी अभय और आदित्य भाई से बात होती है जो गांव चौटाला से शुरू होती है और गांव चौटाला पर ही खत्म होती है। मेरे या मेरे परिवार में जब भी खुशी हुई या दुख हुआ तो चौटाला परिवार हमेशा मुझे आगे खड़ा मिला। अभय चौटाला भाई हरियाणा का शेर है। हम पाकिस्तान से यूट्यूब पर हरियाणा असेंबली की वीडियो देखा करते थे। देखकर बहुत मजा आता था। आपके मुद्दे उठाते थे। जहां डांग मारने की जरूरत होती थी तो डांग भी मार दिया करते थे। दिवाली अंधेरे को खत्म कर रोशनी करने का त्योहार है। ओपी चौटाला बोले- भारत-पाक के बीच दूरियां कम होंगी
इस मौके पर ओपी चौटाला ने कहा कि मैं पाक सांसद के अपने गांव में आने पर बधाई देता हूं। इन विकट परिस्थितियों में भी आज दिवाली जैसे पवित्र त्योहार पर गांव में आए हैं। दिवाली पर हम मतभेद बुलाकर एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। आज सरदार पटेल का जन्म दिवस भी है, जिनका देश के विकास में अहम रोल रहा है। भारत और पाक के लोगों के बीच खून का रिश्ता है। मजहब की दीवारों को तोड़कर देश के समूचे विकास में योगदान देना चाहिए। हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है। हम 36 बिरादरी के सपनों को साकार करना चाहते हैं। अब्दुल रहमान भारत पाक के बीच दूरियां कम करवाने में योगदान करेंगे। अभय चौटाला बोले- टेलिफोन पर निमंत्रण दिया था
अभय चौटाला ने कहा कि पाक सांसद हमारे बीच दिवाली के त्योहार में शामिल होने आए हैं। वह पाकिस्तान के बहुत बड़े परिवार में जन्मे हैं। तीन बार एमपी और दो बार कैबिनेट मंत्री रहे। कंजू साहब के पिता पाकिस्तान के बहुत बड़े नेता थे, उनकी पहचान देश दुनिया में है। मैंने इनसे टेलीफोन पर चर्चा की कि हम कई दिनों से मिल नहीं पाए। मैंने कहा कि आप अर्जुन की सगाई में आए थे, इसके बाद मिले नहीं। आप हमारे पास दिवाली पर आएं। जैसे ही मैंने रिक्वेस्ट की तो तुरंत मेरी बात को मान लिया। हम कई दिन एक दूसरे के देशों में रहे हैं। आज का दिन अलग तरह का दिन है। मैं गांव के लोगों का आभारी हूं कि उनका स्वागत करने वह आए। हरियाणा | दैनिक भास्कर