पानीपत के गांव में पंचायत का फैसला:बदमाशों की एंट्री बैन, युवाओं की टीम रखेगी नजर, पकड़े गए तो भुगतने होंगे नतीजे

पानीपत के गांव में पंचायत का फैसला:बदमाशों की एंट्री बैन, युवाओं की टीम रखेगी नजर, पकड़े गए तो भुगतने होंगे नतीजे

पानीपत जिले के गांव कवि में रविवार को समस्त ग्राम वासियों की एक पंचायत हुई। पंचायत में गांव में बढ़ रहे और असामाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और बदमाशी के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के बारे में फैसला लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता समस्त ग्राम वासियों ने की। जिसमें सर्व समिति से फैसला लिया गया कि अब किसी भी बाहरी असामाजिक तत्व को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति बाहर के अपराधी किस्म के व्यक्तियों को गांव में बुलाएगा तो गांव की ओर से उन पर भी खड़ा संज्ञान लिया जाएगा। ग्राम वासियों ने पूरे हरियाणा के बदमाशों को चेतावनी दी है कि वह गांव कवि का रास्ता भूल जाए, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। युवाओं की टीम को किया अलर्ट मोड पर इतना ही नहीं गांव में आने वाले बदमाश किस्म के युवकों को सबक सिखाने के लिए युवाओं की टीम को तत्पर तैयार रहने को कहा गया है। गांव वासियों ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वह बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर किसी भी तरह का एक्शन ले सकते हैं, उनके साथ पूरा गांव खड़ा है। परिवार को पीटा था, महीने में 3 वारदात बता दे कि गत दिनों गांव में ही एक परिवार को बाहर के कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने घर में घुस कर पीटा था। जिसमें परिवार को काफी चोटें आई थी। करीब एक माह में गांव में ऐसी तीसरी वारदात होने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद अब गांववासी एकजुट हुए और पंचायत कर कड़ा फैसला लिया है। यह था मामला गांव निवासी जयपाल ने बताया कि 4 अप्रैल की रात को उसके भाई व भाभी की आपस में कहासुनी हो रही थी। तभी वहां पर पड़ोस का अजीत आया और उसके भाई को गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर परिवार के और सदस्य मौके पर आ गए, जिसके बाद अजीत व उसके पिता भेद सिंह ने मेरी बहन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करवाया। जिसके बाद परिवार खाना खा कर सो गया। इसके बाद रात पौने 12 बजे अजीत 30-35 लड़कों के साथ घर में घुस गया और सोते परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई भाभी, भाई की लड़की, बहन सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। पानीपत जिले के गांव कवि में रविवार को समस्त ग्राम वासियों की एक पंचायत हुई। पंचायत में गांव में बढ़ रहे और असामाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और बदमाशी के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के बारे में फैसला लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता समस्त ग्राम वासियों ने की। जिसमें सर्व समिति से फैसला लिया गया कि अब किसी भी बाहरी असामाजिक तत्व को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति बाहर के अपराधी किस्म के व्यक्तियों को गांव में बुलाएगा तो गांव की ओर से उन पर भी खड़ा संज्ञान लिया जाएगा। ग्राम वासियों ने पूरे हरियाणा के बदमाशों को चेतावनी दी है कि वह गांव कवि का रास्ता भूल जाए, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। युवाओं की टीम को किया अलर्ट मोड पर इतना ही नहीं गांव में आने वाले बदमाश किस्म के युवकों को सबक सिखाने के लिए युवाओं की टीम को तत्पर तैयार रहने को कहा गया है। गांव वासियों ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वह बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर किसी भी तरह का एक्शन ले सकते हैं, उनके साथ पूरा गांव खड़ा है। परिवार को पीटा था, महीने में 3 वारदात बता दे कि गत दिनों गांव में ही एक परिवार को बाहर के कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने घर में घुस कर पीटा था। जिसमें परिवार को काफी चोटें आई थी। करीब एक माह में गांव में ऐसी तीसरी वारदात होने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद अब गांववासी एकजुट हुए और पंचायत कर कड़ा फैसला लिया है। यह था मामला गांव निवासी जयपाल ने बताया कि 4 अप्रैल की रात को उसके भाई व भाभी की आपस में कहासुनी हो रही थी। तभी वहां पर पड़ोस का अजीत आया और उसके भाई को गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर परिवार के और सदस्य मौके पर आ गए, जिसके बाद अजीत व उसके पिता भेद सिंह ने मेरी बहन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करवाया। जिसके बाद परिवार खाना खा कर सो गया। इसके बाद रात पौने 12 बजे अजीत 30-35 लड़कों के साथ घर में घुस गया और सोते परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई भाभी, भाई की लड़की, बहन सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर