एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य शनिवार को पानीपत पहुंचे। शांडिल्य ने मदन भारद्वाज को विश्व हिन्दू तख्त का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने या लोकसभा स्पीकर ने खालिस्तानी और आईएसआई के एजेंट अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई तो उनका संगठन केंद्र सरकार का विरोध करेगा। शांडिल्य ने घोषणा की कि यदि अमृतपाल सिंह डिबरूगढ़ जेल से दिल्ली शपथ लेने आएगा तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य उसे काले झंडे दिखाएंगे व उसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यदि अमृतपाल सिंह को किसी अदालत ने भी लोकसभा सदस्यता की शपथ के लिए इजाजत दी तो वह उस राज्य के हाईकोर्ट में उस आदेश को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से चुनौती देंगे। अमृतपाल के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर वह दिल्ली संसद भवन का मुआयना भी कर चुके है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह को वोट देने वाले कट्टरपंथी हैं। जो पंजाब में खालिस्तान चाहते हैं। लेकिन किसी कीमत पर भी पंजाब में खालिस्तानी मुहिम को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 में सबसे पहले उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन देकर अमृतपाल सिंह को आईएसआई का एजेंट बताया था और उसे देशद्रोह में गिरफ्तार करने की मांग की थी। लगातार पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन किए थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संविधान को, तिरंगे को, कानून को चेतावनी देने वाला भले ही अमृतपाल सांसद बन गया लेकिन उस खालिस्तानी को जो पंजाब में फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह तबाही मचाना चाहता था उसे लोकसभा सदस्य के रूप में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शपथ नहीं लेने देगी। इसके लिए चाहे उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा या अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े। वे पीछे नहीं हटेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपेंगे ज्ञापन वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वे पिछले 25 साल से पाकिस्तानी आतंकवाद, बब्बर खालसा के आतंकवादियों सहित जरनैल सिंह भिंडरावाला के साहित्य व खालिस्तानी मुहिम का हाईकोर्ट से लेकर सड़कों तक विरोध कर रहे हैं। शांडिल्य ने चुनाव आयोग से मांग की कि एनएसए के तहत जेल में बंद आतंकी अमृतपाल के साथी पंजाब में उप चुनाव लड़ने का एलान कर चुके है। ऐसे आतंकी विचारधारा के देशद्रोहियों को किसी कीमत पर चुनाव लड़ने की इजाजत ना दी जाए। उन्होंने कहा इसके लिए वह केंद्रीय चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे। अमृतपाल संसद की दहलीज पर मत्था टेककर मांगे माफी वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि अमृतपाल सिंह लोकसभा की सदस्यता लेना चाहता है तो वह भारतीय संसद की दहलीज पर माथा टेक कर माफी मांगे और कहे कि उसे तिरंगा व संविधान प्यारा है। अमृतपाल सिंह कभी जीवन में जरनैल सिंह भिंडरावाला या खालिस्तानी मुहिम नहीं चलाएगा। तो उनका संगठन अमृतपाल सिंह का सम्मान खुद करेगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य शनिवार को पानीपत पहुंचे। शांडिल्य ने मदन भारद्वाज को विश्व हिन्दू तख्त का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने या लोकसभा स्पीकर ने खालिस्तानी और आईएसआई के एजेंट अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई तो उनका संगठन केंद्र सरकार का विरोध करेगा। शांडिल्य ने घोषणा की कि यदि अमृतपाल सिंह डिबरूगढ़ जेल से दिल्ली शपथ लेने आएगा तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य उसे काले झंडे दिखाएंगे व उसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यदि अमृतपाल सिंह को किसी अदालत ने भी लोकसभा सदस्यता की शपथ के लिए इजाजत दी तो वह उस राज्य के हाईकोर्ट में उस आदेश को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से चुनौती देंगे। अमृतपाल के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर वह दिल्ली संसद भवन का मुआयना भी कर चुके है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह को वोट देने वाले कट्टरपंथी हैं। जो पंजाब में खालिस्तान चाहते हैं। लेकिन किसी कीमत पर भी पंजाब में खालिस्तानी मुहिम को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 में सबसे पहले उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन देकर अमृतपाल सिंह को आईएसआई का एजेंट बताया था और उसे देशद्रोह में गिरफ्तार करने की मांग की थी। लगातार पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन किए थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संविधान को, तिरंगे को, कानून को चेतावनी देने वाला भले ही अमृतपाल सांसद बन गया लेकिन उस खालिस्तानी को जो पंजाब में फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह तबाही मचाना चाहता था उसे लोकसभा सदस्य के रूप में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शपथ नहीं लेने देगी। इसके लिए चाहे उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा या अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े। वे पीछे नहीं हटेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपेंगे ज्ञापन वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वे पिछले 25 साल से पाकिस्तानी आतंकवाद, बब्बर खालसा के आतंकवादियों सहित जरनैल सिंह भिंडरावाला के साहित्य व खालिस्तानी मुहिम का हाईकोर्ट से लेकर सड़कों तक विरोध कर रहे हैं। शांडिल्य ने चुनाव आयोग से मांग की कि एनएसए के तहत जेल में बंद आतंकी अमृतपाल के साथी पंजाब में उप चुनाव लड़ने का एलान कर चुके है। ऐसे आतंकी विचारधारा के देशद्रोहियों को किसी कीमत पर चुनाव लड़ने की इजाजत ना दी जाए। उन्होंने कहा इसके लिए वह केंद्रीय चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे। अमृतपाल संसद की दहलीज पर मत्था टेककर मांगे माफी वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि अमृतपाल सिंह लोकसभा की सदस्यता लेना चाहता है तो वह भारतीय संसद की दहलीज पर माथा टेक कर माफी मांगे और कहे कि उसे तिरंगा व संविधान प्यारा है। अमृतपाल सिंह कभी जीवन में जरनैल सिंह भिंडरावाला या खालिस्तानी मुहिम नहीं चलाएगा। तो उनका संगठन अमृतपाल सिंह का सम्मान खुद करेगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों की पंचायत:मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपा; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों की पंचायत:मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपा; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में एक पंचायत हुई। इसमें आसपास के गांवों के अलावा नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, पलवल, हथीन, सोहना, गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। पंचायत में यात्रा को शांतिपूर्वक एवं भव्य तरीके से निकालने पर चर्चा की गई। पंचायत में तय हुआ कि पंचायत समिति के सदस्य डीसी धीरेन्द्र खड़गटा को ज्ञापन सौंपेंगे। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पहले सोमवार को नूंह के नलहड मंदिर से शुरू होकर, फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए सिंगार गांव के शिव मंदिर पर संपन्न होती है। पिछले वर्ष इस यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी। पंचायत में कहा गया कि इस बार यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो, इसकी जिम्मेदारी हिंदू समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज की भी बनती है। साथ ही सरकार व जिला प्रशासन भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करे, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। पंचायत में सरदार जी एस मलिक, टेकचंद सैनी तावडू, पंडित योगेश शर्मा हिलालपुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप देशवाल, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य मास्टर सुरेन्द्र सिंह, युवा भाजपा नेता बीरपाल कालियाका, रमेश मानुवास, पूर्व चेयरमैन वीरेंदर गांगोली, भारत भूषण हथीन, नत्थू गुर्जर आदि ने कहा कि इस बार जलाभिषेक यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और यात्रा बड़े ही भव्य तरीक़े से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगी। वहीं दूसरी तरफ इस यात्रा के संबंध में मुस्लिम समाज से जुड़े सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र का आपसी भाईचारा खराब होता हैं। इसलिए बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के कार्य की छूट प्रशासन द्वारा ना दी जाए। मेवात विकास सभा के दीन मोहम्मद मामलीका, एडवोकेट रमजान चौधरी, आसिफ अली , अख्तर हुसैन चंदेनी आदमी ने कहा कि पिछले वर्ष यात्रा के दौरान हुई हिंसा से क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है इसलिए ऐसे किसी भी कार्य के लिए कोई छूट नहीं दी जाए।
अनूप धानक की सुरक्षा बढ़ाई, कुलदीप बिश्नोई बढ़ेगी:विरोध के चलते चुनाव आयोग फैसला, एसपी के जरिये सभी SHO से असेसमेंट रिपोर्ट मांगी
अनूप धानक की सुरक्षा बढ़ाई, कुलदीप बिश्नोई बढ़ेगी:विरोध के चलते चुनाव आयोग फैसला, एसपी के जरिये सभी SHO से असेसमेंट रिपोर्ट मांगी हरियाणा में BJP नेताओं के एक के बाद एक विरोध के प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ाने पर हरियाणा चुनाव आयोग विचार कर रहा है। इसको लेकर सभी जिलों के एसपी से असेसमेंट रिपोर्ट मांगी गई है। विधानसभा एरिया के थानों में तैनात SHO रिपोर्ट बनाकर देंगे कि किस प्रत्याशी के पास पहले से कितनी सुरक्षा है और उसको सुरक्षा की कितनी आवश्यकता है। राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी इसके दायरे में आएंगे और इसके अलावा अगर कोई अन्य प्रत्याशी कारणों का हवाला देते हुए सुरक्षा के लिए एप्लिकेशन देता है तो उसको लेकर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। विरोध के बीच कोई असामाजिक तत्व हमला ना कर दे या कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर आयोग सतर्कता बरत रहा है। तीन घटनाओं से समझिये सुरक्षा की जरूरत 1. अनूप धानक का माइक छीना, प्रचार करने नहीं दे रहे
उकलाना से भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक का जगह-जगह विरोध हो रहा है। गांव की चौपालों में अनूप धानक को चुनाव प्रचार से रोका जा रहा है। उकलाना के एक के बाद एक गांवों में काले झंडे दिखाए जा रहे हैं और मुर्दाबाद के नारे लगाकर ग्रामीण उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं। अपने विरोध को लेकर अनूप धानक पिछले दिनों भावुक हो गए थे और मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं एक अनुसूचित जाति के परिवार से हूं और उसी कारण एक बड़ी साजिश के तहत मुझे गांवों और चौपाल में जाने से रोका जा रहा है। भारी मन से अनूप धानक ने कहा कि गरीब परिवार से होने के कारण उनको बोलने से रोका जा रहा है तो कहीं माइक छीन लिया जाता है। हम उन लोगों का लाठी डंडे से मुकाबला नहीं कर सकते हैं लेकिन मतदाता सबकुछ जानता भी है और देख भी रहा है। ऐसे साजिशकर्ताओं को वोट की चोट मारेंगे। 2. कुलदीप और भव्य के साथ आदमपुर में हुई झड़प
आदमपुर के गांव कुतियावाली में सोमवार को भव्य और कुलदीप बिश्नोई सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने काफिले के साथ गांव की चौपाल पर पहुंचे थे। भाषण के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि गांव कुतियावाली में 71 लाख रुपए के विकास कार्य हुए हैं। इस पर कुछ ग्रामीण भड़क गए और पूछने लगे कि 71 लाख रुपये में कौन सा काम हुआ है, गिना जाए। इसके बाद भव्य बिश्नोई और गांव के कुछ लड़कों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच एक ग्रामीण का फोन टूट गया जिससे भीड़ उग्र हो गई। कुलदीप बिश्नोई और भव्य को मौके से जान बचाकर निकलने पड़ा। 3. अंबाला कैंट में विज के कार्यक्रम में हंगामा किया, समर्थक आमने-सामने हुए
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को रविवार शाम को जलबेड़ा और शाहपुर गांव में किसानों का विरोध झेलना पड़ा। विज के इन दोनों गांवों में चुनावी कार्यक्रम रखे गए थे। इसकी भनक लगते ही किसान यूनियनों से जुड़े लोग वहां पहुंच गए और झंडे लहराते हुए नारेबाजी करने लगे। शाहपुर गांव में विरोध जताने वाले लोग भारतीय किसान यूनियन (भगत सिंह गुट) से जुड़े थे। वह यूनियन के झंडे लेकर कार्यक्रम के अंदर पहुंच गए। हंगामे के दौरान विज सर्मथकों ने भी ‘अनिल विज जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने और नारेबाजी से माहौल गर्मा गया। हंगामा बढ़ता देखकर अनिल विज प्रोग्राम बीच में ही छोड़कर शाहपुर गांव से रवाना हो गए।
पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव भी कूदे चुनावी रण में:सोहना सीट से दावेदारी, नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स का वादा; बोले- गांवों को देंगे शहरी रूप
पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव भी कूदे चुनावी रण में:सोहना सीट से दावेदारी, नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स का वादा; बोले- गांवों को देंगे शहरी रूप हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी माहौल गर्म है, चुनाव लड़ने वाले नेता वोटर्स को साधने में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के एचसीएस और पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने भी ताल ठोंक दी है। वह सोहना विधानसभा में सक्रिय हैं और जनसंपर्क में बिजी हो गए हैं। ईमानदारी से सरकारी सेवा करने का दम भरने वाले पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह अब नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स का वादा लोगों से कर रहे हैं। वीरवार को वह तावडू, पढ़नी, लावड़, काठवास, हलबा, जकराबाद, जलालपुर सोहनी, सहसोता खुलावर, खरबड़ी राहेड़ी कुलिपाली, पंचगॉव सोल खोह सहित एक दर्जन गांव पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। लोगों ने किया समर्थन इस मौके पर मौजूद सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, पूर्व नंबरदार सहित गांवों के लोगों के कहा कि जब तक नरेंद्र यादव सरकारी सेवा में थे, वह ईमानदारी से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। अब यदि वह चुनाव लड़कर जीते तो निश्चित रूप क्षेत्र का विकास करेंगे। इस मौके पर लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन करने का वादा किया। गांव को देंगे शहरी रूप भीड़ देखकर उत्साहित नजर आ रहे नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 37 साल उन्होंने ईमानदारी से काम किया। बिना भेदभाव और जाति विशेष के, समान रूप से सबका साथ दिया। अब एक बार वह फिर आम लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति की पिच पर उतरने जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि नौकरी की तरह वह राजनीति भी पूरी ईमानदारी से करेंगे और इलाके में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि गांवों को शहरी रूप दिया जाए ताकि यहां के लेागों को अच्छी बुनियादी सुविधाएं मिल सके। पूरे इलाके में सड़कों का विकास करने के साथ ही वह परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने का इंतजाम करेंगे।