हरियाणा में पानीपत जिला परिषद को तीन महीने बाद आज चेयरपर्सन मिल जाएगा। अब यह लगभग तय हो गया है कि वार्ड-13 की जिला पार्षद कुराड़ निवासी काजल देसवाल चेयरपर्सन बनेंगी। 6 मार्च को 17 में से 13 पार्षदों ने भाजपा की ज्योति शर्मा को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था। उसके बाद लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा की एक और हार से बचने के लिए चेयरपर्सन का चुनाव नहीं करवाया गया। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए पार्षदों को हाईकोर्ट भी जाना पड़ा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर 6 मार्च को बैठक बुलाई गई। इसके बाद जब प्रशासन ने चेयरपर्सन चुनाव की तिथि तय नहीं की तो पार्षद एक बार फिर हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने जवाब मांगा तो 7 जून की तिथि तय हुई। 27 दिसंबर 2022 को ज्योति शर्मा चेयरपर्सन बनीं। तब उन्होंने जेजेपी समर्थित वार्ड-13 कुराड़ की जिला पार्षद काजल देसवाल को 9-7 मतों से हराया था। चूंकि एक साल से पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। इसलिए एक साल पूरा होने के बाद 25 जनवरी 2024 को 12 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। 17 जिला पार्षद, 9 का समर्थन चाहिए, लेकिन 12 पार्षदों की उपस्थिति जरूरी
17 जिला पार्षदों में 9 के समर्थन से ही नए चेयरपर्सन का चुनाव हो जाएगा, लेकिन बैठक का कोरम पूरा करने के लिए 12 पार्षदों की उपस्थिति जरूरी होगी। हालांकि, संदीप देशवाल ने कहा कि अविश्वास लाने वाले 12 पार्षदों के साथ ही वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य मलिक का बैठक में भाग लेना तय है। जिस दिन पद से हटाया उस दिन भी शाबाशी देने पहुंचे थे हुड्डा
इधर, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आज पानीपत पहुंच रहे हैं। कांग्रेस आज काजल देशवाल के साथ विजय उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के इस कार्यक्रम में हुड्डा के मंच पर काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल के भी पहुंचने की पूरी संभावना है। 6 मार्च को ज्योति शर्मा को पद से हटाने के बाद रात को सांसद दीपेंद्र हुड्डा वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के कार्यालय आए थे। आज, सुरेश मलिक ने सेक्टर-29 द रॉयल मेंशन गार्डन में विजय उत्सव रखा है। कहा तो यह जा रहा कि सांसद के जीतने पर कार्यक्रम रखा है, लेकिन इसे चेयरपर्सन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि, हुड्डा के मंच पर काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल भी हो सकते हैं। इस बारे में संदीप देशवाल ने कहा कि सुरेश मलिक उनके भाई हैं, उनके कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। हरियाणा में पानीपत जिला परिषद को तीन महीने बाद आज चेयरपर्सन मिल जाएगा। अब यह लगभग तय हो गया है कि वार्ड-13 की जिला पार्षद कुराड़ निवासी काजल देसवाल चेयरपर्सन बनेंगी। 6 मार्च को 17 में से 13 पार्षदों ने भाजपा की ज्योति शर्मा को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था। उसके बाद लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा की एक और हार से बचने के लिए चेयरपर्सन का चुनाव नहीं करवाया गया। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए पार्षदों को हाईकोर्ट भी जाना पड़ा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर 6 मार्च को बैठक बुलाई गई। इसके बाद जब प्रशासन ने चेयरपर्सन चुनाव की तिथि तय नहीं की तो पार्षद एक बार फिर हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने जवाब मांगा तो 7 जून की तिथि तय हुई। 27 दिसंबर 2022 को ज्योति शर्मा चेयरपर्सन बनीं। तब उन्होंने जेजेपी समर्थित वार्ड-13 कुराड़ की जिला पार्षद काजल देसवाल को 9-7 मतों से हराया था। चूंकि एक साल से पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। इसलिए एक साल पूरा होने के बाद 25 जनवरी 2024 को 12 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। 17 जिला पार्षद, 9 का समर्थन चाहिए, लेकिन 12 पार्षदों की उपस्थिति जरूरी
17 जिला पार्षदों में 9 के समर्थन से ही नए चेयरपर्सन का चुनाव हो जाएगा, लेकिन बैठक का कोरम पूरा करने के लिए 12 पार्षदों की उपस्थिति जरूरी होगी। हालांकि, संदीप देशवाल ने कहा कि अविश्वास लाने वाले 12 पार्षदों के साथ ही वाइस चेयरमैन सुरेश आर्य मलिक का बैठक में भाग लेना तय है। जिस दिन पद से हटाया उस दिन भी शाबाशी देने पहुंचे थे हुड्डा
इधर, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी आज पानीपत पहुंच रहे हैं। कांग्रेस आज काजल देशवाल के साथ विजय उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के इस कार्यक्रम में हुड्डा के मंच पर काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल के भी पहुंचने की पूरी संभावना है। 6 मार्च को ज्योति शर्मा को पद से हटाने के बाद रात को सांसद दीपेंद्र हुड्डा वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक के कार्यालय आए थे। आज, सुरेश मलिक ने सेक्टर-29 द रॉयल मेंशन गार्डन में विजय उत्सव रखा है। कहा तो यह जा रहा कि सांसद के जीतने पर कार्यक्रम रखा है, लेकिन इसे चेयरपर्सन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि, हुड्डा के मंच पर काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल भी हो सकते हैं। इस बारे में संदीप देशवाल ने कहा कि सुरेश मलिक उनके भाई हैं, उनके कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर