पानीपत में ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी:तीन दोस्त गंभीर घायल; काम करके जा रहे थे घर, ड्राइवर फरार

पानीपत में ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी:तीन दोस्त गंभीर घायल; काम करके जा रहे थे घर, ड्राइवर फरार

हरियाणा के पानीपत में ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वह काम करके घर जा रहे थे। वहीं आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। हादसा रात करीब 10 बजे शहर की नई अनाजमंडी कट के पास हुआ है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दोस्त की हालत में कुछ सुधार होने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चौथे रूम मेट को मौके पर बुलाया, उसी ने पहुंचा अस्पताल सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेश ने बताया कि वह मूल रूप से चरखी दादरी के गांव कल्याण का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के विकास नगर, गली नंबर-10 का रहने वाला है। वह पैन फूड्स कंपनी में ऑपरेटर का काम करता है। 4 जनवरी की रात करीब सवा 10 बजे वह अपनी बाइक पर अपने दो साथी विशाल और प्रवीन के साथ बाइक पर बैठ कर अपने कमरे पर जा रहा था। बाइक विशाल चला रहा था। वह बीच में बैठा था, जबकि प्रवीन सबसे पीछे बैठा था। ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार रास्ते में जब वे अनाजमंडी के पास धर्म कांटे के पास पहुंचे, तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया, जिसने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों नीचे गिर गए। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसे में तीनों दोस्तों को गंभीर चोट लगी। रूम मेट सुमित को कॉल की और मौके पर बुलाया। सुमित तीनों को किसी तरह वहां से सिविल अस्पताल ले गया। हरियाणा के पानीपत में ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वह काम करके घर जा रहे थे। वहीं आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। हादसा रात करीब 10 बजे शहर की नई अनाजमंडी कट के पास हुआ है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दोस्त की हालत में कुछ सुधार होने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चौथे रूम मेट को मौके पर बुलाया, उसी ने पहुंचा अस्पताल सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेश ने बताया कि वह मूल रूप से चरखी दादरी के गांव कल्याण का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के विकास नगर, गली नंबर-10 का रहने वाला है। वह पैन फूड्स कंपनी में ऑपरेटर का काम करता है। 4 जनवरी की रात करीब सवा 10 बजे वह अपनी बाइक पर अपने दो साथी विशाल और प्रवीन के साथ बाइक पर बैठ कर अपने कमरे पर जा रहा था। बाइक विशाल चला रहा था। वह बीच में बैठा था, जबकि प्रवीन सबसे पीछे बैठा था। ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार रास्ते में जब वे अनाजमंडी के पास धर्म कांटे के पास पहुंचे, तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया, जिसने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों नीचे गिर गए। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। हादसे में तीनों दोस्तों को गंभीर चोट लगी। रूम मेट सुमित को कॉल की और मौके पर बुलाया। सुमित तीनों को किसी तरह वहां से सिविल अस्पताल ले गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर