पानीपत में 3 दिन पहले दफनाई गई एक महिला की लाश को कब्र से निकाला गया। महिला की लाश अधजली हालत में मिली थी, जिसे हादसा मानकर परिजनों ने शव को दफना दिया। घटना के 2 दिन बाद महिला की बेटी ने मां की मोबाइल और गहने खोजी तो नहीं मिले, जिसके आधार पर उसने हत्या की आशंका जताई है। महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव पलडी में प्रशासन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला के शव को क़ब्र से बाहर निकाला गया। साथ ही मौके पर एफएसएल की भी पहुंची। निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया गया। महिला की बेटी सालियान ने बताया कि मेरी शादी डिकाडला गांव में हुई है, फिलहाल समालखा में रहती हूं। बेटी ने बताया कि मेरी मां सलामती देवी पैतृक गांव इसराना थाना के पलडी में रहती थी। 2 दिसंबर को को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन करके बताया की ताई की मौत हो गई है। जब मैं गांव पहुंची तो देखा कि कमरे में आग लगी होने के कारण मेरी मां का आधा शरीर जल चुका था। कमरे में चारपाई और कपड़े भी जले चुके थे। महिला को बीड़ी पीने की थी आदत
महिला की बेटी सालियान ने बताया कि हमें यह एक हादसा लगा। क्योंकि मां को बीड़ी पीने की आदत थी, साथ ही हार्ट की पेशेंट भी थी। जिससे हमें आशंका हुआ कि बीड़ी पीते समय दौरा पड़ने के चलते आग लगने की हादसा हुआ होगा। जिसमें मेरी मां की मौत हो गई। महिला के जेवर और मोबाइल गायब
घटना के बाद जब मैंने एक दिन बाद अपनी मां के मोबाइल पर फोन किया, तो फोन की घंटी बजी लेकिन फोन काट दिया गया। मैं बार-बार फोन किया मगर फोन कटता रहा। मैंने घर की तलाशी ली तो घर से मोबाइल फोन व मेरी माता जी के जेवरात गायब मिले। महिला की बेटी ने बताया कि मुझे शक है कि मेरी माता की जलने से मृत्यु न होकर इसकी हत्या की गई है। क्योंकि पास में रखे बेड पर हमें खून के निशान दिखाई दिए। इसलिए थाना इसराना में मामला दर्ज कर तहकीकात करने की गुहार लगाई है। थाना इसराना पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पानीपत में 3 दिन पहले दफनाई गई एक महिला की लाश को कब्र से निकाला गया। महिला की लाश अधजली हालत में मिली थी, जिसे हादसा मानकर परिजनों ने शव को दफना दिया। घटना के 2 दिन बाद महिला की बेटी ने मां की मोबाइल और गहने खोजी तो नहीं मिले, जिसके आधार पर उसने हत्या की आशंका जताई है। महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मतलौडा अंतर्गत थाना इसराना के गांव पलडी में प्रशासन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला के शव को क़ब्र से बाहर निकाला गया। साथ ही मौके पर एफएसएल की भी पहुंची। निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया गया। महिला की बेटी सालियान ने बताया कि मेरी शादी डिकाडला गांव में हुई है, फिलहाल समालखा में रहती हूं। बेटी ने बताया कि मेरी मां सलामती देवी पैतृक गांव इसराना थाना के पलडी में रहती थी। 2 दिसंबर को को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन करके बताया की ताई की मौत हो गई है। जब मैं गांव पहुंची तो देखा कि कमरे में आग लगी होने के कारण मेरी मां का आधा शरीर जल चुका था। कमरे में चारपाई और कपड़े भी जले चुके थे। महिला को बीड़ी पीने की थी आदत
महिला की बेटी सालियान ने बताया कि हमें यह एक हादसा लगा। क्योंकि मां को बीड़ी पीने की आदत थी, साथ ही हार्ट की पेशेंट भी थी। जिससे हमें आशंका हुआ कि बीड़ी पीते समय दौरा पड़ने के चलते आग लगने की हादसा हुआ होगा। जिसमें मेरी मां की मौत हो गई। महिला के जेवर और मोबाइल गायब
घटना के बाद जब मैंने एक दिन बाद अपनी मां के मोबाइल पर फोन किया, तो फोन की घंटी बजी लेकिन फोन काट दिया गया। मैं बार-बार फोन किया मगर फोन कटता रहा। मैंने घर की तलाशी ली तो घर से मोबाइल फोन व मेरी माता जी के जेवरात गायब मिले। महिला की बेटी ने बताया कि मुझे शक है कि मेरी माता की जलने से मृत्यु न होकर इसकी हत्या की गई है। क्योंकि पास में रखे बेड पर हमें खून के निशान दिखाई दिए। इसलिए थाना इसराना में मामला दर्ज कर तहकीकात करने की गुहार लगाई है। थाना इसराना पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर