पानीपत में किराना दुकान में चोरी:महिला सामान का दाम पूछने कमरे में गई, युवक ने कैश बॉक्स से निकाले 45 हजार, सीसीटीवी में कैद

पानीपत में किराना दुकान में चोरी:महिला सामान का दाम पूछने कमरे में गई, युवक ने कैश बॉक्स से निकाले 45 हजार, सीसीटीवी में कैद

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक किराना दुकान में चोरी हो गई। यहां चोरों ने एक बुजुर्ग महिला को बातों में उलझा लिया। वे उसे एक सामान का दाम महंगा बताने लगे। जब महिला सामान का दाम पूछने कमरे के अंदर गई तो पीछे से युवकों ने दुकान के कैशबॉक्स से नकदी चोरी कर ली। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने खुद ही चोरों की पहचान कर ली और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दो दुकान में घुसे, तीसरा बाइक पर बैठा रहा इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण सिंह ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। उसकी किराना की दुकान है। 6 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मां केला (60) दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां आए। उनमें से दो दुकान में घुस गए, जबकि तीसरा बाइक पर बैठा रहा। दुकान पर आए दो युवकों ने उसकी मां को बातों में उलझा लिया। वे अलग-अलग सामान मांगते रहे। उन्होंने कहा कि एक सामान का दाम महंगा है। महिला उसका दाम पूछने घर के अंदर चली गई। जब वह वापस लौटी तो देखा कि युवक जा चुके थे। शाम को जब वे दुकान बंद करने लगे तो कृष्ण ने कैश बॉक्स चेक किया। जिस दौरान उसने देखा कि उसमें से पैसे गायब थे। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें उसने देखा कि उक्त युवक कैश बॉक्स से करीब 45 हजार रुपये की नकदी चोरी कर भाग गए। खुद तलाश करने और उनकी पहचान करने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। आरोपी महराणा गांव के रहने वाले हैं। हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक किराना दुकान में चोरी हो गई। यहां चोरों ने एक बुजुर्ग महिला को बातों में उलझा लिया। वे उसे एक सामान का दाम महंगा बताने लगे। जब महिला सामान का दाम पूछने कमरे के अंदर गई तो पीछे से युवकों ने दुकान के कैशबॉक्स से नकदी चोरी कर ली। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने खुद ही चोरों की पहचान कर ली और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दो दुकान में घुसे, तीसरा बाइक पर बैठा रहा इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण सिंह ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। उसकी किराना की दुकान है। 6 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मां केला (60) दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां आए। उनमें से दो दुकान में घुस गए, जबकि तीसरा बाइक पर बैठा रहा। दुकान पर आए दो युवकों ने उसकी मां को बातों में उलझा लिया। वे अलग-अलग सामान मांगते रहे। उन्होंने कहा कि एक सामान का दाम महंगा है। महिला उसका दाम पूछने घर के अंदर चली गई। जब वह वापस लौटी तो देखा कि युवक जा चुके थे। शाम को जब वे दुकान बंद करने लगे तो कृष्ण ने कैश बॉक्स चेक किया। जिस दौरान उसने देखा कि उसमें से पैसे गायब थे। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें उसने देखा कि उक्त युवक कैश बॉक्स से करीब 45 हजार रुपये की नकदी चोरी कर भाग गए। खुद तलाश करने और उनकी पहचान करने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। आरोपी महराणा गांव के रहने वाले हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर