पानीपत में किसान से 6.72 लाख की साइबर ठगी:बैंक मैनेजर बनकर जालसाज बोला- खाते बंद होने वाले हैं, चालू रखने के लिए OTP भेजो

पानीपत में किसान से 6.72 लाख की साइबर ठगी:बैंक मैनेजर बनकर जालसाज बोला- खाते बंद होने वाले हैं, चालू रखने के लिए OTP भेजो

हरियाणा के पानीपत जिले के खोतपुरा गांव के एक किसान को साइबर जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। जालसाजों ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया। उन्होंने कहा कि आपके तीनों खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप इन्हें चालू रखना चाहते हैं तो हम आपको ओटीपी भेज रहे हैं। ओटीपी शेयर करते ही किसान के खाते से 6 लाख 72 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दो बार निकाले पैसे साइबर थाने में दी शिकायत में दलेल सिंह ने बताया कि वह गांव खोतपुरा का रहने वाला है। वह किसान है। 13 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एक्सिस बैंक की ऊझा शाखा का मैनेजर है। हमारी शाखा में आपके तीन खाते हैं। आपके सभी खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप अपने खाते चालू रखना चाहते हैं तो मैं आपको एक ओटीपी भेज रहा हूं। वह ओटीपी मुझे बता दीजिए। मैं आपका खाता चालू कर दूंगा। वह विश्वास में आ गया और उसने फोन पर आया ओटीपी कॉल करने वाले को बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से क्रमश: 102000 रुपये और 570000 रुपये कट गए। कुल मिलाकर उसके साथ 6 लाख 72 हजार रुपये की ठगी हो गई। हरियाणा के पानीपत जिले के खोतपुरा गांव के एक किसान को साइबर जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। जालसाजों ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया। उन्होंने कहा कि आपके तीनों खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप इन्हें चालू रखना चाहते हैं तो हम आपको ओटीपी भेज रहे हैं। ओटीपी शेयर करते ही किसान के खाते से 6 लाख 72 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दो बार निकाले पैसे साइबर थाने में दी शिकायत में दलेल सिंह ने बताया कि वह गांव खोतपुरा का रहने वाला है। वह किसान है। 13 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह एक्सिस बैंक की ऊझा शाखा का मैनेजर है। हमारी शाखा में आपके तीन खाते हैं। आपके सभी खाते बंद होने वाले हैं। अगर आप अपने खाते चालू रखना चाहते हैं तो मैं आपको एक ओटीपी भेज रहा हूं। वह ओटीपी मुझे बता दीजिए। मैं आपका खाता चालू कर दूंगा। वह विश्वास में आ गया और उसने फोन पर आया ओटीपी कॉल करने वाले को बता दिया। जिसके बाद उसके खाते से क्रमश: 102000 रुपये और 570000 रुपये कट गए। कुल मिलाकर उसके साथ 6 लाख 72 हजार रुपये की ठगी हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर