हांसी के लघु सचिवालय में मधुमक्खियां हुई आक्रामक:10 लोग घायल, SDM ने कराया था हवन, धुएं से भड़की

हांसी के लघु सचिवालय में मधुमक्खियां हुई आक्रामक:10 लोग घायल, SDM ने कराया था हवन, धुएं से भड़की

हिसार के हांसी के लघु सचिवालय में मंगलवार को अफरा तफरी मच गई। जब लघु सचिवालय में मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल हो गए। दरअसल एक संस्था के द्वारा हांसी लघु सचिवालय में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे थे। हवन से उठने वाले धुएं से लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियां के छत्ते से मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। काफी देर तक रहा भय का माहौल वहीं मधुमक्खियां के हमले से बचने के लिए लोग रुमाल और कपड़ों से मुंह ढके इधर-उधर भागते नजर आए। आलम यह था कि लघु सचिवालय की तरफ मधुमक्खियां के डर के मारे कोई भी जा नहीं रहा था और काफी देर तक भय का माहौल व्याप्त रहा। मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों ने मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां ली। रेलिंग बंद कर रोकने की कोशिश इसके बावजूद भी हवन का आयोजन पूर्ण कर लिया। मगर मुख्य प्रवेश द्वार की रेलिंग को बंद कर मधुमक्खियां को रोकने की कोशिश भी की गई। इससे पूर्व भी 24 मार्च 2018 को हांसी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक पार्टी के द्वारा किए जा रहे आयोजन के दौरान भी मधुमक्खियां ने हमला किया था और कई लोगों को मधुमक्खियां ने काट लिया था, जिनका उपचार करवाना पड़ा था। हिसार के हांसी के लघु सचिवालय में मंगलवार को अफरा तफरी मच गई। जब लघु सचिवालय में मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल हो गए। दरअसल एक संस्था के द्वारा हांसी लघु सचिवालय में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे थे। हवन से उठने वाले धुएं से लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियां के छत्ते से मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। काफी देर तक रहा भय का माहौल वहीं मधुमक्खियां के हमले से बचने के लिए लोग रुमाल और कपड़ों से मुंह ढके इधर-उधर भागते नजर आए। आलम यह था कि लघु सचिवालय की तरफ मधुमक्खियां के डर के मारे कोई भी जा नहीं रहा था और काफी देर तक भय का माहौल व्याप्त रहा। मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों ने मेडिकल स्टोर से एंटी एलर्जिक दवाइयां ली। रेलिंग बंद कर रोकने की कोशिश इसके बावजूद भी हवन का आयोजन पूर्ण कर लिया। मगर मुख्य प्रवेश द्वार की रेलिंग को बंद कर मधुमक्खियां को रोकने की कोशिश भी की गई। इससे पूर्व भी 24 मार्च 2018 को हांसी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक पार्टी के द्वारा किए जा रहे आयोजन के दौरान भी मधुमक्खियां ने हमला किया था और कई लोगों को मधुमक्खियां ने काट लिया था, जिनका उपचार करवाना पड़ा था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर