पानीपत में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:राजौंद से पानीपत काम पर आ रहा था, दो बच्चों का पिता

पानीपत में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:राजौंद से पानीपत काम पर आ रहा था, दो बच्चों का पिता

पानीपत जिले के थाना मतलौड़ा अंतर्गत गांव नारा के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया और मृतक को पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पानीपत की ओर जा रहा था मामले के अनुसार राहगीरों ने बताया कि पानीपत के गांव नारा के पास एक पिकअप गाड़ी पानीपत की तरफ से तेज गति से आ रही थी। सफीदों की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार पानीपत की तरफ जा रहा था। गांव नारा के पास पहुंचते ही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया। पिकअप गाड़ी भी रुक गई। राहगीरों ने मदद करने हेतु मोटरसाइकिल सवार को उठाने कोशिश की, परंतु उठ नहीं पाया। मौके पर पहुंचा परिवार तलाशी लेने पर उसकी पहचान गांव बिरथे बाहरी थाना राजौंद जिला कैथल निवासी के रूप में हुई जिसकी उम्र 34 वर्ष पाई गई। सूचना मिलने पर मृतक की मां परिवार के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने बताया कि मृतक का नाम जगदीप है। जगदीप के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह पानीपत स्थित सौदापुर में मजदूरी का कार्य करता था। हादसे में मौके पर ही जगदीप की मौत हो गई। जिसे पुलिस ने पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। मां के बयान पर थाना मतलौडा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पानीपत जिले के थाना मतलौड़ा अंतर्गत गांव नारा के पास पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया और मृतक को पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पानीपत की ओर जा रहा था मामले के अनुसार राहगीरों ने बताया कि पानीपत के गांव नारा के पास एक पिकअप गाड़ी पानीपत की तरफ से तेज गति से आ रही थी। सफीदों की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार पानीपत की तरफ जा रहा था। गांव नारा के पास पहुंचते ही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया। पिकअप गाड़ी भी रुक गई। राहगीरों ने मदद करने हेतु मोटरसाइकिल सवार को उठाने कोशिश की, परंतु उठ नहीं पाया। मौके पर पहुंचा परिवार तलाशी लेने पर उसकी पहचान गांव बिरथे बाहरी थाना राजौंद जिला कैथल निवासी के रूप में हुई जिसकी उम्र 34 वर्ष पाई गई। सूचना मिलने पर मृतक की मां परिवार के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने बताया कि मृतक का नाम जगदीप है। जगदीप के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह पानीपत स्थित सौदापुर में मजदूरी का कार्य करता था। हादसे में मौके पर ही जगदीप की मौत हो गई। जिसे पुलिस ने पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। मां के बयान पर थाना मतलौडा पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर