हरियाणा BJP-सुरजेवाला में घमासान बढ़ा:सांसद पर भड़के धनखड़, बोले- सैनी पूर्ण बहुमत के CM, एक्सीडेंटल PM तो कांग्रेस ने दिया, अपनी पार्टी पर बैकफायर किया हरियाणा सीएम नायब सैनी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बीच चल रही बयानबाजी में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ भी कूद पड़े हैं। ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि नायब सैनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार के सीएम हैं। सुरजेवाला के दिमाग में यह शब्द एक्सीडेंटल पीएम से आया है। जब सोनिया गांधी 2005 में पीएम बनने के लिए राष्ट्रपति भवन गईं और वह पीएम नहीं बन पाई तो मनमोहन सिंह पीएम बन गए और उन्हें एक्सीडेंटल पीएम कहा गया। इस पर एक्सीडेंटल पीएम फिल्म भी बन चुकी है। एक्सीडेंटल शब्द का इस्तेमाल कर सुरजेवाला ने अपनी ही पार्टी पर बैक फायर किया है, क्योंकि उनका जनाधार खत्म हो रहा है। इससे पहले सीएम सैनी ने सुरजेवाला को सरकारी डूम कहा था। सीएम कहा था- एक इनके रणदीप सुरजेवाला साहब। कोई छींक भी मारेगा तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। उसके पास कोई काम नहीं है। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेसी सांसद ने पलटवार किया। रणदीप ने कहा था- ‘एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। उन्हें अपना PA लगाने तक का अधिकार नहीं है। ओम प्रकाश धनखड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 3 अहम बातें… झूठ बोलकर जनादेश चुराती रही कांग्रेस
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर जनादेश चुराती रही है। यहां तक कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी यह बात स्वीकार की है। अब कांग्रेस को कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और सत्ता छोड़कर नए सिरे से चुनाव कराने चाहिए। राजस्थान में कांग्रेस की किसान कर्जमाफी फेल होने पर चार हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। इसी कारण कांग्रेस को राजस्थान में सत्ता से बाहर होना पड़ा। कांग्रेस के घोषणा पत्र सत्ता पाने के लिए होते हैं। प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया
धनखड़ ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार किया, भाजपा और प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार कर अपना नेता चुना है। उनके नेतृत्व में हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। नायब सिंह सैनी की सरकार सभी के कल्याण के लिए अच्छा काम कर रही है। बिना किसी पर्ची और खर्चे के हजारों युवाओं को नौकरी देने का बेहतरीन काम किया है। घोषणा पत्र को पूरा किया जाएगा। नसीहत की भी परवाह नहीं करेंगे
धनखड़ ने कहा कि देश और हरियाणा में कांग्रेस का जनाधार बिखर रहा है और सिकुड़ रहा है। कांग्रेस नेता हताशा में बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं। अब वे कर्नाटक के हालात को लेकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की नसीहत की भी परवाह नहीं करेंगे। नायब सैनी कहा था- सुरजेवाला के पास कोई काम नहीं
गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- कांग्रेस का कमाल देखिए, इसके मुखिया ने कह दिया था कि 2 लाख नौकरी देंगे। इनके उम्मीदवार कह रहे थे कि मेरे हिस्से में इतनी नौकरियां आएंगी। इनके नेता जयराम रमेश तो नौकरियों का रिजल्ट रुकवाने इलेक्शन कमीशन ही पहुंच गए। सैनी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा- एक इनके रणदीप सुरजेवाला साहब। कोई छींक भी मारेगा तो वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। उसके पास कोई काम नहीं है। रणदीप ने कहा था- सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार
मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर कांग्रेसी सांसद ने पलटवार किया। रणदीप ने कहा था कि ‘एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। उन्हें अपना PA लगाने तक का अधिकार नहीं है। अफसर से लेकर मंत्रियों तक की लिस्ट दिल्ली से आती है। सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार होकर गाली गलौज कर रहे हैं। NHM को लेकर लिया फैसला वापस क्यों?
सुरजेवाला ने कहा था कि मैंने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री सैनी से सीधा सवाल पूछा था कि किसान, मंडी मजदूर, राइस मिल मालिक की दुर्गति क्यों हो रही है? NHM को लेकर लिया गया फैसला अगले दिन ही वापस ले लिया गया। वह मुझे डूम कहें या किसी और दलित समाज के नाम से पुकारें लेकिन मैं मेहनतकश समाज से अपना नाम जुड़ने पर फक्र महसूस करता हूं। आपकी गालियां मुझे किसान, मजदूर, आढ़ती, गरीब की आवाज उठाने और सरकार को आइना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी।’