हरियाणा में अनुपस्थित अफसरों पर भड़के मंत्री:वेतन काटने के दिए आदेश; कमल गुप्ता बोले- मंत्री आया है, इससे बड़ा कोई काम नहीं

हरियाणा में अनुपस्थित अफसरों पर भड़के मंत्री:वेतन काटने के दिए आदेश; कमल गुप्ता बोले- मंत्री आया है, इससे बड़ा कोई काम नहीं

हरियाणा के कैथल में शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिकारियों की गैर हाजिर रहने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भड़क गए। उन्होंने डीसी को बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन की सैलरी काटने के आदेश दिए। बैठक में जिला खजाना अधिकारी और हरियाणा एग्रो के डीएम नहीं पहुंचे। मंत्री ने कहा कि सूचना दो कि कैबिनेट मंत्री आए हैं। उनकी बैठक से बड़ा कोई काम है क्या? बैठक में सामने आया कि दोनों अधिकारी डीसी को बिना बताए छुट्टी लेकर चले गए थे। ऐसे में मंत्री ने कार्रवाई करते हुए डीसी को यह कार्रवाई करने के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को कैथल में पहली बार जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। अनुमति के बिना मीटिंग से अनुपस्थित न रहे शिकायतें सुनने आए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि उनकी मीटिंग लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए होती है। ऐसे में क्या उनकी मीटिंग से बड़ा कोई काम है? कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और कोई भी विभागाध्यक्ष डीसी की अनुमति के बिना मीटिंग से अनुपस्थित न रहे। 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 14 मामले रखे गए। इनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। 4 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला कष्ट निवारण समिति के सभी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के फोन नंबर अपने फोन में सेव करके रखें। काम करने में देरी न करें अधिकारी मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि किसी काम के लिए फोन करें तो उनका फोन उठाएं और नियमानुसार जायज काम करने में देरी न करें। सभी अधिकारी आपसी तालमेल व गुणवत्ता के साथ जिले में वर्तमान में चल रहे कामों को पूरा करें। सिंचाई मंत्री ने गैर हाजिर अधिकारी से मांगा जवाब वही झज्जर में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक हुई। संवाद भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राज्य सिंचाई मंत्री डॉ. अभय यादव ने की। बैठक में दो अधिकारी आए ही नहीं। उन्हें मंत्री ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दोनों अधिकारियों ने बैठक में अपनी जगह अन्य कर्मचारियों को भेजा हुआ था। इस पर मंत्री ने नाराजगी दिखाई और पूछा कि क्या दोनों अधिकारियों को बैठक के बारे में जानकारी नहीं थी। मार्केट कमेटी सचिव की तरफ से आए कर्मचारी ने बताया कि मैडम कार्यालय में बैठी हैं जबकि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से आए कर्मचारी ने बताया कि डीएफएससी 12 जुलाई तक छुट्टी पर है। हरियाणा के कैथल में शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिकारियों की गैर हाजिर रहने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भड़क गए। उन्होंने डीसी को बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन की सैलरी काटने के आदेश दिए। बैठक में जिला खजाना अधिकारी और हरियाणा एग्रो के डीएम नहीं पहुंचे। मंत्री ने कहा कि सूचना दो कि कैबिनेट मंत्री आए हैं। उनकी बैठक से बड़ा कोई काम है क्या? बैठक में सामने आया कि दोनों अधिकारी डीसी को बिना बताए छुट्टी लेकर चले गए थे। ऐसे में मंत्री ने कार्रवाई करते हुए डीसी को यह कार्रवाई करने के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को कैथल में पहली बार जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। अनुमति के बिना मीटिंग से अनुपस्थित न रहे शिकायतें सुनने आए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि उनकी मीटिंग लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए होती है। ऐसे में क्या उनकी मीटिंग से बड़ा कोई काम है? कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और कोई भी विभागाध्यक्ष डीसी की अनुमति के बिना मीटिंग से अनुपस्थित न रहे। 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 14 मामले रखे गए। इनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। 4 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला कष्ट निवारण समिति के सभी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के फोन नंबर अपने फोन में सेव करके रखें। काम करने में देरी न करें अधिकारी मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि किसी काम के लिए फोन करें तो उनका फोन उठाएं और नियमानुसार जायज काम करने में देरी न करें। सभी अधिकारी आपसी तालमेल व गुणवत्ता के साथ जिले में वर्तमान में चल रहे कामों को पूरा करें। सिंचाई मंत्री ने गैर हाजिर अधिकारी से मांगा जवाब वही झज्जर में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक हुई। संवाद भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राज्य सिंचाई मंत्री डॉ. अभय यादव ने की। बैठक में दो अधिकारी आए ही नहीं। उन्हें मंत्री ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दोनों अधिकारियों ने बैठक में अपनी जगह अन्य कर्मचारियों को भेजा हुआ था। इस पर मंत्री ने नाराजगी दिखाई और पूछा कि क्या दोनों अधिकारियों को बैठक के बारे में जानकारी नहीं थी। मार्केट कमेटी सचिव की तरफ से आए कर्मचारी ने बताया कि मैडम कार्यालय में बैठी हैं जबकि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से आए कर्मचारी ने बताया कि डीएफएससी 12 जुलाई तक छुट्टी पर है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर