पानीपत में नर्स ने बैग से निकाले 40 हजार:ECG करने आई थी, पर्दा लगाकर की वारदात, मरीज की बेटी को दवा लेने भेजा

पानीपत में नर्स ने बैग से निकाले 40 हजार:ECG करने आई थी, पर्दा लगाकर की वारदात, मरीज की बेटी को दवा लेने भेजा

हरियाणा के पानीपत शहर में टोल प्लाजा के नजदीक एक निजी अस्पताल में नर्स ने मरीज के बैग से कैश चुरा लिया। नर्स ने मरीज की बेटी को दवाई लेने के बहाने बाहर भेज दिया। इसके बाद वह उसकी ECG करने लगी। जिस दौरान उसने पर्दे लगाकर बैग से 40 हजार रुपए कैश निकाल लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कविता ने बताया कि वह गांव मनाना की रहने वाली है। 3 अप्रैल की दोपहर 12 बजे वह अपनी मां को इलाज के लिए टोल प्लाजा के नजदीक आर्टियोज अस्पताल में लेकर आई थी। वह मां के इलाज के लिए 45 हजार रुपए कैश लेकर आई थी। जिनमें से 5 हजार रुपए काउंटर पर जमा करवा दिए थे। बैग चेक किया तो बैग से कैश गायब था बाकी 40 हजार रुपए बैग में वापस रख लिए थे। इसके बाद उसकी मां को इमरजेंसी रुम में ले जाया गया। यहां उसने बैग भी बैड के पास रख दिया था। उसकी मां को ECG के लिए लेटाया गया व उसे दवाई लेने के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद वह दवाई लेकर लौटी। उसने अपना बैग चेक किया तो बैग से कैश गायब था। उसने वहां के सीसीटीवी चेक करवाए तो करीब 1 बजे के करीब एक नर्स जोकि ECG कर रही थी, उसने पर्दे लगा दिए थे। जिसके बाद से ही बैग की पोजिशन अलग हुई है। इससे पता लगता है कि चोरी कोमल नाम की नर्स ने ही की है। हरियाणा के पानीपत शहर में टोल प्लाजा के नजदीक एक निजी अस्पताल में नर्स ने मरीज के बैग से कैश चुरा लिया। नर्स ने मरीज की बेटी को दवाई लेने के बहाने बाहर भेज दिया। इसके बाद वह उसकी ECG करने लगी। जिस दौरान उसने पर्दे लगाकर बैग से 40 हजार रुपए कैश निकाल लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कविता ने बताया कि वह गांव मनाना की रहने वाली है। 3 अप्रैल की दोपहर 12 बजे वह अपनी मां को इलाज के लिए टोल प्लाजा के नजदीक आर्टियोज अस्पताल में लेकर आई थी। वह मां के इलाज के लिए 45 हजार रुपए कैश लेकर आई थी। जिनमें से 5 हजार रुपए काउंटर पर जमा करवा दिए थे। बैग चेक किया तो बैग से कैश गायब था बाकी 40 हजार रुपए बैग में वापस रख लिए थे। इसके बाद उसकी मां को इमरजेंसी रुम में ले जाया गया। यहां उसने बैग भी बैड के पास रख दिया था। उसकी मां को ECG के लिए लेटाया गया व उसे दवाई लेने के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद वह दवाई लेकर लौटी। उसने अपना बैग चेक किया तो बैग से कैश गायब था। उसने वहां के सीसीटीवी चेक करवाए तो करीब 1 बजे के करीब एक नर्स जोकि ECG कर रही थी, उसने पर्दे लगा दिए थे। जिसके बाद से ही बैग की पोजिशन अलग हुई है। इससे पता लगता है कि चोरी कोमल नाम की नर्स ने ही की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर