पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी और बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी। छाजपुर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है। ग्रामीण राजेश,बलकार, नरेश, मोहन, नर सिंह, संदीप, सुनील, मेहरबान, नरेश, महेश, बलवान आदि ने कहा कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही हैं। जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घण्टे ही आ रही है। बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी नहीं मिलने से सूख रही धान किसानों ने कहा कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है। बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है। धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है। जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है। खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है। धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है। मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है। कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी मंहगा पड़ रहा है। अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। शेड्यूल अनुसार दी जा रही बिजली एसडीओ बापौली परमिन्द्र सिंह और छाजपुर एसडीओ यतेन्द्र कटारा से बिजली कटौती को लेकर बता की गई। तो उन्होंने कहा कि पीछे से जितनी बिजली आ रही है। उसे शेड्यूल अनुसार क्षेत्र में बराबर बांट कर दिया जा रहा है। बरसात होते ही बिजली बढ जाएगी। पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी और बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी। छाजपुर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है। ग्रामीण राजेश,बलकार, नरेश, मोहन, नर सिंह, संदीप, सुनील, मेहरबान, नरेश, महेश, बलवान आदि ने कहा कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही हैं। जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घण्टे ही आ रही है। बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी नहीं मिलने से सूख रही धान किसानों ने कहा कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है। बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है। धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है। जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है। खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है। धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है। मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है। कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी मंहगा पड़ रहा है। अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। शेड्यूल अनुसार दी जा रही बिजली एसडीओ बापौली परमिन्द्र सिंह और छाजपुर एसडीओ यतेन्द्र कटारा से बिजली कटौती को लेकर बता की गई। तो उन्होंने कहा कि पीछे से जितनी बिजली आ रही है। उसे शेड्यूल अनुसार क्षेत्र में बराबर बांट कर दिया जा रहा है। बरसात होते ही बिजली बढ जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में वकील और क्लाइंट पर जानलेवा हमला:महिला को नहीं हो रहे थे बच्चे, घर से निकाला, पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
करनाल में वकील और क्लाइंट पर जानलेवा हमला:महिला को नहीं हो रहे थे बच्चे, घर से निकाला, पुलिस ने जुटाए साक्ष्य हरियाणा के करनाल के रतन गढ़ गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला और उसकी वकील पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। मामला तब शुरू हुआ, जब महिला को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, क्योंकि वह संतान को जन्म नहीं दे पा रही थी। महिला के ससुराल वाले बहाने बना रहे थे और उसके चरित्र पर भी सवाल उठा रहे थे। इस पर महिला ने अपनी वकील से मदद मांगी। वकील, जो महिला को रतन गढ़ में छोड़ने के लिए आई थी, पर इसी दौरान हमला कर दिया गया। घायल वकील ने मेडिकल करवाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 10 साल पहले हुई थी शादी समालखा एडवोकेट सुमन छौक्कर ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले समालखा के बिहोली गांव की एक महिला ने घरेलू हिंसा के मामले में उनसे संपर्क किया था। महिला की शादी करनाल के रतन गढ़ निवासी राधेश्याम से लगभग 10 साल पहले हुई थी। लेकिन, पिछले साढ़े पांच सालों से वह अपने मायके में रह रही थी क्योंकि उसका पति उसे वापस ले जाने के लिए तैयार नहीं था। इस दौरान, वकील सुमन छौक्कर ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। हमले की रात 24 अगस्त की शाम को, एडवोकेट सुमन छौक्कर महिला को लेकर रतन गढ़ के उस मकान में पहुंची, जहां महिला का पति राधेश्याम उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने खाना बनाने की तैयारी शुरू कर दी। उसी समय, तीन लड़के घर में झांक कर गए, और थोड़ी ही देर बाद दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया। इस पर वकील ने तुरंत 1091 पर कॉल किया, लेकिन इससे पहले कि कोई मदद पहुंच पाती, करीब सवा आठ बजे सात लोग कमरे में घुस आए और जबरदस्ती करने लगे। इसमें राधेश्याम के बड़े भाई और कुछ अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने वकील सुमन पर गंडासी से हमला किया, जिससे उनके सिर में चोट आई। जब उन्होंने महिला पर हमला किया, तो वकील ने अपना हाथ अड़ाया, जिससे उनका हाथ भी कट गया। पीड़िता की व्यथा महिला प्रवेश ने बताया कि वह अपने घर वापस जाना चाहती थी, लेकिन उसका पति उसे घर नहीं ले जा रहा था क्योंकि वह बांझ थी और उसके चरित्र पर भी शक किया जा रहा था। ससुराल वालों ने गांव में यह प्रचारित कर दिया था कि वह लेने के लिए गए थे, लेकिन वह उनके साथ नहीं आई। इसी वजह से उसकी वकील उसे ससुराल छोड़ने के लिए रतन गढ़ आई थी, लेकिन यहां उनके ऊपर हमला कर दिया गया। पुलिस कार्रवाई मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को हुए इस हमले में वकील और महिला दोनों घायल हुए हैं। महिला और उसके पति के बीच पहले से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीती रात पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रेवाड़ी के गेस्ट हाउस में 2 युवकों की मौत:रात में खाना खाकर कमरे में गए थे, पुलिस बोली- फास्ट फूड खाने से मौत
रेवाड़ी के गेस्ट हाउस में 2 युवकों की मौत:रात में खाना खाकर कमरे में गए थे, पुलिस बोली- फास्ट फूड खाने से मौत रेवाड़ी में एक गेस्ट हाउस के कमरे में किराए रूम लेकर रुक रहे दो युवक मृत हालात में मिले है। पुलिस ने गेस्ट हाउस की खिड़की तोड़कर अंदर घुसी और दरवाजा खोला। धारूहेड़ा थाना सेक्टर 6 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। घटना धारूहेड़ा शहर में स्थित रॉयल गेस्ट हाउस की है। दोनों युवकों की पहचान आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के रहने वाले के रूप में हुई है। दोनों ही युवकों के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले दोनों युवक 22 दिसंबर को हैदराबाद से राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में विजिट पर आए थे। मृतक युवक कदारू किशन 37 वर्षीय और चेन्नी सिंम्हा 47 वर्षीय होटल के एक ही रूम में रह रहे थे। दोनों खाना खाकर देर रात होटल के कमरे पर आराम करने के लिए आए थे। दोनों युवक रोजाना कंपनी में जाते थे और नाइट स्टे करते थे। एक बेड पर तो दूसरा जमीन पर मृत पड़ा था
आज सुबह जब वह रूम से बाहर नहीं आए तो होटल मालिक ने गेट बजाय तो गेट नहीं खोला इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस खिड़की तोड़कर अंदर घुसी तो एक युवक बेड पर तो दूसरा युवक जमीन पर मृत हालत में पड़े थे। पुलिस ने दोनों के शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाने में तैनात जांचकर्ता रविकांत ने बताया है आज सूचना मिली थी की धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में दो युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौके पर पहुंच कर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तो दोनों मेरी मृत हालत में पड़े थे। दोनों के शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों के परिजनों को सूचना भी दे दी है। परिजन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन दोनों युवक के पास किसी भी प्रकार की कोई भी नशीली दवाइयां नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फास्ट फूड खाने से मौत हुई है।
CM सैनी बोले- कांग्रेसियों को जलेबी खिलाएंगे:हरियाणा BJP ने राहुल गांधी को ऑनलाइन भिजवाई, दीपेंद्र ने कहा था-जीतने के बाद मुख्यमंत्री को भिजवाएंगे
CM सैनी बोले- कांग्रेसियों को जलेबी खिलाएंगे:हरियाणा BJP ने राहुल गांधी को ऑनलाइन भिजवाई, दीपेंद्र ने कहा था-जीतने के बाद मुख्यमंत्री को भिजवाएंगे हरियाणा चुनाव के बीच गोहाना की जलेबी पर शुरू हुई सियासत रिजल्ट आने के बाद अब और तेज हो गई है। कांग्रेस ने रिजल्ट आने के बाद नायब सैनी के घर जलेबी भेजने की बात कही थी, लेकिन अब इसके उल्ट हो गया है। रिजल्ट में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद BJP ने साढ़े पांच सौ रुपए की एक किलो जलेबी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर भिजवाई है। इसको लेकर हरियाणा BJP ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट भी डाली है। जलेबी के ऑर्डर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जलेबी पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी को हमारे खान-पान और हरियाणा की संस्कृति का ज्ञान नहीं है।उन्होंने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को कांग्रेस नेताओं को जलेबी भिजवाने के लिए कहा। हरियाणा BJP ने राहुल गांधी के घर जलेबी भेजने को लेकर डाली पोस्ट… अब सिलसिलेवार पढ़िए कैसे जलेबी पर राजनीति शुरू हुई… राहुल गांधी बोले- गोहाना की जलेबी को पूरे भारत में बेचा जाना चाहिए
3 अक्टूबर को हरियाणा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन राहुल सोनीपत के गोहाना पहुंचे। यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए फेमस मातूराम हलवाई की जलेबी की तारीफ की और साथ में भाजपा पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि इस जलेबी को पूरे भारत में बेचा जाना चाहिए और यहां तक कि इसे निर्यात भी किया जा सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि इसे किसी फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर तैयार किया जाए तो इससे रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। इस दौरान रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी ने मातूराम हलवाई की जलेबी भी खिलाई थी। राहुल गांधी के बयान पर नायब सैनी का पलटवार
कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के राज्य में चुनावी सभाएं करने से कोई फर्क नहीं पड़ा। राहुल गांधी को हरियाणा के चुनाव में किसी ने तवज्जो भी नहीं दी। उन्हें किसी ने जलेबियों का एक डिब्बा गाड़ी में पकड़ा दिया तो वह ये देखकर हैरान हो गए कि यहां इतनी बड़ी जलेबी भी बनती है। दीपेंद्र हुड्डा बोले- सैनी को नतीजे के बाद जलेबी का पहला डिब्बा पहुंचाएंगे
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था नायब सैनी ने तो बयान दे दिया और राहुल गांधी के बारे में वे इस तरह की बात कर रहे थे। वरिष्ठ पद पर बैठे हैं तो आपको इस तरह की बातों से बचना चाहिए। जहां तक जलेबी की बात है तो गोहाना की जलेबी को देश-विदेश में कोई भी चखेगा तो उसे खुशी का ऐहसास होगा। हम विश्वास दिलाते हैं कि नायब सिंह सैनी को चुनाव के नतीजे के बाद पहला डिब्बा उनके पास पहुंचाएंगे। हरियाणा BJP ने दीपेंद्र हुड्डा के बयान लिखा- जलेबी का डिब्बा मिला नहीं अब नतीजों के बाद नायब सैनी ने कांग्रेस पर कसा तंज
कार्यवाहक सीएम सैनी दिल्ली में कांग्रेस नेता के पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को जलेबी भेजने के बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि क्यों नहीं भिजवाई, अब उन्हें भिजवानी चाहिए थी। अब हम भिजवा देंगे पवन खेड़ा (कांग्रेसी नेता) के यहां और कांग्रेस दफ्तर में। जलेबियां भिजवाने का काम हमारे अध्यक्ष मोहन बड़ौली करेंगे।