पानीपत में बिजली कटौती से किसान परेशान:समय पर पानी नहीं मिलने से सूख रही धान; 4 घंटे विद्युत का रात भर इंतजार

पानीपत में बिजली कटौती से किसान परेशान:समय पर पानी नहीं मिलने से सूख रही धान; 4 घंटे विद्युत का रात भर इंतजार

पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी और बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी। छाजपुर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है। ग्रामीण राजेश,बलकार, नरेश, मोहन, नर सिंह, संदीप, सुनील, मेहरबान, नरेश, महेश, बलवान आदि ने कहा कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही हैं। जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घण्टे ही आ रही है। बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी नहीं मिलने से सूख रही धान किसानों ने कहा कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है। बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है। धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है। जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है। खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है। धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है। मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है। कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी मंहगा पड़ रहा है। अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। शेड्यूल अनुसार दी जा रही बिजली एसडीओ बापौली परमिन्द्र सिंह और छाजपुर एसडीओ यतेन्द्र कटारा से बिजली कटौती को लेकर बता की गई। तो उन्होंने कहा कि पीछे से जितनी बिजली आ रही है। उसे शेड्यूल अनुसार क्षेत्र में बराबर बांट कर दिया जा रहा है। बरसात होते ही बिजली बढ जाएगी। पानीपत जिले में मौसम की बेरुखी और बिजली की कमी के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी। छाजपुर-बापौली सब डिवीजन बिजली निगम में आने वाले गांव सनौली-बापौली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की कमी से भारी परेशान है। ग्रामीण राजेश,बलकार, नरेश, मोहन, नर सिंह, संदीप, सुनील, मेहरबान, नरेश, महेश, बलवान आदि ने कहा कि इस बार बरसात बहुत कम हो रही हैं। जिसके चलते खेतों में पिछले 15 दिनों से बिजली महज 4-5 घण्टे ही आ रही है। बार-बार कट लगने से फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। पानी नहीं मिलने से सूख रही धान किसानों ने कहा कि एक तो बरसात बहुत कम हो रही है। बिजली की कमी से खेतों में धान की रोपाई भी नहीं हो पा रही है। धान की कुछ फसल की रोपाई की गई है। जो पानी नहीं मिलने से सुख रही है। खेतों में लगाई गई फसलें धान, ज्वार आदि की फसल भी बगैर पानी के सूख रही है। धान की रोपाई करने के लिए पूरी रात खेतों में बिजली का इंतजार करते है। मगर बिजली बहुत ही कम आने से धान की पछेती फसल की रोपाई करना भी मुश्किल हो गया है। कुछ किसान इंजन से पानी देने लगे है, जो काफी पानी मंहगा पड़ रहा है। अब बिजली की कमी के चलते बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। शेड्यूल अनुसार दी जा रही बिजली एसडीओ बापौली परमिन्द्र सिंह और छाजपुर एसडीओ यतेन्द्र कटारा से बिजली कटौती को लेकर बता की गई। तो उन्होंने कहा कि पीछे से जितनी बिजली आ रही है। उसे शेड्यूल अनुसार क्षेत्र में बराबर बांट कर दिया जा रहा है। बरसात होते ही बिजली बढ जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर