पानीपत में युवक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार:10 हजार में खरीदी थी, गली में खड़ा होकर दोस्तों पर रौब झाड़ रहा था

पानीपत में युवक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार:10 हजार में खरीदी थी, गली में खड़ा होकर दोस्तों पर रौब झाड़ रहा था

पानीपत में पुलिस ने विकास नगर से एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मन्नान निवासी तितरवाड़ा शामली यूपी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले यूपी के एक अज्ञात गुड़ विक्रेता से 10 हजार रुपए में खरीदी थी। आरोपी अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए पिस्तौल अपने साथ रखने लगा। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गली में पिस्तौल लिए खड़ा था, पुलिस ने तभी पकड़ा सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान विकास नगर में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गली नंबर 27 के पास एक संदिग्ध किस्म का युवक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा पुलिस टीम तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मन्नान चौधरी निवासी तितरवाडा शामली यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पहनी हुई जींस पेंट की जेब से 315 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। पानीपत में पुलिस ने विकास नगर से एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मन्नान निवासी तितरवाड़ा शामली यूपी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले यूपी के एक अज्ञात गुड़ विक्रेता से 10 हजार रुपए में खरीदी थी। आरोपी अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए पिस्तौल अपने साथ रखने लगा। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गली में पिस्तौल लिए खड़ा था, पुलिस ने तभी पकड़ा सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान विकास नगर में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गली नंबर 27 के पास एक संदिग्ध किस्म का युवक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा पुलिस टीम तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मन्नान चौधरी निवासी तितरवाडा शामली यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पहनी हुई जींस पेंट की जेब से 315 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।   हरियाणा | दैनिक भास्कर