हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना में दहेज में क्रेटा न मिलने पर 2 बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के करीब 1 दर्जन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बीते कल सिरोली गांव की है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक महिला के पिता जुहरू खां ने बताया कि उनकी बेटी बसमीना की शादी करीब 10 वर्ष पहले मुस्तुफा निवासी सिरौली के साथ हुई थी और उसकी लड़की के 2 बच्चे थे और वह गर्भवती भी थी। शादी में क्रेटा गाडी न देने पर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही लड़की पर तरह-तरह की यातनाएं देकर दबाव बनाकर मारपीट कर क्रेटा लाने के लिए बात करते थे। उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले उनके नवासे का छूछक (कुआं पूजन) था, जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा क्रेटा देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जब क्रेटा की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उनकी लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी। बीती रात मिली थी सूचना मृतक लड़की के पिता जुहरू ने बताया कि उन्हें बीती रात सूचना मिली कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद वह सिरोली गांव पहुंचे, तो वहां उनकी लड़की की डेड बॉडी मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोप है कि महिला की हत्या में उसका पति मुस्तफा और उसके परिवार के करीब 12 लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल में रखवाया। इस मामले में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि मृतक लड़की के पिता जुहूरू की शिकायत पर लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। जल्द ही इस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना में दहेज में क्रेटा न मिलने पर 2 बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के करीब 1 दर्जन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बीते कल सिरोली गांव की है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक महिला के पिता जुहरू खां ने बताया कि उनकी बेटी बसमीना की शादी करीब 10 वर्ष पहले मुस्तुफा निवासी सिरौली के साथ हुई थी और उसकी लड़की के 2 बच्चे थे और वह गर्भवती भी थी। शादी में क्रेटा गाडी न देने पर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही लड़की पर तरह-तरह की यातनाएं देकर दबाव बनाकर मारपीट कर क्रेटा लाने के लिए बात करते थे। उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले उनके नवासे का छूछक (कुआं पूजन) था, जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा क्रेटा देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जब क्रेटा की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उनकी लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी। बीती रात मिली थी सूचना मृतक लड़की के पिता जुहरू ने बताया कि उन्हें बीती रात सूचना मिली कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद वह सिरोली गांव पहुंचे, तो वहां उनकी लड़की की डेड बॉडी मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोप है कि महिला की हत्या में उसका पति मुस्तफा और उसके परिवार के करीब 12 लोग शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल में रखवाया। इस मामले में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि मृतक लड़की के पिता जुहूरू की शिकायत पर लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। जल्द ही इस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
