हरियाणा के पानीपत में गांव महराणा के पास हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन, करनाल (HSNCB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने बस में मादक पदार्थ ले जा रहे राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सवारी बनकर एक निजी स्लीपर बस में बैठा था। स्टोरेज स्पेस में उसने दो वजनदार गत्ते की पेटियां रखी थी। जिसमें 33 किलो 490 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में HSNCB यूनिट करनाल के ASI दिनेश कुमार ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ पानीपत गोहाना रोड स्थित महराणा गांव के पास मौजूद थे। वहां उन्होंने एक निजी स्लीपर बस नंबर NL02B3899 को रुकवाया। झुंझनु का रहने वाला बस में चालक कृष्ण कुमार निवासी दरेण कॉलोनी जिला जयपुर, राजस्थान व परिचालक संदीप निवासी गांव भगीणा, जिला झुंझनु मौजूद था। जिनकी मौजूदगी में पूरी बस को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बस के नीचे बाई तरफ पिछले टायर के पास स्टोरेज स्पेस से गत्ते की दो वजनदार पेटियां मिली। बस की सीट नंबर 7 पर बैठा था आरोपी जिसमें मादक पदार्थ होने का शक हुआ। पूछताछ में चालक व परिचालक ने बताया कि यह सामान बस में सीट नंबर 7 पर बैठै व्यक्ति का है। इसके बाद बस में बैठे उक्त व्यक्ति को बस से नीचे उतारा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दुरगेश पुत्र बालु लाल निवासी गांव बोहेड़ा, तहसील बड़ी सादड़ी, चितोढ़गढ राजस्थान के रूप में बताई। इसके बाद उक्त पेटियों को चेक किया, तो उसमें मादक पदार्थ डोडा चुरापोस्त होने का संदेह हुआ। जिसके बाद HSNCB डीएसपी सतीश वत्स को सूचित किया गया। सूचना पर वे भी मौके पर पहुंचे। पेटियों का वजन किया गया। जिसमें एक पेटी में 16 किलो 990 ग्राम और दूसरी पेटी में 16 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। कुल मिलाकर 33 किलो 490 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई है। हरियाणा के पानीपत में गांव महराणा के पास हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन, करनाल (HSNCB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने बस में मादक पदार्थ ले जा रहे राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सवारी बनकर एक निजी स्लीपर बस में बैठा था। स्टोरेज स्पेस में उसने दो वजनदार गत्ते की पेटियां रखी थी। जिसमें 33 किलो 490 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में HSNCB यूनिट करनाल के ASI दिनेश कुमार ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ पानीपत गोहाना रोड स्थित महराणा गांव के पास मौजूद थे। वहां उन्होंने एक निजी स्लीपर बस नंबर NL02B3899 को रुकवाया। झुंझनु का रहने वाला बस में चालक कृष्ण कुमार निवासी दरेण कॉलोनी जिला जयपुर, राजस्थान व परिचालक संदीप निवासी गांव भगीणा, जिला झुंझनु मौजूद था। जिनकी मौजूदगी में पूरी बस को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बस के नीचे बाई तरफ पिछले टायर के पास स्टोरेज स्पेस से गत्ते की दो वजनदार पेटियां मिली। बस की सीट नंबर 7 पर बैठा था आरोपी जिसमें मादक पदार्थ होने का शक हुआ। पूछताछ में चालक व परिचालक ने बताया कि यह सामान बस में सीट नंबर 7 पर बैठै व्यक्ति का है। इसके बाद बस में बैठे उक्त व्यक्ति को बस से नीचे उतारा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दुरगेश पुत्र बालु लाल निवासी गांव बोहेड़ा, तहसील बड़ी सादड़ी, चितोढ़गढ राजस्थान के रूप में बताई। इसके बाद उक्त पेटियों को चेक किया, तो उसमें मादक पदार्थ डोडा चुरापोस्त होने का संदेह हुआ। जिसके बाद HSNCB डीएसपी सतीश वत्स को सूचित किया गया। सूचना पर वे भी मौके पर पहुंचे। पेटियों का वजन किया गया। जिसमें एक पेटी में 16 किलो 990 ग्राम और दूसरी पेटी में 16 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। कुल मिलाकर 33 किलो 490 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमेरिका से करनाल पहुंचा युवक का शव:12 जुलाई को अमेरिका में गोली मारकर की थी हत्या, गांव में हुआ अंतिम संस्कार
अमेरिका से करनाल पहुंचा युवक का शव:12 जुलाई को अमेरिका में गोली मारकर की थी हत्या, गांव में हुआ अंतिम संस्कार हरियाणा में करनाल के युवक मोनू का शव आज अमेरिका से उसके पैतृक गांव में पहुंचा। मोनू की 12 जुलाई की रात को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 26 वर्षीय युवक को करीब ढाई साल पहले परिवार ने 35 लाख रुपए कर्ज लेकर डंकी से अमेरिका भेजा था। वहां वह नौकरी कर रहा था। जब वह काम से लौट रहा था तो उसी दौरान उसको गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घर वालों को पता चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। मोनू का शव भारत लाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। परिवार ने सरकार और अन्य लोगों से भी मदद की गुहार लगाई थी। शव घर पहुंचा तो घर वालों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने अंतिम दर्शन किए और फिर गांव के ही श्मशान में दाह संस्कार किया। 12 जुलाई की रात को मिली हत्या की खबर करनाल जिले में निसिंग के सराफा बाजार निवासी पवन कुमार वर्मा ने बताया कि बेटा मोनू डेल्फिया न्यूयॉर्क में रहता था। यहां वह कूरियर (डोर डेस्क) का काम करता था। हमें 12 जुलाई की रात को करीब 10 बजे पता चला कि मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेटे के पास ही एक लड़का रहता है, उसी ने कॉल करके वारदात के बारे में बताया। लड़के बताया कि फायरिंग में मोनू के अलावा 2 और लड़कों की मौत हुई। घर में सबसे छोटा था मोनू पिता ने बताया कि मेरे पांच बच्चे हैं। तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। मोनू सबसे छोटा लड़का था। मैने बैंक और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर मोनू को अमेरिका भेजा था। उसकी भी भरपाई नहीं हो पाई थी। वह कर्ज भी लौटाना है। बेटा भी नहीं रहा और अब उसकी बॉडी भारत लाने के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही है। भाई सोनू ने बताया कि मेरी शादी के समय मोनू 8 साल का था। मोनू सबसे लाडला भाई था। वह मेरे से 12 साल छोटा है। उन्होंने बताया कि मोनू सबसे पहले पुर्तगाल में गया था। वहां पर पक्का हो गया था, लेकिन वह यहां से घर आ गया। घर आने के बाद उसने अमेरिका जाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि हमने मदद की गुहार लगाई थी। कुछ मदद मिली, जिसके बाद शव यहां पर आ सका। अब उसके बेटे की आत्मा को शांति मिल सकेगी और अपने गांव की मिट्टी नसीब हो सकेगी।
हरियाणा में जिला परिषद चेयरपर्सन के पति को धमकी:कॉल कर कहा-आराम से काम कर ले, वर्ना लालबत्ती चौक पर पूरे परिवार को गोली मारूंगा
हरियाणा में जिला परिषद चेयरपर्सन के पति को धमकी:कॉल कर कहा-आराम से काम कर ले, वर्ना लालबत्ती चौक पर पूरे परिवार को गोली मारूंगा हरियाणा में पानीपत से जिला परिषद की चेयपर्सन काजल देशवाल के पति संदीप देशवाल को वॉट्सऐप कॉल पर जाने से मारने की धमकी दी गई है। बदमाश ने कॉल कर कहा कि मैं तेरे परिवार के एक-एक सदस्य के बारे में अच्छे से जानता हूं। आराम से काम कर लो, नहीं तो पूरे परिवार को लालबत्ती चौक पर खत्म कर देंगे। इसके बाद गालियां देने के बाद बदमाश ने फोन काट दिया। इसके बाद चेयरपर्सन पति ने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी है। साथ ही रविवार को जिला परिषद के कई पार्षदों ने मीटिंग कर DC और SP से मुलाकात की। एसपी ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देते हुए सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है। बोले- मेरी किसी से दुश्मनी नहीं कुराड़ गांव के रहने वाले संदीप ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल (19 अक्टूबर) शाम 4 बजे विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उस समय मैं गाड़ी चला रहा था। इसके बाद हमने दोबारा कॉल की। इसके बाद हमने उसकी बात को रिकॉर्ड कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि कॉल करने वाला व्यक्ति मेरी रेकी कर रहा था। उसे यह पता था कि अब मैं DSP ऑफिस गया हूं। अब मैं इस जगह हूं। उसने मुझे सोचने के लिए मजबूर कर दिया। वह नाम से मेरे परिवार के सदस्यों को जानता था। उसने पत्नी और बच्चों को भी धमकी दी। कैमरे के सामने मैं उसके शब्दों के बारे में नहीं बता सकता। उसे कहा कि बैठकर अपना टाइम काट लो, नहीं तो लालबत्ती पर गोली मार देंगे। हमने उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी है। प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है कि जल्द हम कॉल करने वालों को ट्रेस कर लेंगे। पुलिस की तरफ से उन्हें गनमैन मिल गया है। मुझे किसी पर शक नहीं है। मेरा हमेशा सरल स्वभाव रहा है। मैं शहर में भी मोटरसाइकिल पर घूमता रहता हूं। 14 जून को चेयरपर्सन बनी थी काजल 14 जून को संदीप देशवाल की पत्नी काजल देशवाल जिला परिषद की चेयरपर्सन चुनी गई थीं। 17 पार्षदों में 13 पार्षदों ने उन्हें समर्थन दिया। 6 मार्च को 17 में से 13 पार्षदों ने भाजपा की ज्योति शर्मा को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था। लोकसभा चुनाव के बीच चेयरपर्सन का चुनाव नहीं करवाया गया। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए पार्षदों को हाईकोर्ट भी जाना पड़ा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर 6 मार्च को बैठक बुलाई गई। इसके बाद जब प्रशासन ने चेयरपर्सन चुनाव की तिथि तय नहीं की तो पार्षद एक बार फिर हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने जवाब मांगा तो 7 जून की तिथि तय हुई। 7 जून को चुनाव नहीं हुआ। इसके बाद 14 जून को चुनाव की डेट तय हुई।
हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 9 नाम:देवीलाल को हराने वाले पूर्व BJP मंत्री को टिकट; खड़गे का गठबंधन पर बयान से किनारा
हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 9 नाम:देवीलाल को हराने वाले पूर्व BJP मंत्री को टिकट; खड़गे का गठबंधन पर बयान से किनारा हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भाजपा छोड़कर AAP में आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है।
कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद AAP की यह दूसरी लिस्ट है। कल AAP ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। AAP से गठबंधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बारे में दूसरे नेता बात कर रहे हैं। वही इसके बारे में बताएंगे। वहीं AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। भाजपा समेत दूसरी कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है। AAP की लिस्ट की खास बातें उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल… ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ:सीट शेयरिंग पर सहमति न होने से बातचीत टूटी; AAP ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सोमवार को दोपहर बाद 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की इस लिस्ट से साफ है कि अब वह इस चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। पूरी खबर पढ़ें…