पानीपत में रिफाइनरी कर्मचारी से लूट:सड़क किनारे रुकी गाड़ी में मारी टक्कर; हाल पूछने के बहाने अड़ाई पिस्तौल, कार लेकर फरार

पानीपत में रिफाइनरी कर्मचारी से लूट:सड़क किनारे रुकी गाड़ी में मारी टक्कर; हाल पूछने के बहाने अड़ाई पिस्तौल, कार लेकर फरार

हरियाणा के पानीपत में पेप्सी पुल के पास बीती रात एक लूट की वारदात हो गई। यहां रिफाइनरी कर्मचारी से लूटपाट हुई है। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कर्मचारी की कार लूटी और फरार हो गए। कार में कैश, दस्तावेज और अन्य सामान था।
दरअसल, उसकी गाड़ी में टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हालचाल जानने के बहाने उससे बातचीत शुरू की थी। इसके बाद उसकी कार लूट ली और भाग गए। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। मैसेज पढ़ने के लिए रोकी थी कार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप में रहता है। 5 जून की शाम को वह अपनी कार नंबर HR06AL6276 को लेकर टाउनशिप से शहर की ओर गया था। वापस लौटते वक्त रात करीब 10:15 बजे, उसने फोन पर आए मैसेज को पढ़ने के लिए अपनी कार को पेप्सी पुल के पास प्रिंस ढाबा पर रोकी, तो उसी समय एक बाइक वहां से निकल रही थी। जिसने कार के साइड वाले शीशे को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक रोक कर उससे पूछा कि चोट तो नहीं लगी। जिस पर उसने कहा कि कोई बात नहीं, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 2 बदमाश बाद में आए, पिस्तौल दिखा डराया बाइक सवार दो लड़कों में से एक नीचे उतरा और उतरते ही उसका कॉलर पकड़ा कर कार से नीचे उतार दिया। कार से उतरते वक्त उसने चाबी निकाल ली थी, जोकि एक बदमाश ने उससे छीन ली। इसी दौरान एक और बाइक वहां आई। जिस पर भी दो युवक सवार थे। उन्होंने वहां आते ही उसे पिस्तौल जैसा कोई हथियार दिखाया। उससे गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। इसके बाद वे उसकी कार को लेकर करनाल की ओर भाग गए। कार में उसका पर्स था। जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 1500 रुपए कैश था। इसके अलावा उसकी कंपनी का ID कार्ड व बैग भी था। बैग में बाइक और घर की चाबियां थी। हरियाणा के पानीपत में पेप्सी पुल के पास बीती रात एक लूट की वारदात हो गई। यहां रिफाइनरी कर्मचारी से लूटपाट हुई है। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कर्मचारी की कार लूटी और फरार हो गए। कार में कैश, दस्तावेज और अन्य सामान था।
दरअसल, उसकी गाड़ी में टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हालचाल जानने के बहाने उससे बातचीत शुरू की थी। इसके बाद उसकी कार लूट ली और भाग गए। वारदात की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। मैसेज पढ़ने के लिए रोकी थी कार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप में रहता है। 5 जून की शाम को वह अपनी कार नंबर HR06AL6276 को लेकर टाउनशिप से शहर की ओर गया था। वापस लौटते वक्त रात करीब 10:15 बजे, उसने फोन पर आए मैसेज को पढ़ने के लिए अपनी कार को पेप्सी पुल के पास प्रिंस ढाबा पर रोकी, तो उसी समय एक बाइक वहां से निकल रही थी। जिसने कार के साइड वाले शीशे को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक रोक कर उससे पूछा कि चोट तो नहीं लगी। जिस पर उसने कहा कि कोई बात नहीं, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 2 बदमाश बाद में आए, पिस्तौल दिखा डराया बाइक सवार दो लड़कों में से एक नीचे उतरा और उतरते ही उसका कॉलर पकड़ा कर कार से नीचे उतार दिया। कार से उतरते वक्त उसने चाबी निकाल ली थी, जोकि एक बदमाश ने उससे छीन ली। इसी दौरान एक और बाइक वहां आई। जिस पर भी दो युवक सवार थे। उन्होंने वहां आते ही उसे पिस्तौल जैसा कोई हथियार दिखाया। उससे गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। इसके बाद वे उसकी कार को लेकर करनाल की ओर भाग गए। कार में उसका पर्स था। जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 1500 रुपए कैश था। इसके अलावा उसकी कंपनी का ID कार्ड व बैग भी था। बैग में बाइक और घर की चाबियां थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर