पानीपत में 1 दबाते ही खाते से कटे 99 हजार:बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा था मोबाइल नंबर, ठगों ने कस्टमर केयर बनकर किया कॉल

पानीपत में 1 दबाते ही खाते से कटे 99 हजार:बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा था मोबाइल नंबर, ठगों ने कस्टमर केयर बनकर किया कॉल

पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ित का नंबर बार-बार बंद हो रहा था, इसके लिए उसे ठगों ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर कॉल किया। नंबर चालू करवाने के लिए उसे एक दबाने को कहा। जैसे ही उसने एक दबाया, तो उसका फोन कहीं दूसरी जगह ऑपरेट होने लगा। जिसके बाद उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बार-बार हो रहा था नंबर बंद समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गांव नरायाणा का रहने वाला है। उसका फोन नंबर 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया था। जिसके लिए उसने कस्टमर केयर में फोन कर सुचारू करवाया था। 4 जनवरी को फिर बंद हो गया, जिसे उसने फिर से चालू करवा लिया। इसके बाद उसे एक कॉल आई। 1 दबाते ही खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट कॉल करने वाले ने कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद नहीं होगा। इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर से फोन आएगा और आपको एक दबाना होगा। उक्त कॉल के बाद दूसरी कॉल आई और कंम्प्यूटर की आवाज में उससे से पूछा कि अपनी सिम को चालू करवाने के लिए (1) दबाए और बंद करवाने के लिए (8) दबाए। उसने (1) दबा दिया। जिसके बाद उसका नंबर पता नहीं किस जगह चालू हो गया। इसके बाद वह बैंक गया, जहां उसे पता लगा कि उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए है। पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ित का नंबर बार-बार बंद हो रहा था, इसके लिए उसे ठगों ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर कॉल किया। नंबर चालू करवाने के लिए उसे एक दबाने को कहा। जैसे ही उसने एक दबाया, तो उसका फोन कहीं दूसरी जगह ऑपरेट होने लगा। जिसके बाद उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बार-बार हो रहा था नंबर बंद समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह गांव नरायाणा का रहने वाला है। उसका फोन नंबर 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया था। जिसके लिए उसने कस्टमर केयर में फोन कर सुचारू करवाया था। 4 जनवरी को फिर बंद हो गया, जिसे उसने फिर से चालू करवा लिया। इसके बाद उसे एक कॉल आई। 1 दबाते ही खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट कॉल करने वाले ने कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद नहीं होगा। इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर से फोन आएगा और आपको एक दबाना होगा। उक्त कॉल के बाद दूसरी कॉल आई और कंम्प्यूटर की आवाज में उससे से पूछा कि अपनी सिम को चालू करवाने के लिए (1) दबाए और बंद करवाने के लिए (8) दबाए। उसने (1) दबा दिया। जिसके बाद उसका नंबर पता नहीं किस जगह चालू हो गया। इसके बाद वह बैंक गया, जहां उसे पता लगा कि उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर