रेवाड़ी के अस्पताल में नूंह की महिला की मौत:पथरी का ऑपरेशन कराने गई थी महिला,36 घंटे बाद भी नहीं आया होश,दी शिकायत

रेवाड़ी के अस्पताल में नूंह की महिला की मौत:पथरी का ऑपरेशन कराने गई थी महिला,36 घंटे बाद भी नहीं आया होश,दी शिकायत

हरियाणा के नूंह जिले के गांव बेंसी की रहने वाली एक महिला के इलाज में रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका महिला के परिजनों ने रेवाड़ी के सिविल सर्जन और पुलिस को शिकायत देकर लापरवाह अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में रेवाड़ी सिविल सर्जन में एक जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रेवाड़ी पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। महिला गांव में ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी। पेट में दर्द हुआ तो रेवाड़ी के गया पीड़ित परिवार गांव बेंसी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 22 मार्च वह अपनी पत्नी सीमा(45) को पेट में शिकायत होने पर रेवाड़ी के वेद प्रकाश अस्पताल में लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसके पेट में पथरी बताई। 23 मार्च की रात करीब 1 बजे डाक्टरों ने सीमा के पथरी का ऑपरेशन किया। दर्द ना हो इसके लिए एक इंजेक्शन भी स्टाफ द्वारा लगाया गया था। ऑपरेशन होने के बाद महिला को सुबह तक होश नहीं आया। आरोप है कि वेद प्रकाश अस्पताल के डॉक्टर ने सीमा को दूसरे अस्पताल यदुवंशी में भर्ती करवा दिया। वहां भी डॉक्टर आश्वासन देते रहे लेकिन 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी सीमा को होश नहीं आया। तीसरे अस्पताल में लेकर गया परिवार वहां इलाज के दौरान हुई मौत मुकेश कुमार ने बताया कि जब उनकी पत्नी को होश नहीं आया तो दोनों अस्पतालों में हाथ खड़े कर दिए और गुड़गांव,दिल्ली के बड़े अस्पतालों में मरीज को ले जाने के लिए बोल दिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें आभास हो चुका था कि उनकी पत्नी काफी क्रिटिकल हालत में है जो दिल्ली नहीं पहुंच सकती। जिसके कारण उन्होंने रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में सीमा को भर्ती कर दिया। जहां इलाज के दौरान 26 मार्च की सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों अस्पताल संचालकों की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है। महिला के तीन बच्चे है। जिनमें 2 लड़के 1 लड़की है। अभी किसी की शादी नहीं हुई थी। मृतका सीमा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी,जो गांव में ही कार्यरत थी। पुलिस और सीएमओ कर रहे जांच रेवाड़ी माडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा कि शिकायत मिल गई है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेवाड़ी सीएमओ डाक्टर नरेंद्र दहिया ने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। जैसे ही मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसकी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के नूंह जिले के गांव बेंसी की रहने वाली एक महिला के इलाज में रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका महिला के परिजनों ने रेवाड़ी के सिविल सर्जन और पुलिस को शिकायत देकर लापरवाह अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में रेवाड़ी सिविल सर्जन में एक जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रेवाड़ी पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। महिला गांव में ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी। पेट में दर्द हुआ तो रेवाड़ी के गया पीड़ित परिवार गांव बेंसी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 22 मार्च वह अपनी पत्नी सीमा(45) को पेट में शिकायत होने पर रेवाड़ी के वेद प्रकाश अस्पताल में लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसके पेट में पथरी बताई। 23 मार्च की रात करीब 1 बजे डाक्टरों ने सीमा के पथरी का ऑपरेशन किया। दर्द ना हो इसके लिए एक इंजेक्शन भी स्टाफ द्वारा लगाया गया था। ऑपरेशन होने के बाद महिला को सुबह तक होश नहीं आया। आरोप है कि वेद प्रकाश अस्पताल के डॉक्टर ने सीमा को दूसरे अस्पताल यदुवंशी में भर्ती करवा दिया। वहां भी डॉक्टर आश्वासन देते रहे लेकिन 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी सीमा को होश नहीं आया। तीसरे अस्पताल में लेकर गया परिवार वहां इलाज के दौरान हुई मौत मुकेश कुमार ने बताया कि जब उनकी पत्नी को होश नहीं आया तो दोनों अस्पतालों में हाथ खड़े कर दिए और गुड़गांव,दिल्ली के बड़े अस्पतालों में मरीज को ले जाने के लिए बोल दिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें आभास हो चुका था कि उनकी पत्नी काफी क्रिटिकल हालत में है जो दिल्ली नहीं पहुंच सकती। जिसके कारण उन्होंने रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में सीमा को भर्ती कर दिया। जहां इलाज के दौरान 26 मार्च की सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों अस्पताल संचालकों की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है। महिला के तीन बच्चे है। जिनमें 2 लड़के 1 लड़की है। अभी किसी की शादी नहीं हुई थी। मृतका सीमा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी,जो गांव में ही कार्यरत थी। पुलिस और सीएमओ कर रहे जांच रेवाड़ी माडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा कि शिकायत मिल गई है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेवाड़ी सीएमओ डाक्टर नरेंद्र दहिया ने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। जैसे ही मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसकी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर