पानीपत में 10 लाख के आभूषण चोरी:मां-बेटी जा रही थीं अंसल हाउस, रास्ते में रुककर स्कूटी पर रखा बैग, 2 मिनट बाद गायब

पानीपत में 10 लाख के आभूषण चोरी:मां-बेटी जा रही थीं अंसल हाउस, रास्ते में रुककर स्कूटी पर रखा बैग, 2 मिनट बाद गायब

पानीपत शहर में सेक्टर 13-17 से अंसल हाउस जा रही मां-बेटी का हैंडबैग चोरी हो गया। दोनों स्कूटी पर घर जा रही थीं। रास्ते में वे महज 2 मिनट के लिए रुकीं। इसी बीच मौका मिलते ही चोर बैग चुरा ले गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया गया है कि बैग में करीब 10 लाख की जूलरी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। स्कूटी पर रखा था हैंडबैग सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र गोयल ने बताया कि वह अंसल के रहने वाले हैं। 15 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे उनकी पत्नी रुबिका और बेटी प्रियांशी हैंडबैग लेकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने दो मिनट के लिए स्कूटी रोकी। इस दौरान उनकी स्कूटी पर रखा हैंडबैग चोरी हो गया। बैग में सोने का लॉकेट सेट, 2 बालियां, 2 चूड़ियां, 2 अंगूठियां, बैंक लॉकर की चाबी, घर की चाबी और 300 रुपये नकद थे। उक्त सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। रेकी कर की चोरी रविंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी सेक्टर 13-17 स्थित घर से अंसल स्थित अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान यह चोरी हो गई। आशंका है कि कोई उनका पीछा कर रहा होगा या रेकी कर रहा होगा, जिसके चलते मौका मिलते ही बैग चुराकर फरार हो गया। पानीपत शहर में सेक्टर 13-17 से अंसल हाउस जा रही मां-बेटी का हैंडबैग चोरी हो गया। दोनों स्कूटी पर घर जा रही थीं। रास्ते में वे महज 2 मिनट के लिए रुकीं। इसी बीच मौका मिलते ही चोर बैग चुरा ले गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया गया है कि बैग में करीब 10 लाख की जूलरी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। स्कूटी पर रखा था हैंडबैग सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र गोयल ने बताया कि वह अंसल के रहने वाले हैं। 15 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे उनकी पत्नी रुबिका और बेटी प्रियांशी हैंडबैग लेकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने दो मिनट के लिए स्कूटी रोकी। इस दौरान उनकी स्कूटी पर रखा हैंडबैग चोरी हो गया। बैग में सोने का लॉकेट सेट, 2 बालियां, 2 चूड़ियां, 2 अंगूठियां, बैंक लॉकर की चाबी, घर की चाबी और 300 रुपये नकद थे। उक्त सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। रेकी कर की चोरी रविंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी सेक्टर 13-17 स्थित घर से अंसल स्थित अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान यह चोरी हो गई। आशंका है कि कोई उनका पीछा कर रहा होगा या रेकी कर रहा होगा, जिसके चलते मौका मिलते ही बैग चुराकर फरार हो गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर