पानीपत शहर में गुरुवार की शाम डाहर चौक से बिंझौल चौक तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में दो कार और दो बाइकों को सीधी टक्कर मार दी। इनोवा की टक्कर लगने से दो बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। आई-20 और वैगन-आर कार चालक घायल हो गए। दोनों कारों के टायर फट गए। चालक इनोवा को छोड़कर भाग गया था। अब उक्त मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें इनोवा कार दूसरी कार को टक्कर मार रही है। इसके बाद इनोवा से एक महिला नीचे उतर कर फरार हो गई। इनोवा गाड़ी चालक शहर की पंचरंगा बाजार स्थित हैंडलूम कारोबारी दीपक सिंगला का बेटा तुषार सिंगला है, जिसे मॉडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में इन तीन लोगों की हुई थी मौत इनोवा चालक ने डाहर चौक से पानीपत आते समय गुप्ता फैक्ट्री के नजदीक पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार शाहपुर गांव का साहिल (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे कुछ आगे ब्राह्मणवास गांव के नजदीक बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। चालक ने इसके बाद एक आई-20 और एक वैगन-आर कार को टक्कर मार दी। इसमें दोनों कारों के चालकों चोट लगी और कारों के टायर फट गए। ब्राह्मणवास के पास मोटरसाइकिल सवार पलड़ी गांव का रविंद्र (25) और बांध गांव के सौरभ (25) की भी मौत हो गई थी। पानीपत शहर में गुरुवार की शाम डाहर चौक से बिंझौल चौक तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में दो कार और दो बाइकों को सीधी टक्कर मार दी। इनोवा की टक्कर लगने से दो बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। आई-20 और वैगन-आर कार चालक घायल हो गए। दोनों कारों के टायर फट गए। चालक इनोवा को छोड़कर भाग गया था। अब उक्त मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें इनोवा कार दूसरी कार को टक्कर मार रही है। इसके बाद इनोवा से एक महिला नीचे उतर कर फरार हो गई। इनोवा गाड़ी चालक शहर की पंचरंगा बाजार स्थित हैंडलूम कारोबारी दीपक सिंगला का बेटा तुषार सिंगला है, जिसे मॉडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में इन तीन लोगों की हुई थी मौत इनोवा चालक ने डाहर चौक से पानीपत आते समय गुप्ता फैक्ट्री के नजदीक पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार शाहपुर गांव का साहिल (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे कुछ आगे ब्राह्मणवास गांव के नजदीक बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। चालक ने इसके बाद एक आई-20 और एक वैगन-आर कार को टक्कर मार दी। इसमें दोनों कारों के चालकों चोट लगी और कारों के टायर फट गए। ब्राह्मणवास के पास मोटरसाइकिल सवार पलड़ी गांव का रविंद्र (25) और बांध गांव के सौरभ (25) की भी मौत हो गई थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
