पानीपत रिफाइनरी कर्मचारी का बैग चोरी:मालवा एक्सप्रेस से आ रहा था, दिल्ली के नजदीक हीरे-सोने के आभूषण और कैश गायब

पानीपत रिफाइनरी कर्मचारी का बैग चोरी:मालवा एक्सप्रेस से आ रहा था, दिल्ली के नजदीक हीरे-सोने के आभूषण और कैश गायब

हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी के कर्मचारी की पत्नी का ट्रेन में बैग चोरी हो गया। कर्मचारी भोपाल से पानीपत के लिए मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। दिल्ली के नजदीक बैग चोरी हुआ। जिसकी शिकायत उसने पानीपत जीआरपी को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बैग में हीरे-सोने के आभूषण समेत कैश था। GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में रविकांत मोहवे ने बताया कि वह रिफाइनरी टाउनशिप का रहने वाला है। वह मालवा एक्सप्रेस में भोपाल से पानीपत के लिए सफर कर रहा था। दिल्ली के आस-पास उसकी पत्नी पूजा सतनामी का बैग चोरी हो गया। जब उन्होंने दिल्ली स्टेशन को क्रॉस करने के बाद देखा तो उसे बैग नहीं मिला। बैग में सोने व हीरे का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठी व हीरे की अंगूठी रखी हुई थी। इसके अलावा कुछ कैश भी था। उसके सामान की कीमत की करीब 2 लाख 25 हजार रुपए की है। कुछ देर के लिए ही रखा था बैग सीट के ऊपर कर्मचारी का कहना है कि उसकी पत्नी ने सफर भर बैग को अपने साथ रखा था। लेकिन सफर काफी बड़ा था। जिस कारण कुछ ही देर के लिए बैग को सीट के ऊपर रखा था। दिल्ली के करीब पहुंचने पर बैग देखा था, तब बैग सुरक्षित था। लेकिन जब ट्रेन दिल्ली से निकली, तो बैग गायब हो गया। बैग किस वक्त और कहां चोरी हुआ, इसकी उन्हें भनक भी नहीं लगी। हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी के कर्मचारी की पत्नी का ट्रेन में बैग चोरी हो गया। कर्मचारी भोपाल से पानीपत के लिए मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। दिल्ली के नजदीक बैग चोरी हुआ। जिसकी शिकायत उसने पानीपत जीआरपी को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बैग में हीरे-सोने के आभूषण समेत कैश था। GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में रविकांत मोहवे ने बताया कि वह रिफाइनरी टाउनशिप का रहने वाला है। वह मालवा एक्सप्रेस में भोपाल से पानीपत के लिए सफर कर रहा था। दिल्ली के आस-पास उसकी पत्नी पूजा सतनामी का बैग चोरी हो गया। जब उन्होंने दिल्ली स्टेशन को क्रॉस करने के बाद देखा तो उसे बैग नहीं मिला। बैग में सोने व हीरे का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठी व हीरे की अंगूठी रखी हुई थी। इसके अलावा कुछ कैश भी था। उसके सामान की कीमत की करीब 2 लाख 25 हजार रुपए की है। कुछ देर के लिए ही रखा था बैग सीट के ऊपर कर्मचारी का कहना है कि उसकी पत्नी ने सफर भर बैग को अपने साथ रखा था। लेकिन सफर काफी बड़ा था। जिस कारण कुछ ही देर के लिए बैग को सीट के ऊपर रखा था। दिल्ली के करीब पहुंचने पर बैग देखा था, तब बैग सुरक्षित था। लेकिन जब ट्रेन दिल्ली से निकली, तो बैग गायब हो गया। बैग किस वक्त और कहां चोरी हुआ, इसकी उन्हें भनक भी नहीं लगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर