CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के रीजनल सेंटर में सबसे ज्यादा नोएडा के 81.29%, जबकि सबसे कम प्रयागराज के 79.53% स्टूडेंट ने बाजी मारी। वहीं तीसरे रीजन देहरादून का रिजल्ट सबसे ज्यादा 83.45% के साथ 13वें नंबर पर रहा। मेरठ के करन पिलानिया के 500 में से 499 अंक आए हैं। उनके 99.80 % मार्क्स हैं। स्कूल प्रशासन का दावा है कि करन इंडिया की टॉपर स्टूडेंट की लिस्ट में हो सकते हैं। करन के पिता बबलू सिंह बीएसएफ में हैं। फिलहाल वे जम्मू के राजौरी में बॉर्डर पर तैनात हैं। बेटे ने 12वीं में मोर्चा मारा तो वह बेहद खुश हो गए। यूपी रीजनल सेंटर में प्रयागराज 17वें और नोएडा 16वें नंबर पर रहा। देश के 17 रीजनल सेंटर की बात करें तो 99.60 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 99.32 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा, 97.39 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर रहा। 95.95 प्रतिशत के साथ बेंगलुरू नंबर 4 और 95.37 प्रतिशत के साथ पश्चिमी दिल्ली नंबर 5 पर है। 95.06 प्रतिशत के साथ पूर्वी दिल्ली नंबर 6 पर , 91.61 प्रतिशत के साथ चंडीगढ़ नंबर 7 पर, 91.17 प्रतिशत के साथ पंचकूला नंबर 8 पर है। इसके बाद क्रमशः 9, 10, 11 पर पुणे, अजमेर और भुवनेश्वर है। 83.59 प्रतिशत के साथ गुवाहाटी नंबर 12 और देहरादून नंबर 13 पर है। 14वें नंबर पर 82.86 प्रतिशत के साथ पटना, 15वें नंबर पर भोपाल रहा। CBSE बोर्ड 12th रिजल्ट देखने लिए यहां क्लिक करें… CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के रीजनल सेंटर में सबसे ज्यादा नोएडा के 81.29%, जबकि सबसे कम प्रयागराज के 79.53% स्टूडेंट ने बाजी मारी। वहीं तीसरे रीजन देहरादून का रिजल्ट सबसे ज्यादा 83.45% के साथ 13वें नंबर पर रहा। मेरठ के करन पिलानिया के 500 में से 499 अंक आए हैं। उनके 99.80 % मार्क्स हैं। स्कूल प्रशासन का दावा है कि करन इंडिया की टॉपर स्टूडेंट की लिस्ट में हो सकते हैं। करन के पिता बबलू सिंह बीएसएफ में हैं। फिलहाल वे जम्मू के राजौरी में बॉर्डर पर तैनात हैं। बेटे ने 12वीं में मोर्चा मारा तो वह बेहद खुश हो गए। यूपी रीजनल सेंटर में प्रयागराज 17वें और नोएडा 16वें नंबर पर रहा। देश के 17 रीजनल सेंटर की बात करें तो 99.60 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 99.32 प्रतिशत के साथ विजयवाड़ा, 97.39 प्रतिशत के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर रहा। 95.95 प्रतिशत के साथ बेंगलुरू नंबर 4 और 95.37 प्रतिशत के साथ पश्चिमी दिल्ली नंबर 5 पर है। 95.06 प्रतिशत के साथ पूर्वी दिल्ली नंबर 6 पर , 91.61 प्रतिशत के साथ चंडीगढ़ नंबर 7 पर, 91.17 प्रतिशत के साथ पंचकूला नंबर 8 पर है। इसके बाद क्रमशः 9, 10, 11 पर पुणे, अजमेर और भुवनेश्वर है। 83.59 प्रतिशत के साथ गुवाहाटी नंबर 12 और देहरादून नंबर 13 पर है। 14वें नंबर पर 82.86 प्रतिशत के साथ पटना, 15वें नंबर पर भोपाल रहा। CBSE बोर्ड 12th रिजल्ट देखने लिए यहां क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
पिता बॉर्डर पर, बेटा 500 में 499 नंबर लाया:CBSE 12th रिजल्ट में मेरठ के करन के 99.80 %, यूपी रीजन में देहरादून टॉप
