पिस्तौल रिकवरी के दौरान शूटर- पुलिस में मुठभेड़ जबावी कार्रवाई में आरोपी की टांग पर लगी गोली

पिस्तौल रिकवरी के दौरान शूटर- पुलिस में मुठभेड़ जबावी कार्रवाई में आरोपी की टांग पर लगी गोली

भास्कर न्यूज | अमृतसर/ ब्यास खब्बे राजपूतां गांव के स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई फायरिंग में नाबालिग की मौत के मामले में काबू शूटर को थाना मेहता की पुलिस बाबा बकाला के गांव बुट्टर स्थित नहर के पास पिस्तौल रिकवरी करवाने के लिए गई। जिस दौरान आरोपी ने पुलिस को धक्का मारते हुए पेड़ के पास से पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस दौरान थाना मेहता एसएचओ ने जबावी फायरिंग में आरोपी को जख्मी किया। आरोपी ने पिस्तौल से एक गोली चलाई थी, जिसमें एसएचओ शमशेर बाल-बाल बचे। वह गोली एसएचओ की गाड़ी पर लगी। पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर आरोपी को बाबा बकाला के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया है। यह घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। सूचना मिलने के बाद जंडियाला गुरु डीएसपी रविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 8 मार्च की रात कस्बा महिता चौक के पास खब्बे राजपूतां गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बाइक सवार 2 आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें नंगली कलां के रहने वाले 14 साल के नाबालिग गुरसेवक सिंह की मौत हो गई थी। हालांकि शूटर फौजी गुरप्रीत सिंह को मारने के लिए आए थे, इस गोलीबारी में गुरप्रीत भी जख्मी हुआ था। बच्चे का कोई कसूर नहीं था लेकिन गोली लगने से उसकी मौत हो गई। गुरसेवक के पिता दलबीर सिंह का बयान दर्ज कर केस दर्ज किया गया। जिसमें अब तक महिला सहित 7 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। इसके अलावा शूटरों में बाइक चला रहे भोमा के रहने वाले कुलबीर सिंह को काबू किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर पिस्तौल रिकवरी करवाने के लिए आई थी। जो उसने पिस्तौल से पुलिस पर हमला कर दिया था। मेन गोली चलाने वाला आरोपी अभी फरार चल रहा है। इस मामले में जांच करने पर पता चला कि फौजी गुरप्रीत सिंह का पांच साल पहले ग्राउंड में खेलते समय अमन के साथ झगड़ा हुआ था। अमन अभी विदेश में रह रहा है। उसी झगड़े की रंजिश में उसने अपनी मां के साथ मिलकर प्लान बनाते हुए गुरप्रीत सिंह की हत्या करवाने के लिए शूटरों को भेजा था। काबू शूटर पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह पैसे लेकर हत्याओंे की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मेन मास्टरमाइंड अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जख्मी शूटर कुलबीर के ठीके होने के बाद रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी। जानकारी देते डीएसपी रविंदर सिंह। भास्कर न्यूज | अमृतसर/ ब्यास खब्बे राजपूतां गांव के स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई फायरिंग में नाबालिग की मौत के मामले में काबू शूटर को थाना मेहता की पुलिस बाबा बकाला के गांव बुट्टर स्थित नहर के पास पिस्तौल रिकवरी करवाने के लिए गई। जिस दौरान आरोपी ने पुलिस को धक्का मारते हुए पेड़ के पास से पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस दौरान थाना मेहता एसएचओ ने जबावी फायरिंग में आरोपी को जख्मी किया। आरोपी ने पिस्तौल से एक गोली चलाई थी, जिसमें एसएचओ शमशेर बाल-बाल बचे। वह गोली एसएचओ की गाड़ी पर लगी। पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर आरोपी को बाबा बकाला के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया है। यह घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। सूचना मिलने के बाद जंडियाला गुरु डीएसपी रविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 8 मार्च की रात कस्बा महिता चौक के पास खब्बे राजपूतां गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान बाइक सवार 2 आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें नंगली कलां के रहने वाले 14 साल के नाबालिग गुरसेवक सिंह की मौत हो गई थी। हालांकि शूटर फौजी गुरप्रीत सिंह को मारने के लिए आए थे, इस गोलीबारी में गुरप्रीत भी जख्मी हुआ था। बच्चे का कोई कसूर नहीं था लेकिन गोली लगने से उसकी मौत हो गई। गुरसेवक के पिता दलबीर सिंह का बयान दर्ज कर केस दर्ज किया गया। जिसमें अब तक महिला सहित 7 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। इसके अलावा शूटरों में बाइक चला रहे भोमा के रहने वाले कुलबीर सिंह को काबू किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर पिस्तौल रिकवरी करवाने के लिए आई थी। जो उसने पिस्तौल से पुलिस पर हमला कर दिया था। मेन गोली चलाने वाला आरोपी अभी फरार चल रहा है। इस मामले में जांच करने पर पता चला कि फौजी गुरप्रीत सिंह का पांच साल पहले ग्राउंड में खेलते समय अमन के साथ झगड़ा हुआ था। अमन अभी विदेश में रह रहा है। उसी झगड़े की रंजिश में उसने अपनी मां के साथ मिलकर प्लान बनाते हुए गुरप्रीत सिंह की हत्या करवाने के लिए शूटरों को भेजा था। काबू शूटर पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह पैसे लेकर हत्याओंे की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मेन मास्टरमाइंड अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जख्मी शूटर कुलबीर के ठीके होने के बाद रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी। जानकारी देते डीएसपी रविंदर सिंह।   पंजाब | दैनिक भास्कर