भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पीएमआईडीसी की सीईओ दिप्ती उप्पल ने समूह निगम कमिश्नरों को लैटर जारी किया है कि बीते 7 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी गई थी कि पैसको कंपनी की तरफ से 131 सुपरवाइजर (मॉनिटरिंग) अर्बन लोकल बाडी (यूएलबी) में तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि इनमें अमृतसर निगम को 3 तो जंडियाला गुरू को 1 जबकि नगर पंचायत अजनाला-रइया-मजीठा में 1-1 और राजासांसी, रमदास, बाबा बकाला में भी 1-1 मुलाजिम लगाए जाएंगे। लैटर में लिखा है कि इनकी तरफ से किए जाने वाले कामकाज बारे डिटेल भेजी गई है। जिनको मुख्य दफ्तर में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। 9 मई को नगर निगम कमिश्नरों के साथ नगर कौंसिल, नगर पंचायत व कार्य साधक अफसरों को अपना ज्वाइनिंग रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इनको पूरा सहयोग देते हुए शहरों में वार्डवाइज नक्शे और वेस्ट प्रोसेसिंग फैसिलिटी, एमआरएफ, जीवीपी, सीसीपीटी और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित प्वाइंट मार्क किए गए हों और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित अफसरों के नाम, कांटेक्ट नंबर व उनके अधीन आते वार्ड आदि की डिटेल उपलब्ध कराएं। इन कामों का निपटारा सुपरवाइजरों को इतनी देर में कराना होगा: कॉमर्शियल एरिया पब्लिक स्पेस अन्य- 8 घंटे में, सोर्स सिगरेशन ऑफ वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे में , डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन स्टेटस – 24 घंटे, ह्वीकल कलेक्टिंग वेस्ट सिगरेटेड मैनर स्टेटस – 24 घंटे, क्लीयरिंग ऑफ गारबेज वर्नेबल प्वाइंट – 8 घंटे, क्लीनिंग पब्लिक डस्टबिन स्टेटस – 24 घंटे क्लीनलाइन्स कंस्ट्रक्शन एंड डिमॉलिशन वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे, वर्किंग ऑफ एसडब्ल्यूएम मशीनरीज स्टेटस – 72 घंटे में करना होगा। भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पीएमआईडीसी की सीईओ दिप्ती उप्पल ने समूह निगम कमिश्नरों को लैटर जारी किया है कि बीते 7 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी गई थी कि पैसको कंपनी की तरफ से 131 सुपरवाइजर (मॉनिटरिंग) अर्बन लोकल बाडी (यूएलबी) में तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि इनमें अमृतसर निगम को 3 तो जंडियाला गुरू को 1 जबकि नगर पंचायत अजनाला-रइया-मजीठा में 1-1 और राजासांसी, रमदास, बाबा बकाला में भी 1-1 मुलाजिम लगाए जाएंगे। लैटर में लिखा है कि इनकी तरफ से किए जाने वाले कामकाज बारे डिटेल भेजी गई है। जिनको मुख्य दफ्तर में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। 9 मई को नगर निगम कमिश्नरों के साथ नगर कौंसिल, नगर पंचायत व कार्य साधक अफसरों को अपना ज्वाइनिंग रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इनको पूरा सहयोग देते हुए शहरों में वार्डवाइज नक्शे और वेस्ट प्रोसेसिंग फैसिलिटी, एमआरएफ, जीवीपी, सीसीपीटी और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित प्वाइंट मार्क किए गए हों और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित अफसरों के नाम, कांटेक्ट नंबर व उनके अधीन आते वार्ड आदि की डिटेल उपलब्ध कराएं। इन कामों का निपटारा सुपरवाइजरों को इतनी देर में कराना होगा: कॉमर्शियल एरिया पब्लिक स्पेस अन्य- 8 घंटे में, सोर्स सिगरेशन ऑफ वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे में , डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन स्टेटस – 24 घंटे, ह्वीकल कलेक्टिंग वेस्ट सिगरेटेड मैनर स्टेटस – 24 घंटे, क्लीयरिंग ऑफ गारबेज वर्नेबल प्वाइंट – 8 घंटे, क्लीनिंग पब्लिक डस्टबिन स्टेटस – 24 घंटे क्लीनलाइन्स कंस्ट्रक्शन एंड डिमॉलिशन वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे, वर्किंग ऑफ एसडब्ल्यूएम मशीनरीज स्टेटस – 72 घंटे में करना होगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
रात को 11 से सुबह 5 बजे तक लूट की वारदातों से परेशान हो चुके हैं रेलकर्मी
रात को 11 से सुबह 5 बजे तक लूट की वारदातों से परेशान हो चुके हैं रेलकर्मी भास्कर न्यूज | लुधियाना रात के समय रेल कॉलोनियों से स्टेशन पर ड्यूटी आने वाले रेल कर्मचारियों से आए दिन लूट की वारदात हो रही है। इन लूट की वारदातों से रेल कर्मचारी परेशान हो चुके हैं। आलम यह हो चुका है कि रात के समय ड्यूटी पर आना रेल कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल लगने लगी है, लेकिन रेलवे पुलिस को इसका कोई भी फर्क नहीं। रेलवे पुलिस न ही कोई पुख्ता खत्म उठा रही है और ना ही ऐसी वारदातों का शिकार होने वाले रेल कर्मचारी के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है। आलम यह है कि रात के समय जो भी रेल कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचते हैं उनमें दहशत का माहौल ही रहता है। आए दिन रेल के लोको पायलट, गार्ड या फिर अन्य स्टाफ के लोगों से मोबाइल फोन और नगदी की लूट की वारदातें हो रही है। कुछ मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें रेल कर्मचारी पर हमला भी किया गया हो, लेकिन रेलवे पुलिस बेफिक्री है। उनके मुताबिक सब कुछ ठीक-ठाक है और कोई लूट की वारदात नहीं हो रही। ऐसे मामलों को रोकने के लिए रेलवे पुलिस द्वारा गश्त भी नहीं बढ़ाई जा रही और इस को हल्के में ही लिया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर रेल कर्मचारियों ने बताया कि रात के 11 से सुबह के 5 बजे तक रेलवे ट्रैक के आसपास लूट की वारदातें होती हैं। लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लोग सुनसान और अंधेरे वाली जगह पर घात लगाए बैठे रहते हैं। ड्यूटी पर जा रहे या फिर वापस आ रहे रेल कर्मचारियों को अकेले देखते लुटेरे उस को घेर लेते हैं और उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि रेल कर्मचारियों के पास से कुछ न मिलने यां विरोध करने पर बदमाशों द्वारा उन पर हमला भी किया गया। रेलवे लाइनों के किनारे और रेलवे पुलिस की हदबंदी के अंदर कई ब्लैक स्पॉट हैं। उदाहरण के तौर पर जगराओं पुल के नीचे का एरिया काफी खतरनाक ब्लैक स्पॉट है जहां पर दर्जनों नहीं सैकड़ों वारदातें हो चुकी हैं। इसके अलावा पुरानी लोको लॉबी के बाहर का इलाका, डीजल शेड के आसपास, कॉलोनी नंबर 8 के रास्ते, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के पास रेलवे ट्रैक तो पुराना लक्कड़ पुल के आसपास का इलाका और रेलवे ट्रैक पर कॉलोनी नंबर 10 का रास्ता काफी खतरनाक है।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुरप्रीत प्रथम स्थान पर
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुरप्रीत प्रथम स्थान पर भास्कर न्यूज | जालंधर सेंट सोल्जर कॉलेज (कोएड) की ओर से मेरा वोट, मेरा अधिकार थीम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से प्रयोग करने का संदेश दिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुरप्रीत पहले, आंचल रतू दूसरे और शाहिद गिल तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह निबंध लेखन प्रतियोगिता में हेतन शर्मा ने पहला, मनप्रीत कौर और मुस्कान ने संयुक्त रूप से दूसरा जागरूकता रैली में हिस्सा लेते विद्यार्थी व सदस्य। स्थान हासिल किया। रूपा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मतदाता दिवस पर एनएसएस विभाग द्वारा लिद्दड़ा गांव में रैली निकाली गई। कॉलेज निदेशक डॉ. वीना दादा, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मनजीत कौर, कैंपस निदेशक मनहर अरोड़ा और पुलिस अधिकारियों ने जागरूक किया।

जालंधर के बुलंदपुर श्मशान घाट में हंगामा:देर रात युवती का अंतिम संस्कार करने पहुंचा था परिवार, पुलिस ने रुकवाया; शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जालंधर के बुलंदपुर श्मशान घाट में हंगामा:देर रात युवती का अंतिम संस्कार करने पहुंचा था परिवार, पुलिस ने रुकवाया; शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालंधर में बुलंदपुर के पास श्मशान घाट में देर रात एक मृत युवती का दाह संस्कार करने आए लोगों को पुलिस ने रोक दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को मोहल्लावासियों द्वारा दी गई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में अगली कार्रवाई करेगी। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मामले में जांच कर रही है। एक्टिवा पर शव रखकर श्मशान घाट लाया गया था बचिंत नगर के रहने वाले जोगिंदर कुमार ने बताया कि भगवान श्री परशुराम नगर, गली नंबर-3 में एक लड़की की मौत हुई है। जिसे परिवार द्वारा एक्टिवा पर लाद कर बुलंदपुर श्मशान घाट ले जाया गया और वहां पर उसका संस्कार किया जा रहा है। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जोगिंदर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उक्त महिला की लाश चिता पर पड़ी हुई थी और संस्कार करने की तैयारियां की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस बुलाई का शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन की देखरेख में महिला का संस्कार करवाया जाएगा। एसएचओ बोले- पोस्टमार्टम के बाद होगी अगली कार्रवाई थाना डिवीजन नंबर-8 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि देर रात भगवान श्री परशुराम नगर से प्रधान का फोन आया था कि उक्त जगह पर देर रात किसी युवती का संस्कार किया जा रहा है। जिसके बाद जांच के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई थी। संस्कार परिवार द्वारा ही किया जा रहा है। युवती की मौत कैसे हुई, इस पर पोस्टरमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।