पीएमआईडीसी ने यूएलबी को दिए 131 नए सुपरवाइजर, 9 को करेंगे ज्वाइन

भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पीएमआईडीसी की सीईओ दिप्ती उप्पल ने समूह निगम कमिश्नरों को लैटर जारी किया है कि बीते 7 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी गई थी कि पैसको कंपनी की तरफ से 131 सुपरवाइजर (मॉनिटरिंग) अर्बन लोकल बाडी (यूएलबी) में तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि इनमें अमृतसर निगम को 3 तो जंडियाला गुरू को 1 जबकि नगर पंचायत अजनाला-रइया-मजीठा में 1-1 और राजासांसी, रमदास, बाबा बकाला में भी 1-1 मुलाजिम लगाए जाएंगे। लैटर में लिखा है कि इनकी तरफ से किए जाने वाले कामकाज बारे डिटेल भेजी गई है। जिनको मुख्य दफ्तर में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। 9 मई को नगर निगम कमिश्नरों के साथ नगर कौंसिल, नगर पंचायत व कार्य साधक अफसरों को अपना ज्वाइनिंग रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इनको पूरा सहयोग देते हुए शहरों में वार्डवाइज नक्शे और वेस्ट प्रोसेसिंग फैसिलिटी, एमआरएफ, जीवीपी, सीसीपीटी और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित प्वाइंट मार्क किए गए हों और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित अफसरों के नाम, कांटेक्ट नंबर व उनके अधीन आते वार्ड आदि की डिटेल उपलब्ध कराएं। इन कामों का निपटारा सुपरवाइजरों को इतनी देर में कराना होगा: कॉमर्शियल एरिया पब्लिक स्पेस अन्य- 8 घंटे में, सोर्स सिगरेशन ऑफ वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे में , डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन स्टेटस – 24 घंटे, ह्वीकल कलेक्टिंग वेस्ट सिगरेटेड मैनर स्टेटस – 24 घंटे, क्लीयरिंग ऑफ गारबेज वर्नेबल प्वाइंट – 8 घंटे, क्लीनिंग पब्लिक डस्टबिन स्टेटस – 24 घंटे क्लीनलाइन्स कंस्ट्रक्शन एंड डिमॉलिशन वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे, वर्किंग ऑफ एसडब्ल्यूएम मशीनरीज स्टेटस – 72 घंटे में करना होगा। भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट पीएमआईडीसी की सीईओ दिप्ती उप्पल ने समूह निगम कमिश्नरों को लैटर जारी किया है कि बीते 7 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी गई थी कि पैसको कंपनी की तरफ से 131 सुपरवाइजर (मॉनिटरिंग) अर्बन लोकल बाडी (यूएलबी) में तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि इनमें अमृतसर निगम को 3 तो जंडियाला गुरू को 1 जबकि नगर पंचायत अजनाला-रइया-मजीठा में 1-1 और राजासांसी, रमदास, बाबा बकाला में भी 1-1 मुलाजिम लगाए जाएंगे। लैटर में लिखा है कि इनकी तरफ से किए जाने वाले कामकाज बारे डिटेल भेजी गई है। जिनको मुख्य दफ्तर में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। 9 मई को नगर निगम कमिश्नरों के साथ नगर कौंसिल, नगर पंचायत व कार्य साधक अफसरों को अपना ज्वाइनिंग रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इनको पूरा सहयोग देते हुए शहरों में वार्डवाइज नक्शे और वेस्ट प्रोसेसिंग फैसिलिटी, एमआरएफ, जीवीपी, सीसीपीटी और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित प्वाइंट मार्क किए गए हों और एमडब्ल्यूएम के साथ संबंधित अफसरों के नाम, कांटेक्ट नंबर व उनके अधीन आते वार्ड आदि की डिटेल उपलब्ध कराएं। इन कामों का निपटारा सुपरवाइजरों को इतनी देर में कराना होगा: कॉमर्शियल एरिया पब्लिक स्पेस अन्य- 8 घंटे में, सोर्स सिगरेशन ऑफ वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे में , डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन स्टेटस – 24 घंटे, ह्वीकल कलेक्टिंग वेस्ट सिगरेटेड मैनर स्टेटस – 24 घंटे, क्लीयरिंग ऑफ गारबेज वर्नेबल प्वाइंट – 8 घंटे, क्लीनिंग पब्लिक डस्टबिन स्टेटस – 24 घंटे क्लीनलाइन्स कंस्ट्रक्शन एंड डिमॉलिशन वेस्ट स्टेटस – 24 घंटे, वर्किंग ऑफ एसडब्ल्यूएम मशीनरीज स्टेटस – 72 घंटे में करना होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर